तो कैसे हाल-चाल हैं आपके ? आशा करते हैं की आप एक दम मस्त और दंदरुस्त होंगे और मजे से अपनी इंग्लिश सीखने की तैयारी कर रहे होंगे | तो एक बार फिर से आपका स्वागत है हमारी इंग्लिश की क्लास में, जहाँ पर आपको इंग्लिश में परफेक्ट(Perfect) करने के लिए हम अपनी पूरी कोशिश करते हैं | तो आज हम बहुत ही खुश हैं, क्यूंकि इस पोस्ट में हम आपको डेली इंग्लिश मीनिंग का पार्ट-30 प्रोवाइड करा रहे हैं, यानी की इस पोस्ट के बाद डेली इंग्लिश मीनिंग सीरीज के पूरे 30 पार्ट कम्पलीट हो जायेंगे, जो की हमारे लिए बहुत ही बड़ी बात है | इस पोस्ट में हमने आपको 35 बिलकुल नये-नये हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग प्रोवाइड कराई हैं | इन सभी मीनिंग को याद करने के बाद आपकी इंग्लिश सीखने की तैयारी में एक और उपलब्धि आपको हासिल हो जायेगी |
Meanings
1- Ocean – सागर, महासागर
2- Of course – बेशक
3- Offender – अपराधी
4- Offer – प्रस्ताव
5- Official – आधिकारिक
6- Olive – जैतून
7- Omen – शकुन
8- Omit – न आना, छोड़ देना
9- On my behalf – मेरी ओर से
10- Only – केवल
11- Opportunity – अवसर
12- Orange – संतरा, नारंगी
13- Orchard – बगीचे
14- Order – आदेश
15- Ordinary – साधारण
16- Organization – संगठन
17- Origin – मूल
18- Original – असली, मूल
19- Originate – उत्पन्न करना
20- Orphan – अनाथ
21- Occurrence – घटना
22- Otherwise – अन्यथा
23- Outside – बाहर
24- Outstanding – बकाया, श्रेष्ठ
25- Overlook – जांचना
26- Overwork – अधिक काम
27- Overcome – जीतना, काबू पा लेना
28- Owed – बकाया
29- Owl – उल्लू
30- Own – अपना
31- Pail – बाल्टी
32- Pain killer – दर्द निवारक
33- Painful – दर्दनाक
34- Palace – महल
35- Pangs – कष्ट
तो डेली इंग्लिश मीनिंग का पार्ट-30 भी अब फिनिश हो चूका है, और इस पार्ट में हमने आपको 35 बिलकुल नये प्रतिदिन की भाषा में बोले जाने वाले हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग भी बता दी हैं | तो यदि इस पोस्ट में आपको कोई प्रॉब्लम है या फिर आपको हमसे कोई सवाल पूछना है, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं, हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे आपके सवाल का जवाब देने की | और अब हम आपसे विदा लेते हैं, आपसे फिर मुलाक़ात होगी पार्ट-31 में, तब तक आप इंग्लिश सीखने की अपनी तैयारी को जारी रखें |