HomeDesignInteriorsसफल होने के लिए तीन महत्वपूर्ण टिप्स| Three important tips to be...

सफल होने के लिए तीन महत्वपूर्ण टिप्स| Three important tips to be successful.

इस दुनिया में ऐसा कौनसा इंसान है, जो अमीर या फिर बोले सफल नहीं होना चाहता है ? तो इस सवाल का जवाब ये है, की कोई भी नहीं, यानि की इस दुनिया में सभी सक्सेसफुल बनना चाहते हैं | अब बात ये है, की अमीर तो सब बनना चाहते हैं, लेकिन बन कुछ ही पाते हैं, तो ऐसा क्यों है ? आखिर ऐसी क्या गलती वो लोग करते हैं, जो अपनी लाइफ में सफल नहीं हो पाते हैं | ये बात तो सब जानते हैं, कि हर किसी काम को हर कोई व्यक्ति नहीं कर सकता है, उसी तरह हर कोई व्यक्ति सक्सेसफुल नहीं बन सकता है | सक्सेसफुल बनने के लिए कुछ आदतों में बदलाव करना पड़ता है, कुछ काम करना छोड़ना पड़ता है, तो कभी-कभी हमें अपने कुछ ख़ास लोगों से भी दूर जाना पड़ता है | तो यदि आप भी उन लोगों में से हैं, जो सक्सेसफुल बनने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं यानी की किसी भी ज़ंजीर को तोड़ सकते हैं, तो ये पोस्ट आपके लिए ही है, क्यूंकि इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे ही ज़ोरदार टिप्स बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से सक्सेसफुल बन सकते हैं |

हमेशा व्यस्त(Busy) रहें

आप सभी ने एक कहावत तो जरूर सुनी होगी, कि खाली दिमाग शैतान का घर होता है, लेकिन क्या कभी आपने इस कहावत का अर्थ समझने की कोशिश की है ? इसका अर्थ ये है, कि जो लोग कुछ नहीं करते हैं यानी की जिन्हे किसी काम से मतलब ही नहीं होता है, सिर्फ आराम करना ही उन्हें पसंद होता है, तो वो कभी भी कुछ अच्छा नहीं कर सकते हैं, न तो अपने लिए और न ही किसी दुसरे के लिए, और जो व्यक्ति कोई काम ही नहीं कर सकता है, वो सक्सेसफुल तो क्या ही बनेगा, क्यूंकि कुछ पाने के लिए पहले कुछ करना पड़ता है | इसीलिए कहा जाता है, की यदि आपको अपनी ज़िन्दगी में कुछ बड़ा हासिल करना है, तो उठो और आगे बढ़ो कुछ नया करने के लिए, चुप मत बैठो, कुछ न कुछ नया करते ही रहो |

फ्रेंड सर्किल(Circle) हमेशा छोटा रखें

अब आज कल की बात करें तो हर किसी को ज्यादा से ज्यादा दोस्त बनाने का शौक होता है, मतलब बहुत ही बड़ा लोगों का आजकल फ्रेंड सर्किल होता है, अब यदि आप अपनी लाइफ में सफल हो चुके हैं तो फिर तो कोई बात ही नहीं है, आप जितने चाहें उतने दोस्त बनाओ, लेकिन यदि आप अभी सफल बनने की राह पर चल रहे हैं, तो फिर तो आप ज्यादा दोस्ती-यारी में न ही पड़ें, क्यूंकि जितने ज्यादा लोगों की संगती में आप आएँगे, उतना ही आपका माइंड डाइवर्ट(Divert) होगा | आपको उनको टाइम भी देना पड़ेगा और उनके साथ कभी-कभी तो आपको अपना टाइम भी खराब करना पड़ सकता है, और ये बात हम अच्छे से जानते हैं, की जब हम कुछ बड़ा करने का सोच रहे हों, तो हमें ज्यादा से ज्यादा टाइम अपने उस काम को ही देना चाहिए |

हमेशा माता-पिता की सलाह लें

ये बात तो मैं हमेशा कहता हूँ, की किसी भी काम को करने से पहले हमेशा अपने बड़े बुजुर्ग या अपने माता-पिता की सलाह जरूर लें, इससे आपके द्वारा किये जाने वाले काम के सफल होने के चांस(Chance) बढ़ जाते हैं, क्यूंकि आपके माता-पिता आपसे बड़े हैं और उन्होंने आपसे ज्यादा दुनिया देखी है, तो उन्हें इस दुनिया के बारे में आपसे ज्यादा ज्ञान होता है | और वो आपकी लाइफ से सम्बंधित कोई भी फैसला गलत ले ही नहीं सकते हैं, क्यूंकि आपकी सफलता के लिए आपसे ज्यादा उन्होंने इंतज़ार किया होता है | इसलिए सफल बनना है, तो हमेशा हर काम में अपने माँ- बाप की सलाह जरूर लें |

तो यदि अपनी जिंदगी में कुछ हासिल करना चाहते हो या कुछ बड़ा करना चाहते हो, तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें | इन तीन आसान से टिप्स को फॉलो करके कोई भी अपनी लाइफ में सक्सेसफुल बन सकता है |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives