देखिए आज कल ऑनलाइन काम करने का एक ट्रेंड(Trend) सा ही चल गया है, आज हर इंसान घर बैठके ऑनलाइन काम करके पैसा कमाना चाहता है | और ये हो भी क्यों न, आज लोग ऑनलाइन काम करके लाखों रूपए महीना भी कमा रहे हैं | अब देखिये जब भी हम ऑनलाइन काम करने की बात करते हैं, तो हम सबके दिमाग में सबसे पहले यूट्यूब(Youtube) का नाम आता है | क्यूंकि इससे अच्छा प्लेटफार्म शायद ही आपको कहीं और मिले ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए | अब देखिये यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए अपना चैनल तो हर कोई बना लेता है, लेकिन असली मेहनत तो उस चैनल को फेमस करने में लगती है | और यूट्यूब चैनल तब फेमस होता है जब उसपे ज्यादा व्यूज(Views) आते हैं, जो की इतना आसान नहीं होता है कि हर कोई ये काम कर सके | लेकिन आज इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे टिप्स बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने यूट्यूब चैनल पे ज्यादा से ज्यादा व्यूज ला सकते हैं |
डेली वीडियो अपलोड करें
देखिये यदि आपने अभी नया-नया अपना यूट्यूब चैनल बनाया है, तो ये टिप आपके लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है | बहुत से लोग क्या करते हैं, वो अपना चैनल तो बना लेते हैं पर उसपे वीडियोस बहुत ही कम या बहुत टाइम बाद अपलोड करते हैं, जो की एक नए बन्दे के लिए बहुत बड़ी गलती होती है | नए चैनल को फेमस कराने के लिए हमें डेली वीडियोस अपलोड करने होते हैं, वरना आपके चैनल पे कभी भी अच्छे व्यूज नहीं आ सकते हैं और न ही आपका चैनल कभी ग्रोथ कर सकता है | एक बार जब आपके चैनल पे अच्छे व्यूज आने लगते हैं, या आपका चैनल फेमस हो जाता है, तो आप फिर कितने टाइम बाद भी वीडियोस अपलोड कर सकते हैं आपके व्यूज पर बिलकुल भी फर्क नहीं पड़ेगा | लेकिन जब तक आपका चैनल फेमस नहीं हो जाता है, आपको डेली वीडियोस अपलोड करने ही पड़ेंगे |
अच्छी एडिटिंग(Editing) भी है जरूरी
देखिये आज यूट्यूब पे लाखों चैनल हैं, जिनमें से कुछ हज़ार ही फेमस हैं और बाकी सब बस अपना टाइम पास ही कर रहे हैं | अब ऐसा क्यों है ? असल में जो यूट्यूब चैनल फेमस हैं उनमें कुछ खास बातें होती हैं, जो की उन्हें बाकियों से अलग करती हैं, उनका कंटेंट नया और अच्छा होता है, उसी के साथ उनको अच्छी एडिटिंग का ज्ञान होता है | अच्छी एडिटिंग भी एक बहुत बड़ा राज होता है- ज्यादा व्यूज का | इसीलिए यदि आप अपने चैनल पे ज्यादा व्यूज लाना चाहते हैं, तो अपनी एडिटिंग स्किल्स(Skills) पे जरूर ध्यान दें | अब यदि आपको एडिटिंग आती ही नहीं है, तो आप एडिटिंग सीख भी सकते हैं, ऐसा करने से आपके यूट्यूब चैनल को ग्रोथ करने में हेल्प मिलेगी |
अच्छा कैमरा(Camera) भी है जरूरी
अब मेरी बात को ध्यान से समझें कि मैं क्या बोल रहा हूँ, मैंने लिखा है एक अच्छा कैमरा आपको चाहिए जिससे की आप वीडियोस रिकॉर्ड कर सकें | लेकिन अच्छे कैमरा का मतलब महंगा कैमरा बिलकुल भी नहीं होता है | कुछ लोगों का मानना होता है, की अच्छा कैमरा मतलब महंगा कैमरा | लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है, बहुत से अच्छे कैमरा सस्ते भी आते हैं, जिनसे आप अच्छे खासे वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं | अब देखिये ये बात काफी हद तक आपके ऊपर भी डिपेंड करती है की आप महंगे कैमरा अफ़्फोर्ड कर सकते हैं तो आप उन्हें ही खरीद सकते हैं | लेकिन यदि आप उन्हें खरीद नहीं सकते हैं, तो आप कोई सस्ता और अच्छा कैमरा इस्तेमाल कर सकते हैं | बस शर्त ये है, कि कैमरा अच्छा होना चाहिए, तभी आपकी वीडियोस पे ज्यादा व्यूज आ सकते हैं |
तो बस यही हैं तीन ऐसे टिप्स, जिन्हें यदि आप फॉलो करते हैं, तो आपकी हर यूट्यूब वीडियो पे लाखों में व्यूज आएंगे, जिससे की आप अच्छी एअर्निंग(Earning) कर पाएंगे | और हाँ, आखिर में आपको ये बात पता होनी चाहिए, की इन टिप्स के अलावा आपका कंटेंट(Content) भी बहुत मैटर करता है | यदि आपका कंटेंट अच्छा नहीं होगा, तो कोई भी टिप फॉलो करके आप अच्छे व्यूज नहीं पा सकते हैं | इसलिए आपका कंटेंट भी अच्छा होना चाहिए, जो की लोगों को पसंद आये और वो उसे देखना चाहें |