HomeEDUCATIONनीट एग्जाम क्रैक करने के लिए बेहतरीन टिप्स | Best tips to...

नीट एग्जाम क्रैक करने के लिए बेहतरीन टिप्स | Best tips to crack neet exam.

देखिये यदि आप उन स्टूडेंट्स में से एक हैं- जो कि मेडिकल लाइन में अपना फ्यूचर बनाना चाहते हैं या सिंपल भाषा कहूं कि डॉक्टर बनना चाहते हैं, तो आपको नीट(NEET) एग्जाम की इम्पोर्टेंस अच्छे से पता ही होगी | डॉक्टर बनने की सबसे पहली सीढ़ी ये ही है | यदि आप नीट क्रैक(Crack) करते हैं तो ही आपको मेडिकल कोर्स मिलते हैं, और उसमें भी यदि आप अपनी पसंद के गवर्नमेंट कॉलेज में पढ़ना चाहते हैं तो आपको एग्जाम में ज्यादा से ज्यादा मार्क्स लाने होते हैं | क्यूंकि गवर्नमेंट कॉलेज ही सबकी पहली पसंद होती है, और ये इसलिए क्यूंकि प्राइवेट कॉलेज में पढाई हर कोई अफ़्फोर्ड(Afford) नहीं कर सकता है | तो अच्छा गवर्नमेंट कॉलेज मिल पाना भी बहुत मुश्किल हो जाता है, लेकिन यदि आपके नीट में शानदार मार्क आ जाते हैं, तो आपको कोई भी दिक्कत नहीं आती है | तो इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसी ही शानदार टिप्स बताई गई हैं, जिन्हें फॉलो करके आप नीट एग्जाम को अच्छे नंबर्स के साथ क्रैक कर सकते हो |

NCERT है बहुत काम की

देखिए ये बात तो आपने बहुत से लोगों से या टीचर से सुनी होगी, कि यदि आप नीट में अच्छे मार्क्स लाना चाहते हैं, तो क्लास 11 और 12 की NCERT जरूर पढ़ें | और वो भी एक नहीं कम से कम 5 या 6 बार आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी की NCERT को पढ़ लेना चाहिए | अब देखिये यदि हम इस बात पर थोड़ा सा फोकस करें, तो ये बात बिलकुल सच है, ऐसा बहुत बार देखा गया है कि नीट में बहुत से सवाल सीधे NCERT की बुक से ही ले लिए जाते हैं | इसीलिए NCERT की बुक्स बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट बन जाती हैं | लेकिन आपको इनको पढ़ने का तरीका भी पता होना चाहिए | आपको बुक्स को सिर्फ ऊपर-ऊपर से पढ़कर ही नहीं समझना है, बल्कि आपको एक-एक लाइन को अच्छे से समझना है | इन बुक्स को अच्छे से पढ़ने के लिए आप Highlighters का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जिसके कि आप हर एक जरूरी बात को हाईलाइट कर सकें |

डेली पढ़ना है जरूरी

अब देखिये ये तो बहुत ही ज्यादा जरूरी टिप है, जिसे बहुत से बच्चे भूल जाते हैं | देखिये जब आप किसी बड़े एग्जाम की तैयारी कर रहे होते हैं, तो आपको अपना समय बिलकुल भी खराब नहीं करना होता है और साथ ही आपको अपना रूटीन(Routine) खराब नहीं करना होता है | रूटीन से यहाँ पर मतलब है, की आपको डेली ही पढ़ना होता है क्यूंकि यदि आप बीच में एक या दो दिन मिस करते हैं, तो इससे आपकी पढाई पर बहुत असर पड़ता है | यदि आप सब कुछ पढ़ चुके हैं तो भी आप कुछ न कुछ दोबारा पढ़ सकते हैं | आपको ऐसा नहीं करना है की सिलेबस तो पूरा हो चूका है चलो दो-चार दिन आराम कर लेते हैं | ऐसा करने से आपका टाइम-टेबल बिगड़ जाता है और फिर आपकी पढाई का टाइम खराब हो जाता है | इसलिए कुछ भी हो जाए आपको डेली कुछ न कुछ पढाई जरूर करनी है |

Diagrams का इस्तेमाल करें

अब देखिये वैसे तो आप लगभग हर एक सब्जेक्ट के लिए इस टिप को फॉलो कर सकते हैं, लेकिन बायोलॉजी के लिए ये टिप और भी ज्यादा शानदार है | बायोलॉजी एक ऐसा सब्जेक्ट है- जिसे आप सिर्फ याद नहीं कर सकते हैं, आपको एक- एक बात को समझना होता है और यदि बात किसी चीज को समझने की आती है, तो Diagrams से अच्छा ऑप्शन(Option) कुछ भी नहीं हो सकता है | क्यूंकि Diagrams में हम चीज़ों को आसानी से और अच्छे से समझ पाते हैं और अच्छे से याद भी कर पाते हैं | इसलिए इस टिप्प को जरूर फॉलो करें |

तो यदि आप नीट के एग्जाम को अच्छे मार्क्स के साथ क्रैक(Crack) करना चाहते हैं, तो भूलकर भी इनमें से किसी टिप को नज़र-अंदाज़ मत करना | ये तीन टिप आपके डॉक्टर बनने के सपने को काफी हद तक पूरा कर सकते हैं, इसीलिए इन्हें जरूर फॉलो करें |

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives