तो कैसे हैं आप सभी ? आशा करते हैं, की आप एक दम स्वस्थ होंगे और एक दम मजे से अपनी लाइफ(Life) जी रहे होंगे | तो एक बार फिर से आपका स्वागत है हिंदी-इंग्लिश मीनिंग की बेस्ट क्लास में, जहाँ पर आपको लगभग हर एक हिन्दी शब्द की इंग्लिश मीनिंग मिलेंगी | तो जैसा की आप सभी जानते हैं, कि डेली इंग्लिश मीनिंग के 27 पार्ट कम्पलीट हो चुके हैं, जिनमें हम आपको बहुत से हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग भी बता चुके हैं | तो इस सीरीज को आगे बढ़ाते हुए अब हम आपके लिए पार्ट-28 लेकर आये हैं, जिसमें आपको 35 बिलकुल नये-नये हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग बताई गई हैं | तो इस पार्ट की सभी इंग्लिश मीनिंग को साथ के साथ याद जरूर करलें, जिससे की हम जल्दी से आपको पार्ट-29 भी प्रोवाइड करा सकें |
Meanings
1- Million – दस लाख
2- Mine – मेरा, खान
3- Miner – खान में काम करनेवाला
4- Mineral – खनिज
5- Mingle – आपस में मिलना
6- Minister – मंत्री
7- Minute – मिनट
8- Miracle – चमत्कार
9- Mirth – खुशी
10- Mischief – नुकसान
11- Miserable – दुखी
12- Misery – कष्ट
13- Misfortune – दुर्भाग्य
14- Mission – मिशन
15- Mistake – ग़लती
16- Modern – आधुनिक
17- Modesty – नम्रता
18- Moment – पल, क्षण
19- Monarch – सम्राट, राजा
20- Monster – राक्षस
21- Monthly – मासिक
22- Mop – पोंछना
23- Moreover – अतिरिक्त, के अतिरिक्त
24- Morning – सुबह
25- Mortal – नाशवान
26- Mourn – शोक, रोना
27- Move – चाल, हिलना
28- Mud – कीचड़
29- Mum – चुप्पी
30- Music – संगीत
31- Native – मूल निवासी, मूल
32- Natural – प्राकृतिक
33- Nature – प्रकृति
34- Naughty – शरारती
35- Nearly – लगभग
तो अब आपका डेली इंग्लिश मीनिंग का पार्ट-28 भी फिनिश हो चूका है, और इस पार्ट में हमने आपको 35 नयी इंग्लिश मीनिंग भी बता दी हैं | तो यदि आपको इस पार्ट में कोई प्रॉब्लम है, या फिर आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं, हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे आपके सवाल का जवाब देने की | और अब हम आपसे विदा लेते हैं, आपसे फिर मुलाक़ात होगी पार्ट-29 में, तब तक आप इंग्लिश मीनिंग याद करते रहें |