टाइटल देखकर आप समझ ही गए होंगे, की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं- यूट्यूब की | देखिये ये बात तो हम सभी जानते हैं, की आज के टाइम में जॉब मिलना कितना ज्यादा मुश्किल हो गया है और ऐसे टाइम में यदि कोई ऑनलाइन काम करता है, तो उससे अच्छा ऑप्शन(Option) कुछ भी नहीं है | और बात यदि ऑनलाइन काम की हो, तो आजकल सबसे अच्छा प्लेटफार्म है- यूट्यूब | लेकिन हम ये बात भी नहीं भूल सकते हैं, कि यूट्यूब पर सक्सेस मिलना बहुत ज्यादा टफ होता है क्यूंकि, आज यूट्यूब पर बहुत ही ज्यादा लोग काम कर रहे हैं | ऐसे में यदि आप अपना अलग नाम बनाना चाहते हैं, तो आपको बिलकुल अलग और बेहतरीन काम करना होगा, जिससे की आप दुसरे सभी क्रिएटर्स(Creators) से अलग दिखें | तो आपको ऐसे कौनसे काम करने हैं, जिससे आप यूट्यूब की दुनिया में छा जाओ ? तो इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे ही पॉइंट या टिप्स बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप बहुत ही कम समय में यूट्यूब पर फेमस(Famous) हो सकते हैं |
एक अच्छा सेटअप(Setup)
अब देखिये सबसे पहले टिप को अच्छे से पढ़ें | हम यहाँ पर बात एक अच्छे सेटअप की कर रहे हैं, न कि एक महंगे सेटअप की, क्यूंकि बहुत से लोग या नए यूटूबेर(Youtuber) ये सोचते हैं- की यदि हम एक अच्छा सेटअप बनाते हैं, तो उसमें बहुत पैसे खर्च होंगे | तो ऐसी बात बिलकुल भी नहीं है | आप बहुत ही कम पैसों में एक अच्छा यूट्यूब सेटअप बना सकते हैं | अब बात करते हैं, कि आखिर एक अच्छे यूट्यूब सेटअप में क्या-क्या होता है | सबसे पहले आपके पास एक अच्छा सा कैमरा होना चाहिए, लेकिन यदि आपका बजट ज्यादा नहीं है, तो आप किसी भी स्मार्टफोन से भी काम कर सकते हैं, पर हाँ, फ़ोन का कैमरा ठीक होना चाहिए | आप जहाँ भी वीडियो शूट करें, वहां पर अच्छी लाइटिंग होनी चाहिये, यानि की लाइट कहीं भी कम या ज्यादा नहीं होनी चाहिए | और आखिर में बात करते हैं- बैकग्राउंड की | तो आपका बैकग्राउंड भी अच्छा होना चाहिए, यदि आप अच्छा बैकग्राउंड अफ़्फोर्ड(Afford) नहीं कर सकते हैं, तो आप अपनी वीडियोस को ग्रीन परदे पर भी शूट कर सकते हैं, जिससे की आप बाद में बैकग्राउंड को एडिट(Edit) कर सकें |
ट्रेंडिंग(Trending) टॉपिक्स पर वीडियोस
अब देखिये आज कल के जो नए यूटूबेर होते हैं, वो इस बात को नहीं समझ पाते हैं, की आपको यूट्यूब पर काम अपने हिसाब से नहीं, बल्कि ऑडियंस(Audience) के हिसाब से करना है | यानि कि आपको अपने चैनल पर उन टॉपिक्स पर वीडियोस नहीं बनाने हैं- जो आपको पसंद हैं, बल्कि उन टॉपिक्स पर वीडियोस बनानी हैं- जो की आज कल के लोगों को पसंद हैं | क्यूंकि आपकी वीडियोस आपको नहीं देखनी हैं, बल्कि दुसरे लोगों को देखनी हैं | इसीलिए आपको अपनी वीडियो हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही बनानी है | अगर बात करें ट्रेंडिंग टॉपिक की, तो कॉमेडी(Comedy) हमेशा टॉप पर ही रहती है, यानी कि यदि आप कॉमेडी वीडियोस बनाते हैं, तो बहुत ज्यादा चांस हैं, की आप सफल हो जाओ |
कॉन्टिनुइटी(Continuity) है जरूरी
यदि आप एक नए यूटूबेर हो, यानी कि आपने अभी-अभी यूट्यूब पर काम करना शुरू किया है, तो ये टिप आपके लिए बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट(Important) है | देखिये बहुत से लोग यूट्यूब चैनल तो स्टार्ट कर लेते हैं, पर उसपे एक्टिव नहीं रहते हैं | जो की एक बहुत बड़ी गलती है | आपको अपने चैनल पर एक्टिव रहना है, अब इसके लिए आपको डेली वीडियोस पब्लिश करनी होंगी | क्यूंकि जब नए यूटूबेर कॉन्टिनुइटी नहीं बनाते हैं, तो वो पॉपुलर भी नहीं हो पाते हैं, इसीलिए कभी भी बीच में दिन न छोड़ें, डेली चैनल पे काम करें | हाँ, लेकिन जब आप एक बार सेटल(Settle) हो जाएँ, तो आप कितने भी टाइम बाद वीडियोस पब्लिश(Publish) कर सकते हैं कोई भी दिक्कत आपको नहीं होगी, लेकिन जब तक आप सेट न हो जाएँ, आपको डेली वीडियोस पब्लिश करनी होंगी |
याद रखिये यदि आप बहुत ही कम टाइम में अपने यूट्यूब चैनल को आसमान की उंचाईओं में ले जाना चाहते हैं, तो आपको ये सभी बातें याद रखनी हैं | अगर आप इन पॉइंट्स को इग्नोर(Ignore) करते हैं, तो आप कभी भी यूट्यूब की दुनिया में सफल नहीं हो पाएंगे |
बहुत सुंदर ब्लॉग अच्छा जानकारी मिला है।
Nice Information Sir
Bahut hi acchi jankari aapne di hai Prashant ji dhanyawad 🙏🙏🙏👍
Very good information about UTUBE online work, THANKS ji
Very nice sir
Very nice blog post prashant ji thanks
Nice
Blog good
Blog
nice
Naye utubers ke liye bahut achhi jankari hai