यदि बात करें बच्चों की परीक्षाओं की तो नौंवी कक्षा तक तो बच्चों को कोई भी परेशानी नहीं आती है, क्यूंकि सभी एग्जाम उनके ही स्कूल में होते हैं | लेकिन दसवीं कक्षा से शुरू हो जाता है- स्टूडेंट्स का असली संघर्ष, क्यूंकि दसवीं कक्षा में बच्चों का सामना होता है- बोर्ड एग्जाम से, जो की स्टूडेंट्स के लिए किसी भूत से या डरावने सपने से कम नहीं होता है | क्यूंकि ये एग्जाम स्टूडेंट्स को दुसरे स्कूल में देने पढ़ते हैं (यदि उनका सेंटर दुसरे स्कूल में पड़ा हो तो ) जिस कारण स्टूडेंट्स को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है | अब देखिये वैसे तो बोर्ड का एग्जाम ज्यादा टफ(Tough) नहीं होता, मतलब कि डरने की यहाँ कोई बात नहीं होती है | लेकिन जब बच्चे पहली बार बोर्ड का एग्जाम देने वाले होते हैं, तो थोड़ी सी घबराहट तो सभी को होती ही है और इसी घबराहट के चलते बच्चे कुछ गलतियां कर बैठते हैं | तो इस पोस्ट में आपको यही बताया गया है, की आपको पहली बार बोर्ड एग्जाम देते वक्त किन-किन बातों का ध्यान रखना है | और इस पोस्ट को यदि स्टूडेंट्स अच्छे से पढ़ लेते हैं, तो उनको कोई भी समस्या नहीं आएगी बोर्ड के एग्जाम में |
कोई भी फालतू सामान लेकर न जाएँ
जो स्टूडेंट्स पहली बार बोर्ड का एग्जाम देने वाले होते हैं, वो एक गलती बहुत करते हैं और वो गलती है- कुछ एक्स्ट्रा(Extra) सामान ले जाने की, जो की आपको नहीं करनी है | पहली बार एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स एग्जाम बोर्ड या ज्योमेट्री(Geometry) बॉक्स ले जाते हैं, और भी बहुत सा सामान वो अपने साथ ले जाते हैं, जो कि ले जाना बिलकुल मन होता है, क्यूंकि ये सब ले जाने के चक्कर में आपको डांट भी पड़ सकती है | आपको सिर्फ अपने साथ पेन लेकर जाने हैं, या फिर यदि आपका मैथ का एग्जाम है, तो आप स्केल या पेंसिल(Pencil) भी लेजा सकते हैं | और याद रहे की आपके हाथ में डिजिटल वाच(Watch) न हो वरना आपको दिक्कत आ सकती है और कोई भी कागज़ आपकी पॉकेट(Pocket) में नहीं होना चाहिए |
सभी जरूरी चीज़ें लेकर जाएँ
अब ये पॉइंट भी आपके लिए बहुत आवश्यक है, की आपको एग्जाम में क्या-क्या लेकर जाना है | अब वैसे तो ये सब बातें आपको स्कूल में ही बता दी जाती हैं, की आपको एग्जाम में क्या-क्या लेकर जाना है, लेकिन फिर भी बहुत से बच्चे कुछ जरूरी चीज़ों को ही ले जाना भूल जाते हैं, तो ये गलती आपको बिलकुल भी नहीं करनी है | आपको अपना एडमिट कार्ड जरूर लेके जाना है, अपना आधार कार्ड भी आपको लेकर जान है और यदि आपको वैक्सीन(Vaccine) लग चुकी है, तो उसका सर्टिफिकेट(Certificate) भी आपको लेकर जाना है | और सबसे जरूरी आपको अपने खुद के ही पेन और पेंसिल लेकर जाने हैं, यदि आप एग्जाम हाल(Hall) में किसी से कुछ भी सामान लेते हुए पकड़े जाते हैं, तो आपको बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, क्यूंकि एग्जाम के हर एक हॉल में हर समय कैमरा चलते हैं | इसीलिए यदि आप किसी भी परेशानी में नहीं फसना चाहते हैं, तो अपनी सभी जरूरी चीज़ें लेकर जाएँ |
परीक्षा से पहले देर रात तक न जागें
अब ये पॉइंट तो आपको सब लोग ही बताएंगे, जो कि बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट भी है, की आपको एग्जाम से पहले देर रात नहीं जागना है | अब ज्यादातर स्टूडेंट एग्जाम से पहले देर रात तक पढ़ते हैं, वो सोचते हैं- कि बोर्ड का एग्जाम है, तो हमें देर रात तक जागकर पढ़ाई करनी चाहिए | तो आपको बतादें की ये बिलकुल गलत है | एग्जाम से पहले आपको अच्छी नींद की जरूरत होती है, क्यूंकि अगले दिन आपको अपना एग्जाम अटेंड करना होता है, जिसके लिए आपके माइंड(Mind) का फ्रेश होना जरूरी है और आपका माइंड फ्रेश तभी होगा जब आप पूरी नींद लेंगे | इसीलिए एग्जाम से एक दिन पहले रात को ज्यादा पढाई ने करके 11 से 12 बजे के बीच में ही सो जाएँ, इससे आपको करीब 6 घंटे की अच्छी नींद मिल जायेगी |
यदि आप पहली बार बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले हैं, तो ये सभी बातें जरूर ध्यान रखें वर्ना आपको बाद में दिक्कत आ सकती हैं | और वैसे भी जब हम अपनी तरफ से किसी काम में कमी नहीं छोड़ते हैं, तो हमें कोई भी परेशानी नहीं होती है किसी भी काम में | इसीलिए आपको अपनी तरफ से कोई भी गलती नहीं करनी है- बोर्ड एग्जाम(Exam) में |
Thanks sir
Nice
Good
good