देखिये वैसे तो आज कल के स्टूडेंट्स का मन पढाई में बिलकुल नहीं लगता है, क्यूंकि उनको पढाई किसी बूझ जैसी लगती है, पर जैसे-तैसे वो दसवी कक्षा को पास कर ही लेते हैं, और फिर उसके बाद शुरू होती है उनकी असली जंग, यानी की ग्यारवी कक्षा में आकर, क्यूंकि इस क्लास में आपको अपना अलग सब्जेक्ट चुनना होता है, की आप क्या स्ट्रीम(Stream) लेना चाहते हैं, यानी की पीसीएम, पीसीबी या कॉमर्स | इनमें से स्टूडेंट्स को कोई भी एक स्ट्रीम चुननी होती है, पर सबसे बड़ी समस्या यहीं आती है, बच्चों को समझ में ही नहीं आता है की कौनसी स्ट्रीम या सब्जेक्ट्स उन्हें चूस करनी चाहिए | अब पीसीएम और पीसीबी में आपको फिजिक्स और केमिस्ट्री तो पढने ही पढ़ते हैं, आपको आप्शन मिलता है बस बायोलॉजी और मैथ्स का, की आपको मैथ्स अच्छा लगता है, तो पीसीएम लो और यदि बायोलॉजी अच्छी लगती है, तो पीसीबी लो और यदि आपको साइंस से ही नफरत है, यानी की आपको न तो फिजिक्स पढनी है, न ही केमिस्ट्री और न ही बायोलॉजी पढनी है, तो आपको कॉमर्स लेनी चाहिए , जिसमें आपको साइंस तो नहीं, लेकिन थोड़ी सी मैथ्स तो पढनी ही पड़ेगी | इतना सब कुछ तो सब जानते हैं, लेकिन फिर भी स्टूडेंट्स को प्रॉब्लम आती है अपना सब्जेक्ट चुनने में, तो इसीलिए इस पोस्ट में आपको यही बताया गया है, की आपको ग्यारवी कक्षा में कौनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए |
क्या आपको पीसीएम(P.C.M) लेनी चाहिए ?
अब देखिये ये बात आपको अच्छे से पता है, की यदि आपका इंटरेस्ट साइंस में है तो आपके पास दो आप्शन ग्यारवी क्लास में होते हैं, की या तो आप पीसीएम लो या फिर आप पीसीबी लो | लेकिन यदि आपको बायोलॉजी पसंद नहीं हैं और मैथ्स पसंद है, तो आपको मैथ्स लेनी चाहिए | अब थोड़ी सी गहराई में जाकर बात करें, तो कहने को तो मैथ्स में आपको करियर आप्शन बहुत से मिल जाते हैं, लेकिन मैथ्स टफ बहुत हो जाती है, हम दसवी क्लास तक जो मैथ्स पढ़ रहे होते थे वो हमें अचानक से अब डराने लगती है ग्यारवी और बारहवी क्लास में | क्यूंकि हम बड़े होने लगते हैं और बड़ी क्लास में आ जाते हैं, तो मैथ्स भी आपको उसी लेवल की दिखती है ग्यारवी क्लास में | अब देखिये हम आपको यहाँ पर डरा नहीं रहे हैं | बस आपको समझाना चाहते हैं, की यदि आपकी मैथ्स पर अच्छी पकड़ है, तो ही आप मैथ्स लें, क्यूंकि ये आपकी लाइफ का सवाल होता है |
क्या आपको पीसीबी(P.C.B) लेनी चाहिए ?
अब ये बात तो सिंपल है की यदि आपको मैथ्स बिलकुल भी पसंद नहीं है, लेकिन आप साइंस लेना चाहते हैं तो आपको पीसीबी ही चुननी चाहिए | अब देखिये अगर ये बात की जाए की मैथ्स और बायोलॉजी में कौनसा सब्जेक्ट टफ है, तो हम तो यही बताएंगे की ग्यारवी और बारहवी क्लास की मैथ्स से बायोलॉजी बहुत ही ज्यादा इजी है, और इजी ले अलावा आपको बायोलॉजी में भी बहुत से अच्छे जॉब के आप्शन मिल जाते हैं, और सबसे बड़ी बात यदि आप डॉक्टर बनना चाहते हैं या किसी भी मेडिकल लाइन में जाना चाहते हैं, तो भी आपको पीसीबी ही लेनी चाहिए | और हाँ, यदि आप अपनी अच्छी परसेंटेज बनाना चाहते हैं, तो भी आपको बायोलॉजी ही लेनी चाहिये, पर सबसे बड़ी बाद, यदि आपकी बायोलॉजी स्ट्रांग है, तभी आप पीसीबी लें |
क्या आपको कॉमर्स(Commerce) लेनी चाहिए ?
अब यदि आप उन स्टूडेंट्स की केटेगरी में आते हैं, जिन्हें न तो साइंस पसंद है और न ही मैथ्स, तो आपको कॉमर्स ही चूस करनी चाहिए, क्यूंकि आप कम नंबर की टेंशन से यहाँ पर बच जाते हैं | कॉमर्स वैसे तो ज्यादा टफ स्ट्रीम नहीं होती है, बस आपको इसमें एकाउंट्स(Accounts) के सब्जेक्ट में ही थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ती है, क्यंकि उसमें आपको थोड़ी सी मैथ्स देखने को मिल जाती है, और वही आपको परेशान कर सकती है | यदि आप एक बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो आपको कॉमर्स ही चूस करनी चाहिए या फिर आप बैंक में किसी जॉब के लिए तैयारी करना चाहते हैं, तो भी आप कॉमर्स ले सकते हैं |
अब देखिये अंत में आपसे बस यही कहना चाहते हैं, की ये बात आपको कोई भी नहीं बता सकता है की आप किस चीज़ में अच्छे हैं, या फिर बात करें पढाई की तो ये बात भी आप अच्छे से जानते हैं, की आपका मन किस सब्जेक्ट(Subject) में है या कौनसा सब्जेक्ट आपको अच्छे से समझ में आता है, और बस इसी बात का आपको ध्यान रखना है, की आप जिस सब्जेक्ट में अच्छे हैं- उसी को चूस(Choose) करें |