यदि आप उन स्टूडेंट्स में से हैं, जो की बड़ी क्लासेज(Classes) में आ चुके हैं, लेकिन आज तक उन्हें इंग्लिश में एस्से लिखना नहीं आता है, तो ये पोस्ट ख़ास तौर से आपके लिए ही है | अब देखिये बात अगर हिंदी की करें, तो हिंदी में तो सब कुछ न कुछ लिखकर काम चला लेते हैं, यदि कुछ याद नहीं भी किया हो तब भी आप अपने मन से बनाकर लिख सकते हैं, पर यदि बात इंग्लिश की हो, तो यदि आप कुछ याद नहीं करते हैं, तो आपको परेशानी हो सकती है, क्यूंकि इंग्लिश में हर व्यक्ति बनाकर नहीं लिख सकता है, क्यूंकि हर किसी को इंग्लिश बनाना आता ही नहीं है | और इसी वजह से स्टूडेंट्स को इंग्लिश में एस्से लिखने में दिक्कत आती है, और इसके अलावा और भी बहुत सी चीज़ें होती हैं, जिनपर हमें ध्यान देना होता है – एस्से लिखते वक्त | तो यदि आप अपने एस्से लिखने के डर को खत्म करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें, क्यूंकि इस पोस्ट में आपको इंग्लिश का एस्से लिखते वक्त क्या-क्या पॉइंट्स याद रखने हैं – वही बताया गया है, या फिर आप ये भी कह सकते हैं, कि एस्से लिखने के टिप्स आपको इस पोस्ट में बताये गये हैं |
फॉर्मेट(Format) का रखें ध्यान
ये टिप तो बहुत ही जरूरी है, क्यूंकि स्कूल में पढ़ने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स को एस्से का फॉर्मेट(Format) ही नहीं पता होता है, यानि की एस्से लिखने का तरीका | अब कुछ लोग तो ये सोच रहे होंगे, की एस्से लिखने का कौनसा फॉर्मेट होता है, एस्से तो बस सीधे सीधे 3 – 4 पैराग्राफ लिखदो और ख़तम | तो ऐसा सोचने वाले बिलकुल गलत हैं, क्यूंकि एस्से का एक प्रॉपर फॉर्मेट होता है | सबसे पहले आपके टॉपिक का नाम आता है, जिस पर आप एस्से लिख रहे हैं, और फिर इसके बाद एस्से को तीन पार्ट्स में डिवाइड किया जाता है – 1) Introduction, 2) Main Body और लास्ट में 3) Conclusion . इंट्रोडक्शन में आपको टॉपिक के बारे में जानकारी देनी होती है, की आपका टॉपिक किस बारे में है, यानि की कम से कम शब्दों में आपको अपने टॉपिक का इंट्रो देना होता है | फिर Main Body में आपको अपने टॉपिक से रिलेटेड सब कुछ लिखना होता है, क्यूंकि सबसे बड़ा पार्ट एस्से का यही होता है | और लास्ट में आपको अपने टॉपिक का निष्कर्ष लिखना होता है, जिसे Conclusion कहते हैं और ये आपका लगभग 5 – 6 लाइन्स का होता है | इतना करने के बाद आपका एस्से खत्म हो जाता है |
कोट्स(Quotes) का करें इस्तेमाल
ये तो एक ऐसा टिप है, जो आपको आपके एग्जाम में एक्स्ट्रा मार्क्स दिला सकता है, क्यूंकि इस टिप को कोई भी स्टूडेंट फॉलो नहीं करता है – अपना एस्से लिखते वक्त, जो की बहुत ही जरूरी होता है | कोट्स(Quotes) का मतलब तो सबको ही पता होता है, तो आपको इंग्लिश में एस्से लिखते वक्त भी अच्छे-अच्छे कोट्स का इस्तेमाल करना है, क्यूंकि ऐसा करने से आप एग्जामिनर को इम्प्रेस कर देते हैं | एस्से का जो भी टॉपिक हो, आपको हर पैराग्राफ के बाद, उस टॉपिक से रिलेटेड ही एक-एक क्वोट(Quote) हर एक पैराग्राफ शुरू करने से पहले लिखना है | जैसे की उदाहरण के तौर पर मानकर चलिए, कि आपके एग्जाम में एस्से आता है – क्लीन इंडिया पर, तो आप अपना पहला पैराग्राफ शुरू करने से पहले लिख सकते हैं – Cleanliness is a sign of development . तो ऐसे ही आपको अच्छे-अच्छे क्वोट लिखने हैं | ये छोटा सा टिप आपको एग्जाम में 1 या 2 मार्क्स एक्स्ट्रा दिला सकता है, जो की बहुत बड़ी बात है |
वर्ड्स(Words) लिमिट का रखें ध्यान
वैसे ये टिप कोई ख़ास नहीं है, पर सबको पता होना चाहिए, क्यूंकि इसकी वजह से बहुत से स्टूडेंट्स अपने मार्क्स कटवा बैठते हैं – Essay में | देखिये हर मार्क्स के लिए आपके कुछ वर्ड्स फिक्स(Fix) रहते हैं, जिनमें आपको अपना एस्से कम्पलीट करना होता है, लेकिन स्टूडेंट्स उस दी हुई लिमिट से ज्यादा बड़ा एस्से अपने एग्जाम में लिख देते हैं, क्यूंकि उन्हें ये लगता है, की यदि हम ज्यादा बड़ा एस्से लिखेंगे, तो हमें ज्यादा मार्क्स मिलेंगे पर ऐसा कुछ भी नहीं होता है | आपको नोर्मल्ली(Normally) एग्जाम में 10 मार्क्स का एस्से लिखने को आता है, जिसमें आपको लगभग 250 वर्ड्स लिखने होते हैं, क्यूंकि 10 मार्क्स में इतने ही वर्ड्स की लिमिट होती है | यदि आप 250 से ज्यादा वर्ड्स लिखते हैं, तो आपको एक्स्ट्रा मार्क्स बिल्कुल भी नहीं मिलेंगे, पर हाँ यदि आपको स्ट्रिक्ट(Strict) टीचर मिल जाता है, तो ज्यादा चांस तो आपके नंबर कटने के हो जाते हैं | इसलिए हमेशा एस्से लिखते वक्त वर्ड्स लिमिट पर ध्यान जरूर दें |
यदि आप इन टिप्स को याद रखते हैं, और एस्से(Essay) करते वक्त इन्हें फॉलो करते हैं, तो किसी भी एग्जाम में एस्से में आपके मार्क्स(Marks) नहीं कट सकते हैं | बल्कि टीचर आपको ज्यादा मार्क्स ही देगा, क्यूंकि ज्यादातर स्टूडेंट्स को ये बातें नहीं पता होती हैं, इसीलिए वो बहुत गलतियां भी करते हैं, पर अब से आप एस्से राइटिंग(Writing) में कोई गलती नहीं कर पाएंगे |
Good.