जब किसी भी स्कूल या कॉलेज के स्टूडेंट के एग्जाम आते हैं तो उसे सबसे पहले एक बात याद आती है कि क्या मेरा सिलेबस पूरा हुआ या नहीं,क्यूंकि अगर किसी स्टूडेंट का सिलेबस ही कम्पलीट नहीं हुआ होगा तो वो एग्जाम के लिए स्टडी(Study) कैसे करेगा ?और फिर एग्जाम में वो अच्छा स्कोर नहीं कर पायेगा|पर जो स्टूडेंट्स अपना सिलेबस टाइम से पहले ही कम्पलीट कर लेते हैं,उन्हें तो कोई भी परेशानी नहीं आती है क्यूंकि वो अपना Revision या पढाई के लिए टाइम पहले ही बचा चुके होते हैं सिलेबस जल्दी कम्पलीट करके|और फिर एग्जाम में भी वो टॉप करते हैं|तो इस पोस्ट(Post) में आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताए गए हैं,जिन्हें फॉलो करके कोई भी स्टूडेंट अपना सिलेबस टाइम से पहले ही कम्पलीट कर सकता है|
स्कूल या कॉलेज कभी भी मिस न करें
देखिये बहुत से स्टूडेंट्स स्कूल या कॉलेज की बहुत सारी छुट्टियां करते हैं,तो आपको ये बात बता दें की यदि आप स्कूल या कॉलेज नहीं जाते हैं तो आपको ये पता ही नहीं चलता हैं की स्कूल या कॉलेज में क्या टॉपिक(Topic) चल रहा है|जिससे एक तो आप उस मिस हुए टॉपिक को समझ नहीं पाते हैं और फिर आप नोट्स बनाने के लिए भी लेट हो जाते हैं|जिससे आप दूसरे स्टूडेंट्स से पीछे हो जाते हैं और आपका सिलेबस भी पीछे होता चला जाता है|इस्सके साथ स्कूल या कॉलेज की छुट्टियां करने से आपकी Present भी कम हो जाती हैं|इसीलिए स्कूल या कॉलेज रेगुलर जाएँ जिससे आप साथ के साथ नोट्स बना सकें और अपना सिलेबस टाइम के अंदर या टाइम से पहले ही खत्म कर सकें|
डेली Time To Time पढाई करें
कुछ स्टूडेंट्स या फिर कहें ज्यादातर स्टूडेंट्स स्कूल या कॉलेज से घर आने के बाद पढाई को बिलकुल ही किसी बुरे सपने की तरह भूल जाते हैं,मतलब किताब को खोल कर भी नहीं देखते हैं|पर ये बात बिलकुल ही गलत है,क्यूंकि जब आप अपनी पढ़ाई करने की ड्यूटी(Duty) को पूरा नहीं करेंगे तो आपका सिलेबस खुद ही पीछे छूटने लगेगा|और फिर जब आपके एग्जाम आपके सर पर होंगे तो फिर आप रोएंगे क्यूंकि पढाई करने के लिए आपका सिलेबस ही कम्पलीट नहीं हुआ होगा और फिर आपके पास इतना टाइम भी नहीं बचेगा जिसमें आप अपना सिलेबस कम्पलीट कर सकें या फिर एग्जाम के लिए पढाई कर सकें|इसलिए डेली घर आने के बाद पढाई जरूर करें जिससे आपको एग्जाम के टाइम सिलेबस या पढाई किसी की भी प्रॉब्लम न हो|
सोशल मीडिया पर टाइम वेस्ट(Waste) न करें
ये पॉइंट स्टूडेंट्स के लिए सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट(Important) है,क्यूंकि आजकल सभी लोग सोशल मीडिया पर ही अपना पूरा टाइम वेस्ट करते रहते हैं जिनमें सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स या बच्चे होते हैं|और जब स्टूडेंट्स पूरा दिन सोशल मीडिया पर ही रहेंगे तो वो पढाई कभी कर ही नहीं पाएंगे,जिससे उनका सिलेबस टाइम पर कम्पलीट हो ही नहीं पायेगा और न ही वो एग्जाम के लिए प्रिपरेशन(Preparation) कर पाएंगे|और फिर उनका रिजल्ट भी खराब आएगा|इसीलिए सोशल मीडिया पर टाइम वेस्ट करने से अच्छा अपना सिलेबस कम्पलीट करें जिससे कि एग्जाम आने पर आप आराम से एग्जाम की तैयारी कर सकें और अपना रिजल्ट एक दम अच्छा ला सकें|
तो अगर आप भी अपना सिलेबस कम टाइम में पूरा करना चाहते हैं और एग्जाम में अच्छा स्कोर गेन करना चाहते है तो इन सभी टिप्स को जरूर फॉलो करें|
सर आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी एवं वास्तविकता से परिचित कराया।
Bahut badiya jankari sir
Very good morning
Mng and nice blog
nice