तो कैसे हैं आप सभी ? आशा करते हैं की आप एक दम मस्त और दंदरुस्त होंगे, और अपनी लाइफ मजे से एन्जॉय(Enjoy) कर रहे होंगे | तो आप सभी का एक बार फिर से हमारी इंग्लिश की क्लास में स्वागत है, जहां पर आपको लगभग हर हिंदी शब्द की इंग्लिश मीनिंग मिलेंगी | तो ये बात तो आप अच्छे से जानते होंगे, की डेली इंग्लिश मीनिंग के 28 पार्ट कम्पलीट हो चुके हैं, इसीलिए इस पोस्ट में हम आपको पार्ट-29 प्रोवाइड करा रहे हैं | इस पार्ट में हमने आपको 35 बिलकुल नये-नये हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग बतायी हैं, जिन्हें याद करने के बाद आपकी इंग्लिश में चार चांद लग जाएंगे | तो यदि आप इंग्लिश में परफेक्ट होना चाहते हैं, तो इन इंग्लिश मीनिंग को याद जरूर करलें |
Meanings
1- Necessary – ज़रूरी
2- Necklace – हार
3- Nectar – अमृत
4- Need – जरुरत
5- Neighbor – पड़ोसी
6- Nest – घोंसला
7- Never mind – कोई बात नहीं,
8- Next day – अगले दिन
9- Nibble – कुतरना
10- Nice – अच्छा
11- Night – रात
12- No one – कोई नहीं
13- Noble – महान, कुलीन
14- Nod – सिर हिलाना
15- Noise – शोर
16- Non stop – बिना रुके
17- Nonsense – बकवास
18- Normal – साधारण
19- Nose ring – नथुनी
20- Nostril – नथुना
21- Nothing – कुछ नहीं
22- Notice – सूचना, ध्यान
23- Novice – नौसिखिए
24- Now – अब
25- Now-a-days – आजकल, इन दिनों
26- Nuisance – बाधा
27- Numberless – बेशुमार, अनगिनत
28- Obey – आज्ञा का पालन
29- Observe – निरीक्षण, ध्यान से देखना
30- Obtain – प्राप्त
31- Obvious – ज़ाहिर
32- Occasion – अवसर
33- Occult – रहस्यमय, गुप्त
34- Occupation – व्यवसाय, धन्धा
35- Occupy – अधिकार करना, कब्जा करना
तो डेली इंग्लिश मीनिंग पार्ट-29 भी अब फिनिश हो चुका है, और इस पार्ट में हम आपको 35 बिलकुल नए हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग भी बता चुके हैं | तो अगर आपको इस पार्ट में कोई प्रॉब्लम है या आपको कोई सवाल हमसे पूछना है, तो आप कमेंट कर सकते हैं, हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे आपके सवाल का जवाब देने की | और अब हम आपसे विदा लेते हैं, आपसे फिर मुलाक़ात होगी पार्ट-30 में, तब तक आप अपनी इंग्लिश सीखने की तैयारी जारी रखें |