HomeOTHERSमैथ के सब्जेक्ट में एक्सपर्ट कैसे बनें ? How To Be Expert...

मैथ के सब्जेक्ट में एक्सपर्ट कैसे बनें ? How To Be Expert In Maths ?

बहुत से स्टूडेंट्स को तो मैथ्स(Maths) का नाम सुनकर ही डर लगने लग जाता है, जैसे मैथ कोई सब्जेक्ट न होकर कोई भूत हो और ये हम किसी एक-दो स्टूडेंट की बात नहीं कर रहे हैं, बहुत ही ज्यादा ऐसे स्टूडेंट्स होते हैं, जिन्हें मैथ सब्जेक्ट सबसे बुरा लगता है, बिलकुल भी उसे पढ़ने का मन नहीं करता है और ये बात काफी हद तक समझने में भी आती है, क्यूंकि हम सब जानते हैं, कि मैथ कोई आसान सब्जेक्ट तो है नहीं, जो आसानी से ही सब को समझ में आ जाये और इसे समझने या इसमें एक्सपर्ट बनने के लिए कोई ऐसे ट्रिक(Trick) भी नहीं हैं, जिन्हें फॉलो करके आप मैथ के गुरु बन जाएँ | यदि आपको मैथ में एक अच्छा स्टूडेंट बनना है, यानि की होसियार बनना है, तो आपको मेहनत करनी ही पड़ेगी | लेकिन हाँ, आप जो मेहनत करेंगे, हम उसमें आपकी मदद जरूर करेंगे, आपको मेहनत तो करनी ही है, लेकिन आपको साथ में कुछ टिप भी फॉलो करने हैं, जो की आपको इस पोस्ट में बताये गये हैं | ये हमारा आपसे वादा है, की आप यदि अपनी पूरी मेहनत करते हैं, और इन दो टिप्स को भी साथ में फॉलो करते हैं, तो आप मैथ में एक नंबर के स्टूडेंट बन सकते हैं |

डेली प्रैक्टिस(Practice) है जरूरी

अब देखिये ये टिप थोड़ा नहीं बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है, क्यूंकि इस टिप का महत्त्व हर किसी को नहीं पता होता है | अब ऐसा होता, कि कुछ स्टूडेंट मैथ को पूरा-पूरा टाइम देते हैं लेकिन फिर भी वो कहीं न कहीं गलती कर देते हैं, जिससे की उनके मार्क्स कम आते हैं, और वो गलती होती है Revision न करने की | एक बात हमेशा याद रखिएगा, कि आप किसी भी सब्जेक्ट में कितना ही क्यों न पढ़लें, लेकिन यदि आप टाइम-टाइम पर उसका Revision नहीं करेंगे, तो आप कभी न कभी उसे भूल ही जाएंगे, और यदि बात मैथ की करें, तो फिर तो Revision बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है, क्यूंकि मैथ ही आपका एक ऐसा सब्जेक्ट होता है, जिसकी आप जितनी भी प्रैक्टिस करें, उतनी ही कम है | इसीलिए पढ़ने के बाद दिन-भर में एक बार अपने पढ़े हुए टॉपिक(Topic) का Revision या प्रैक्टिस(Practice) जरूर करें |

सारी थ्योरम और फार्मूला याद करना है जरूरी

अब ये टिप तो कितना जरूरी है, ये बताने की जरूरत नहीं है, सभी स्टूडेंट इस टिप का महत्त्व जानते हैं, क्यूंकि मैथ में बिना फार्मूला और इम्पोर्टेन्ट थ्योरम(Theorem) को याद किये बिना हम एक्सपर्ट नहीं बन सकते हैं, यदि हम छोटी क्लासेज(Classes) को छोड़ दें, तो आप किसी भी बड़ी क्लास में हैं, और आपको मैथ के फार्मूला याद नहीं है, तो फिर तो आपकी पूरी मेहनत बर्बाद है, क्यूंकि इनके बिना आप किसी भी बड़े एग्जाम को क्रैक(Crack) नहीं कर सकते हैं, और ये सब बातें जानते हुए भी, कुछ स्टूडेंट इस टिप को इग्नोर(Ignore) कर देते हैं और फिर बाद में पछताते हैं, जब उनके एग्जाम में कम मार्क्स आते हैं | तो यदि आप मैथ में एक कलाकार यानि की महान बनना चाहते हैं, तो ये टिप तो आपको जरूर ही फॉलो करनी है और दुसरे लोगों को भी फॉलो करने के लिए कहना है |

मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट है, जिसमें आप कोई भी ट्रिक(Trick) फॉलो नहीं कर सकते हैं, आपको यदि मैथ में एक्सपर्ट बनना है, तो मेहनत करनी ही पड़ेगी | और आपकी मेहनत को सहारा देंगे, ये दो इम्पोर्टेन्ट टिप, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं, यदि आप मैथ्स में बिलकुल एक एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो |

RELATED ARTICLES

8 COMMENTS

  1. जो भाई-बहन हमारी संस्था से जुड़ना चाहते हैं,
    9589561340 पर hello लिखकर वाट्स एप करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives