आज कल की बिजी दुनिया में माँ-बाप अपने बच्चों की पढाई पर बिलकुल भी ध्यान नहीं दे पाते हैं, ख़ास तौर से छोटे बच्चों की पढ़ाई पर,क्यूंकि उनके पास इतना समय ही नहीं बचता है, लेकिन हम ये बात भी नहीं भूल सकते हैं की जितने जरूरी हमारे दुसरे काम हैं उतनी ही जरूरी बच्चों की पढाई भी है ,तो पेरेंट्स ऐसे कौनसे टिप्स फॉलो कर सकते हैं, जिनसे उनके बच्चे पढ़ सकें और अपने स्कूल में अच्छा कर सकें | तो इस पोस्ट में हमने आपको कुछ ऐसी ही बातें बताई हैं, जिन्हें यदि आप फॉलो(Follow) करते हैं, तो आपके बच्चों की पढ़ाई में कभी भी कोई परेशानी नहीं आएगी |
बच्चों को सुबह जल्दी जगाएँ या उठाएँ
अब देखिये ये बात तो बताने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है कि सुबह का टाइम कितना अच्छा होता है पढाई करने के लिए ,ये सबको पता है की सुबह-सुबह सब फ्रेश होते हैं और हमारा माइंड भी एक दम अच्छे से काम करता है | और सुबह जल्दी उठकर पढ़ने से हमें सारी चीज़ें जल्दी समझ आती हैं और हमेशा याद भी रहती हैं, जबकि यदि किसी और टाइम हम पढ़ते है तो हमारा माइंड उतना कंसन्ट्रेट(Concentrate) नहीं कर पाता है | इसीलिए अपने बच्चों को रोज सुबह 5 या 6 बजे जगाकर उन्हें पढ़ने को कहें, जिससे की ये उनकी आदत में आ जाए |
बच्चों को डेली(Daily) स्कूल भेजें
अब वैसे तो सभी पेरेंट्स अपने बच्चों को रोज स्कूल के लिए भेजते हैं, लेकिन फिर भी कुछ ऐसे पेरेंट्स भी होते हैं जो अपने बच्चों को रेगुलर स्कूल नहीं भेजते हैं, यानी की अगर कोई बच्चा स्कूल जाने से मना कर देता है तो वो आसानी से मान जाते हैं और स्कूल की छुट्टी करा देते हैं, पर ये बात आपको पता होनी चाहिए की आप बहुत गलत कर रहे हैं, क्यूंकि यदि आपका बच्चा स्कूल जाएगा तो कुछ नया सीखकर ही आएगा लेकिन घर पर वो कुछ भी नहीं सीख सकता है, क्यूंकि छोटे बच्चे वैसे भी घर पर कम ही पढ़ते हैं ज्यादातर वो खेलने पर ही ध्यान देते हैं | इसीलिए अपने बच्चों को रोज स्कूल भेजें, ये बहुत जरूरी है |
बच्चों के लिए एक टाइम टेबल बनाएं
देखिये ये सबसे ज्यादा जरूरी टिप है | ज्यादातर कोई भी इस बात पर ध्यान नहीं देता है पर जो देते हैं वो ही टोपर बनते हैं | टाइम टेबल बहुत जरूरी इसलिये होता है, क्यूंकि उससे हमें पता होता है कि हमें कब और कितना पढ़ना है | छोटे बच्चे तो इसे नहीं बना सकते हैं इसीलिए ये काम उनके माता-पिता को करना चाहिए, जिससे कि बच्चों की आदत में आ जाये कि उन्हें कौनसा सब्जेक्ट(Subject) पढ़ना है और किस टाइम पर पढ़ना है |
तो यदि आप चाहते हैं की आपके बच्चे भी पढ़ाई में टॉप करें, तो इन बातों को कभी मत भूलना और रोज इनको फॉलो करना, जिससे की आपके बच्चों की आदत में पढाई खुद ही आ जाए और आपको फिर बिलकुल भी चिंता न करनी पड़े |
nice jankari