तो कैसे हाल-चाल हैं आप सभी के ? आशा करते हैं की आप एक दम मस्त और दंदरुस्त होंगे और मजे से अपनी लाइफ को एन्जॉय कर रहे होंगे, तो हम एक बार फिर से आपका स्वागत करते हैं हमारी इंग्लिश मीनिंग की क्लास में, जहाँ से आपको हमेशा कुछ न कुछ नया ही सीखने को मिलता है, और ज़िन्दगी में कुछ नया सीखने का मतलब ही है, की आप सफल होने की राह पर चल रहे हैं | तो आखरी पोस्ट में हमने आपको डेली इंग्लिश मीनिंग का पार्ट-31 प्रोवाइड कराया था, इसीलिए हम जल्दी से इस पोस्ट में आपको पार्ट-32 प्रोवाइड करा रहे हैं, इस पोस्ट में आपको 35 प्रतिदिन की भाषा में इस्तेमाल हुए जाने वाले हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग बतायी हई हैं, जो की आपके लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक हैं |
Meanings
1- Physique – शारीरिक गठन, काया
2- Pick – चुनना
3- Pickle – अचार
4- Piece – टुकड़ा
5- Pig-iron – कच्चा लोहा
6- Pile – ढेर
7- Pilgrim – तीर्थयात्री
8- Pillar – स्तंभ, खंभा
9- Pillow – तकिया
10- Place – जगह
11- Plain – मैदान
12- Plait – चोटी
13- Plan – योजना
14- Plane – विमान
15- Play – खेल
16- Plead – निवेदन करना, वकालत करना
17- Pleader – वकील
18- Please – कृप्या, पासन्न करना
19- Pleasure – अभिराम, खुशी
20- Plenty – खूब, बहुतायत
21- Plough – हल, हल चलाना
22- Pocket – जेब
23- Poetry – कविता
24- Poet – कवि
25- Pollution – प्रदूषण
26- Pomegranate – अनार
27- Pool – पूल
28- Poor – गरीब
29- Popular – लोकप्रिय
30- Porch – बरामदा
31- Possible – संभव
32- Pour – उंडेलना
33- Poverty – निर्धनता
34- Powerful – शक्तिशाली
35- Practically – वास्तव में
तो अब डेली इंग्लिश मीनिंग का पार्ट-32 भी फिनिश हो चूका है, और इस पार्ट में हम आपको 35 बिलकुल नये-नये हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग भी बता चुके हैं, तो अगर आपको इस पोस्ट में कोई प्रॉब्लम है या फिर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं, तो आप कमेंट करके अपनी बात हम तक पहुंचा सकते हैं, हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे आपके सवाल का जवाब देने की | अब हम आपसे विदा लेते हैं, आपसे फिर मुलाक़ात होगी पार्ट-33 में |
Good ok