देखिये इस पोस्ट में हम इंग्लिश के सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट टॉपिक और सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स द्वारा पूछे जाने वाले टॉपिक के बारे में बात करने वाले हैं, और वो टॉपिक है – कि टेंस कैसे सीखें या समझें | अब देखिये ये टॉपिक हमेशा गर्म ही रहता है, क्यूंकि टेंस सीखना तो हर कोई स्टूडेंट चाहता है, क्यूंकि इंग्लिश का सबसे पहला स्टेप ही टेंस होता है, लेकिन स्टूडेंट्स टेंस को समझ ही नहीं पाते हैं या फिर हम कह सकते हैं की वो समझना नहीं चाहते हैं, क्यूंकि टेंस सीखना कोई ज्यादा बड़ी बात नहीं है, कोई भी स्टूडेंट ज्यादा से ज्यादा 20 या 25 दिन में कम्पलीट टेन्सेस को समझ सकता है, लेकिन हाँ आपको थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी | जैसे की आपको बहुत से इंग्लिश मीनिंग्स(Meanings) याद करने पड़ेंगे, जिससे की आपको हिंदी की इंग्लिश बनाने में कोई दिक्कत न आये | और फिर सबसे इम्पोर्टेन्ट आपको अपनी मेहनत के साथ-साथ कुछ अच्छे टिप्स भी फॉलो करने होंगे, जो की आपकी मेहनत पर पानी न फ़िरने दें, जिसमें आपकी मदद ये पोस्ट करेगी, क्यूंकि इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताए गए हैं, जो की आपकी टेंस सीखने में हेल्प करेंगी | टिप्स बहुत ही ज्यादा आसान और सिंपल हैं, जिन्हें आप आराम से फॉलो कर सकते हैं |
सबसे पहले एक चार्ट(Chart) बनाएं
अब इस टिप में आपको एक चार्ट बनाने के लिए बोला जा रहा है, इस टिप को कुछ स्टूडेंट तो समझ गये होंगे कि यहाँ पर किस चार्ट की बात हो रही है | लेकिन जो नहीं समझें हैं, उनको हम बताते हैं – यहाँ पर आपसे पूरे टेन्सेस और उनके हेल्पिंग वर्ब्स(Verbs) के चार्ट को बनाने के लिए कहा जा रहा है | यानि कि आपको एक अच्छा सा और बड़ा सा चार्ट लेना है जो की आपको अच्छे से दिख सके और उसपर बड़े-बड़े अक्षर में सबसे पहले सभी टेन्सेस को उतारना है, उसी के साथ आपको उन टेन्सेस के पार्ट्स(Parts) को भी लिख लेना है, फिर आपको हेल्पिंग वर्ब्स भी लिखनी हैं | जिस टेंस की जो भी हेल्पिंग वर्ब है, उसी के नीचे उसे लिख लेना है और सबसे ज्यादा जरूरी आपको हर एक टेंस के पार्ट का सिंटेक्स(Syntax) यानि की टेंस का रूल जरूर लिखना है, कि इसमें सब्जेक्ट पहले आना है, फिर वर्ब या जो भी आपका सिंटेक्स टेंस के हिसाब से बनता है आपको वो लिख लेना है, और जब आपका चार्ट कम्पलीट हो जाए, इसे आपको अपने रूम की दीवार पर चिपका देना है, जिससे की आपको तुरंत ही सब कुछ दिख जाए, आपको बार-बार अपनी कॉपी खोलने की जरूरत न पड़े |
सेंटेंस(Sentence) बनाने की करें प्रैक्टिस
ये टिप तो आपके लिए बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है, क्यूंकि देखिये टेंस ही नहीं, किसी भी चीज को समझने के लिए उसकी प्रैक्टिस करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है | इसलिए बोला जाता है की – Practice Makes A Man Perfect . और आपको भी ये अच्छे से समझना होगा और डेली अपनी प्रैक्टिस करनी होगी | आपको कहीं से भी कुछ हिंदी के सेन्टेन्स लिखने हैं, और उनको इंग्लिश में ट्रांसलेट(Translate) करने की कोशिश करनी है | इस काम में आप अपने किसी दोस्त की हेल्प भी ले सकते हैं, जो की आपको हिंदी सेंटेंस बताये और आप उन्हें ट्रांसलेट करें, जिससे की आपको ज्यादा मेहनत न करनी पड़े | और ये टिप सबसे ज्यादा आसान भी है, क्यूंकि इसमें आपको ज्यादा टाइम नहीं लगने वाला है, इसीलिए आप इसे आसानी से फॉलो भी कर सकते हैं |
घर पर बनाएं इंग्लिश का माहौल
अब ये टिप तो किसी को समझ में ही नहीं आया होगा, कि मतलब क्या ? इंग्लिश के माहौल से क्या मतलब है ? तो रुकिए हम आपको अच्छे से बताते हैं | इंग्लिश के माहौल से मतलब ये है – की आपको अपने घर पर सबको बताना है, कि आप इंग्लिश के टेंस सीख रहे हैं और आपको मेरी मदद करनी है, और मदद आपको उनसे लेनी है इंग्लिश बोलने की | जी हाँ, आपको उनसे बोलना है, की आज से हम सभी इंग्लिश में ही बात करेंगे, जिससे की आपकी इंग्लिश बोलने की घबराहट खत्म हो | और ये सब करने से ही बनेगा आपके घर पर इंग्लिश का माहौल | और हाँ सबसे जरूरी आपको इंग्लिश चाहे जैसी भी आये, पर बात इंग्लिश में ही करनी है | लेकिन आपको अपनी इंग्लिश पर काम डेली करना है, यानि कि आपको जब भी लगे आप गलत इंग्लिश बोल रहे हैं, आपको तुरंत ही वो गलती सुधारनी है, जिससे की आप दोबारा वही गलती कभी भी न करें | ये टिप आपको हिम्मत देगी कहीं भी इंग्लिश में अच्छे से और पूरे कॉन्फिडेंस(Confidence) से बोलने की |
यदि आप टेंस को याद कर-करके परेशान हो चुके हैं, तो एक बार इन टिप्स को जरूर फॉलो करें, ये हमारी आपसे गॅरंटी है की कुछ ही टाइम के अंदर आप टेन्सेस(Tenses) को अच्छे से समझ जाएंगे | और एक बार यदि आपको टेन्सेस अच्छे से समझ में आ जाते हैं, तो आप जीवन में कभी भी इनको नहीं भूलोगे, आपके दिमाग में ये अच्छे से सेट(Set) हो जाएंगे |
Very nice
हमारे साथ जुड़ें नाम और पैसा दोनों कमाएं।
*SPL STUDY* (splstudy.com)
*REGISTRATION. LINK :—-
https://www.splstudy.com/register?ref=9888247109
*SPL CASH* (splcash.com)
REGISTRATION. LINK :—
https://www.splcash.com/register?uid=50
Helpline WhatsApp No:- 9814453827
Good post