HomeEDUCATIONबोर्ड एग्जाम देते वक़्त न करें ये गलतियां | Do Not Make...

बोर्ड एग्जाम देते वक़्त न करें ये गलतियां | Do Not Make These Mistakes While Giving Board Exam .

देखिये अब कुछ ही दिन बाद बच्चों के बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं, जिस कारण बच्चे बहुत प्रेशर में हैं खासकर वो बच्चे जो पहली बार बोर्ड एग्जाम देंगे | अब ये तो कॉमन है की जब कोई पहली बार बोर्ड देता है उसे डर तो लगता ही है | और इस डर के कारण बच्चे एग्जाम में बहुत सी ऐसी गलतियां कर देते हैं, जो कि उन्हें नहीं करनी चाहिए | इस पोस्ट में आपको उन्हीं गलतियों के बारे में बताया गया है, जो कि बच्चे करते हैं पर आपको नहीं करनी हैं | इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप वो गलतियां करने से बच जाएंगे, जो आपके मार्क्स(Marks) कम कर सकती हैं |

अब देखिये बहुत से बच्चे जवाब न आने पर कॉपी में कुछ भी उल्टा सीध लिखकर आ जाते हैं, जैसे कि गाने लिखना या कहानियां लिखना | देखिये ऐसा करके आप बहुत बड़ी गलती करते हैं, जो की आपको बिलकुल नहीं करनी है | ऐसा करने से हो सकता है आपको एक या दो बार नंबर मिल जाएँ, लेकिन इसकी कोई गारंटी(Guarantee) नहीं है कि ऐसा हर बार हो जाए, क्यूंकि कभी-कभी कॉपी ठीक से चेक नहीं होती है, लेकिन यदि आपकी कॉपी किसी की नज़र में आ गयी और उसने आपके गाने और कहानियां देखली, तो आपको कुछ भी नंबर नहीं मिलेंगे और हो सकता है, की जो अपना सही उत्तर लिखा हो उसे भी गलत कर दिया जाए गुस्से में आकर |

कॉपी में पैसे न रखें

अब देखिये ये गलती UP बोर्ड वाले बच्चे बहुत करते हैं, जो की आपको कोई फायदा नहीं दिलाने वाली | आप ऐसा बिलकुल भी न सोचें, कि यदि आप कॉपी में कुछ पैसे रख देंगे तो आपको अच्छे नंबर मिल जायेंगे, ऐसा कुछ भी नहीं होगा | ऐसा करने से आपके नंबर तो जायेंगी ही और साथ में आपके पैसे भी चले जाएंगे और आपकी छवि भी खराब होगी फिर आपको जो नंबर मिलने वाले थे शायद वो भी न मिलें | अगर आपको कोई ऐसा करने को कहे, यानी की आपका दोस्त या कोई आपका रिलेटिव(Relative), तो उसे बिलकुल मना कर दीजिए |

एक्सामिनर(Examiner) को परेशान न करें

बहुत से बच्चे ऐसे होते हैं जो की कूल(Cool) बनने के लिए एग्जामिनर को परेशान करते हैं, जो की आपको बिलकुल नहीं करना है | यदि आप ऐसा करेंगे तो इससे एग्जामिनर को गुस्सा आएगा और फिर वो आपको कुछ भी हरकत नहीं करने देगा | और यदि आप उससे कुछ पूछोगे तो वो आपको कुछ बतायेगा भी नहीं | लेकिन यदि आप उससे अच्छे से व्यवहार करोगे, तो वो आपकी मदद भी कर सकता है, जैसे की कोई सवाल आपको समझ नहीं आ रहा है तो आपको उसे समझा देगा | इसके अलावा वो आपको छोटे-मोटे सवालों के जवाब भी बता सकता है |

तो ये ही हैं वो गलतियां जो की आपको नहीं करनी बोर्ड के एग्जाम देते वक्त, यदि आप इनको अपने माइंड में रखते हैं एग्जाम देते वक्त तो आप जरूर अच्छे मार्क्स ला सकते हैं | और एक जरूरी बात, इन सब के अलावा जो सबसे जरूरी है वो है- अच्छे से पढ़ना, क्यूंकि पढाई के बिना आप अच्छे मार्क्स बिलकुल नहीं ला सकते हो |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives