HomeDaily English Meanings (Part-17) .

Daily English Meanings (Part-17) .

तो कैसे हैं आप सभी ? आशा करते हैं की आप सभी एक दम चुस्त और दंदरुस्त होंगे | तो हम एक बार फिर से आपका स्वागत करते हैं हमारी इंग्लिश मीनिंग की क्लास में, जहाँ पर आपको नए -नए हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग सीखने को मिलती हैं | तो अभी तक हम इंग्लिश मीनिंग के 16 पार्ट कम्पलीट कर चुके हैं,और इस पोस्ट में पार्ट-17 भी आपके लिए हम लेकर आ चुके हैं | इस पोस्ट में आपको 35 बिलकुल नए हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग बताई गई हैं, जो की आपके लिए बहुत ही जरूरी हैं यानि कि आपको ये मीनिंग पता होनी ही चाहियें, क्यूंकि इंग्लिश सीखने के लिए जरूरी है की आपको लगभग सभी हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग पता हों, तभी आप इंग्लिश में परफेक्ट(Perfect) बन सकते हैं, और यही कारण है की हम इन मीनिंग पर इतनी मेहनत कर रहे हैं |

Meanings

1- Far – दूर

2- Fare – किराया

3- Fascinate – रिझाना

4- Faster – और तेज

5- Fatal – प्राणनाशक

6- Fault – दोष

7- Favor – एहसान

8- Fear – डर

9- Fearless – निडर

10- Feast – दावत

11- Feathers – पंख

12- Feelings – भावना

13- Fellow – साथी

14- Female – महिला, मादा

15- Fence – घेरा

16- Fertile – उपजाऊ

17- Festival – त्यौहार

18- Fetch – लाना

19- Fields – खेत

20- Fight – लड़ाई

21- Finally – आखिरकार

22- Find – खोज

23- Fine – ठीक, महीन

24- Firmly – मजबूती से

25- Fixed – नियत

26- Flag – झंडा

27- Flee – भागना

28- Flesh – मांस

29- Fly – उड़ना

30- Flock – झुण्ड

31- Flood – बाढ़

32- Floor – मंज़िल, फर्श

33- Flour – आटा

34- Flow – प्रवाह

35- Flush – लालिमा

तो अब डेली इंग्लिश मीनिंग का पार्ट-17 भी फिनिश हो चूका है, और इस पार्ट में हम आपको 35 नये प्रतिदिन की भाषा में इस्तेमाल किये जाने वाले हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग भी बता चुके हैं, तो आप इन्हें जल्दी से याद कर लीजिये, जिससे कि आगे आने वाली पोस्ट की इंग्लिश मीनिंग भी आप आसानी से याद कर सकें | अब हम आपसे पार्ट-18 में मिलेंगे कुछ और नए हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग लेकर, और जब तक आप अपनी इंग्लिश सीखने की तैयारी को जारी रखें |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives