देखिये ये बात शायद सब जानते हैं, की आज के टाइम में इंग्लिश आना कितना ज्यादा जरूरी हो गया है | आज हर व्यक्ति के लिए ये काफी ज्यादा जरूरी हो गया है, कि उसे इंग्लिश में बात करना आना चाहिए | आज इंग्लिश लगभग हर एक फील्ड में जरूरी हो गयी है, आप किसी भी छोटी से छोटी जॉब के लिए भी जाएँ, तो वहाँ भी शायद आपकी इंग्लिश देखि जाए | अब देखिये वैसे तो इंग्लिश सीखना इतना भी मुशिकिल नहीं होता है, लेकिन फिर भी आज बहुत से लोगों को इंग्लिश नहीं आती है क्यूंकि वो कभी इंग्लिश सीखने की कोसिस ही नहीं करते हैं | पर यदि आप उन लोगों में से हैं, जो कि इंग्लिश सीखने के लिए सीरियस(Serious) हैं और बस इंग्लिश सीखना ही चाहते हैं | तो ये पोस्ट आपके लिए है क्यूंकि इसमें कुछ ऐसे टिप्स बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके कोई भी व्यक्ति इंग्लिश सीख सकता है | इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आप बिलकुल अच्छी तरह इंग्लिश में किसी से भी बात कर सकते हैं |
इंग्लिश मीनिंग याद करें
यदि आप इंग्लिश सीखना चाहते हैं, तो ये टिप आपके लिए सबसे पहली सीढ़ी की तरह है | देखिये कभी भी कोई व्यक्ति बिना इंग्लिश मीनिंग याद करे इंग्लिश बोलना नहीं सीख सकता है | जैसे घर बनाने के लिए सबसे पहले ईंट की जरूरत पड़ती है, वैसे ही इंग्लिश सीखने के लिए सबसे पहले मीनिंग याद करने की जरूरत पड़ती है | यदि आपको मीनिंग याद नहीं होंगी तो आप कभी भी किसी से इंग्लिश में बात नहीं कर सकते हैं | मीनिंग याद करने के लिए आप सबसे पहले सभी इंग्लिश मीनिंग को एक कॉपी(Copy) में लिखलें और फिर उन्हें डेली पढ़कर याद करें | याद रहे ये काम आपको डेली करना है, तभी आपको मीनिंग याद हो पाएंगी | इंग्लिश सीखने के लिए आपको कम से कम 2000 इंग्लिश मीनिंग तो याद होनी ही चाहियें, जिन्हें हम अपनी डेली लाइफ में इस्तेमाल करते हैं | एक बार जब आप इन्हें याद कर लेंगे, तो आप फिर इंग्लिश बोलना भी जल्दी सीख जाएंगे |
इंग्लिश मूवीज(Movies) देखें
ये भी एक काफी अच्छी टिप है- इंग्लिश सीखने के लिए | अब देखिये फिल्में देखने का शौक़ तो आज कल हर किसी को होता है और कितना अच्छा होगा की यदि आप फिल्में भी देखें और इंग्लिश भी सीख जाएँ | तो इसके लिए आपको डेली इंग्लिश मूवीज देखनी हैं, पर याद रहे आपको इंग्लिश मूवीज इंग्लिश में ही देखनी हैं न कि हिंदी में | आपको इंग्लिश मूवीज Subtitles के साथ देखनी हैं, जिससे की आप इंग्लिश की मीनिंग भी सीखें और इंग्लिश बोलना भी सीखें | जब आप कोई भी इंग्लिश मूवी देखते हैं, तो आप इंग्लिश मीनिंग तो सीखते ही हैं उसके साथ आप उन मीनिंग को बोलने का तरीका भी सीखते हैं, जो की काफी ज्यादा जरूरी होता है- इंग्लिश सीखने के लिए |
छोटे-छोटे इंग्लिश सेंटेंस(Sentence) याद करलें
देखिये ये काफी अच्छा टिप है- आसानी से इंग्लिश सीखने के लिए | यदि आप बहुत से छोटे-छोटे इंग्लिश के सेंटेंस को याद करलें, तो आप बहुत ही आसानी से इंग्लिश में बात करना सीख सकते हो | इंग्लिश में बहुत से ऐसे सेंटेंस हैं, जिन्हें हम डेली इस्तेमाल करते हैं और उन्हें याद करना भी बहुत आसान है | कुछ ऐसे ही इंग्लिश सेंटेंस निचे दिए हुए हैं –
1- What are you doing ? – आप क्या कर रहे हैं ?
2- Are you ok ? – क्या आप ठीक हैं ?
3- What did you done ? – तुमने क्या किया था ?
4- He is my friend. – वह मेरा दोस्त है |
5- I am a student. – मैं एक छात्र हूँ।
तो ऐसे ही बहुत से इंग्लिश के सेंटेंस याद करके आप आसानी से इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं |