HomeDecoratingये हैं सक्सेसफुल(Successful) बनने के तीन मंत्र |

ये हैं सक्सेसफुल(Successful) बनने के तीन मंत्र |

देखिये अपनी ज़िन्दगी में हर एक व्यक्ति के मन में कभी न कभी तो ये ख्याल जरूर आता है, की आखिर मैं ऐसा क्या करूँ जिससे की सफलता मेरे कदम चूमे, क्यूंकि इस दुनिया में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा, जो सक्सेसफुल या फिर कहें कि अमीर बनना नहीं चाहता हो, हर व्यक्ति चाहता है की वो बड़े से घर में रहे, बड़ी सी गाड़ी में घूमे और एक शानदार ज़िन्दगी के मज़े ले, पर आखिर ऐसा क्यों होता कि कुछ व्यक्ति ही सफलता को छू पाते है, और बाकी अपनी ज़िन्दगी सिर्फ काटते ही रह जाते हैं ? तो इस सवाल का जवाब है- सोच | जो व्यक्ति सक्सेसफुल बनता है, वो हमेशा कुछ ऐसी बातों को ध्यान में रखता है, जो एक नार्मल इंसान नहीं जानता है | तो आखिर वो कौनसी बातें है, जिन्हें एक अमीर या सक्सेसफुल व्यक्ति फॉलो करता है ? तो इस पोस्ट में आपको वही सब बातें बताई हैं, जिन्हें अपनी ज़िन्दगी के ब्लैकबोर्ड(Blackboard) पर उतार कर आप सफलता का एक नया पाठ रच सकते हैं |

हमेशा समय की क़द्र करें

हम बचपन से एक बात सुनते आ रहे हैं, की समय किसीके लिए भी नहीं रुकता है | तो ये बात एक दम सही है, क्यूंकि आप यदि किसी काम के लिए सही समय का इंतज़ार करेंगे तो आप हमेशा पीछे ही रह जायेंगे, क्यूंकि किसी भी काम को अंजाम देने के लिए सही समय होता है – अब यानी कि अभी | एक सफल व्यक्ति यदि कुछ करने के लिए सोचता है, तो वो जितना जल्दी हो सके उस काम को करने का प्रयास करता है, क्यूंकि वो जानता है की आजकल समय की क्या वैल्यू(Value) है | इसीलिए यदि सफल बनना है, तो हर एक काम को हमेशा समय पर ही कीजिए |

अपने आस-पास सकारात्मकता(Positivity) बनाये रखें

व्यक्ति के जीवन पर यदि किसी भी चीज का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है तो वो है – उसके आस- पास का माहौल या वातावरण | यदि कोई व्यक्ति अच्छे माहौल में रहेगा, तो उसकी सोच भी अच्छी होगी और यदि कोई व्यक्ति खराब माहौल में रहेगा, तो उसकी सोच भी खराब ही होगी | हमारे आस-पास कैसे लोग रहते हैं, ये बात भी बहुत ज्यादा प्रभाव डालती है किसी व्यक्ति को सक्सेसफुल बनाने के लिए, एक ऐसा व्यक्ति जिसके आस-पास में पॉजिटिव सोच रखने वाले व्यक्ति रहते हों, बहुत ही क्रिएटिव होता है, और वहीँ इसके विपरीत जिस व्यक्ति के आस-पास नेगेटिव सोच रखने वाले व्यक्ति हों, वो बहुत ही डरपोक किस्म का व्यक्ति बन जाता है, क्यूंकि उससे हमेशा यही बात कही जाती हैं, की तुम ये नहीं कर पाओगे या फिर तुम्हे ये नहीं करना चाहिए, और यही कारण होता है, की ऐसे व्यक्ति अपनी ज़िन्दगी में कुछ नया नहीं कर पाते हैं |

दिल से नहीं दिमाग से सोचें

देखिये ये बात सही है की आपको हमेशा वही काम करना चाहिए जिसमें आपका दिल या मन लगे, पर ये बात आपको जरूर पता होनी चाहिए, की जिस काम में आपका मन लगता है, उसे हमेशा दिमाग से सोच कर करें | देखिये यदि आप किसी भी काम को अपने मन के अनुसार करेंगे, तो हो सकता है की आपका नुक्सान भी हो जाए, क्यूंकि कभी-कभी व्यक्ति का मन उन कामों को भी सही समझता है, जो असल में गलत होते हैं, इसीलिए यदि आप सक्सेसफुल बनना चाहते हो, तो हमेशा वही काम दिमाग से सोच कर करें, जिसमें आपका मन लगता हो |

तो यदि आपको असफलता के कीचड से निकल कर सफलता के बादलों को छूना है, तो इन तीन बातों को हमेशा याद रखिएगा, इसके बाद आप कभी भी अपनी लाइफ में असफल नहीं होंगे, कामयाबी हमेशा आपके क़दमों में रहेगी |

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives