बात करें आज के समय की तो आज के टाइम में इंग्लिश बहुत ही ज्यादा जरूरी हो चुकी है, क्यूंकि आज चाहे आप किसी भी फील्ड में जॉब(Job) करें, हर जगह आज इंग्लिश की डिमांड हो गयी है, जो लोग अच्छी इंग्लिश बोलते हैं, उन्हें हर कोई जॉब पर रख लेता है, लेकिन जो इंग्लिश नहीं बोल पाते हैं या फिर इंग्लिश में कमजोर होते हैं, उनको बहुत दिक्कत आती है कोई भी जॉब ढूंढ़ने में | अब यदि बात इंग्लिश सीखने की हो, तो सबसे ज्यादा जरूरी होता है- इंग्लिश मीनिंग्स(Meanings) सीखना या याद करना, क्यूंकि बिना मीनिंग्स के आप इंग्लिश बिलकुल भी नहीं सीख सकते हैं | अब इंग्लिश मीनिंग्स याद करना भी आसान नहीं होता है, बहुत टाइम लग जाता है इन्हें याद करने में | तो आपकी इसी समस्या का हल लेकर आये हैं, हम इस पोस्ट में | इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे ख़ास टिप बताये गये हैं, जिन्हें फॉलो करके आप इंग्लिश की बहुत सी मीनिंग्स बहुत ही कम टाइम में याद कर सकते हैं, और अपनी इंग्लिश बोलने के दर को भी खत्म कर सकते हैं |
मीनिंग्स को कहीं एक जगह पर लिखलें
अब ये टिप तो बहुत ही ज्यादा ख़ास और इम्पोर्टेन्ट है, क्यूंकि कुछ लोगों को तो लिखना भी नहीं आता है | अब यहाँ लिखने से मतलब राइटिंग(Writing) से बिलकुल भी नहीं है, बल्कि आप मीनिंग्स को कैसे और किस चीज पर लिखते हो उससे है | अब ज्यादातर लोग जब इंग्लिश सीखते हैं, तो मीनिंग्स को कहीं भी, यानि की किसी भी पेज पर लिख लेते हैं, और सभी मीनिंग्स को एक साथ न लिखकर कोई मीनिंग किसी पेज पर और कोई मीनिंग किसी दुसरे पेज पर लिखते हैं | तो ऐसा आपको बिलकुल भी नहीं करना है, आपको इंग्लिश मीनिंग्स को एक साथ कम से कम 9 से 10 पेजेज(Pages) में लिखना चाहिए | जिससे कि जब आपको कोई मीनिंग का हिंदी अर्थ देखना हो, तो आपको मीनिंग को ढूंढ़ना न पड़े | वैसे नोटबुक के अलावा आप किसी चार्ट पेपर पे भी सभी इंग्लिश मीनिंग्स को लिख सकते हैं, और फिर आप उसे अपने कमरे की दीवार पर चिपका सकते हैं, जिससे की आपको बार-बार कॉपी खोलने की जरूरत न पड़े |
मीनिंग्स को सेंटेंस(Sentence) में यूज़ करें
यदि बात इंग्लिश बोलने की हो तो, ये टिप भी बहुत ही खास बन जाता है, क्यूंकि सिर्फ इंग्लिश मीनिंग याद करने से कुछ नहीं होगा, यदि आप इन मीनिंग्स का इस्तेमाल अपनी डेली लाइफ के वाक्यों में नहीं करते हैं तो | अब ये तो सिंपल सी बात है, की आपको मीनिंग्स याद इंग्लिश बोलने के लिए ही तो करने है | इसलिए दिन भर में ज्यादा से ज्यादा सभी मीनिंग्स का इस्तेमाल करें, जैसे की जब आप अपने घर वालों से बात करें, या फिर अपने दोस्तों से बात करें तो आपको याद की हुई इंग्लिश मीनिंग्स का इस्तेमाल अपने वाक्यों में करना है | इससे आपको मीनिंग्स और अच्छे से याद हो जाएंगी और आपकी इंग्लिश बोलने की झिझक भी दूर हो जायेगी | और याद रहे आपको ये टिप एक या दो दिन के लिए फॉलो नहीं करना है, बल्कि कम से कम 2 से 3 महीनों तक फॉलो करना है |
यदि आप इंग्लिश मीनिंग्स को अच्छे से याद करना चाहते हैं और अपनी इंग्लिश बोलने की झिझक को दूर करना चाहते हैं, तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें | यदि इनको आप एक बार अच्छे से फॉलो कर लेते हैं, तो फिर आपको इंग्लिश मीनिंग रटने की कभी जरूरत नहीं पड़ेगी, सभी मीनिंग्स आपके दिमाग पर छप जाएंगी |
Very good jankari sir
Nice information
Nice
Superb
good
Very nice educational post, THANKS ji
Very nice