तो क्या हाल चाल हैं आप सभी के ? आशा करते हैं की आप एक दम मजे में होंगे और खूब मस्ती भी कर रहे होंगे, पर हाँ, बस मस्ती ही करते मत रह जाइएगा, इंग्लिश की तैयारी भी साथ के साथ करते रहिएगा | तो एक बार फिर से आपका स्वागत है, इंग्लिश मीनिंग की शानदार क्लास में, जहाँ पर नयी-नयी इंग्लिश मीनिंग आपका इंतज़ार करती हैं | आज की पोस्ट में हमने आपको डेली इंग्लिश मीनिंग का पार्ट-24 प्रोवाइड कराया है, और इस पार्ट में आपको 35 बिलकुल नए हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग बताई गई हैं | सभी इंग्लिश मीनिंग आपके लिए बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट हैं, और आपको इंग्लिश सीखने में बहुत मदद भी ये मीनिंग करेंगी | इसीलिए हम आपसे हमेशा कहते हैं, की हमारी इंग्लिश मीनिंग की पोस्ट्स(Posts) को कभी भी मिस न करें |
Meanings
1- Kind – मेहरबान, प्रकार
2- Kindle – प्रज्वलित करना
3- Kindness – दयालुता
4- King – राजा
5- Kingdom – राज्य
6- Kitchen – रसोई
7- Know – जानना
8- Knife – चाकू
9- Knowledge – ज्ञान
10- Known – जानने वाला, परिचित
11- Laboratory – प्रयोगशाला
12- Lack – कमी
13- Ladder – सीढ़ी
14- Lake – झील
15- Landlord – मकान मालिक
16- Land – भूमि
17- Language – भाषा
18- Lark – खुश होना
19- Later – बाद में
20- Lauded – प्रशंसा करना
21- Laugh – हसना
22- Laughter – हंसी
23- Launch – प्रक्षेपण, प्रारंभ करना
24- Lawyer – वकील
25- Lead – नेतृत्व
26- Leader – नेता
27- Leaning – झुकाव
28- Learn – सीखना
29- Least – कम से कम
30- Leather – चमड़ा
31- Leave – छोड़ना
32- Leaf – पत्ता
33- Legend – किंवदंती
34- Leisure – फुर्सत
35- Lender – उधार देने वाले
तो डेली इंग्लिश मीनिंग का पार्ट-24 भी अब फिनिश हो चूका है, और इस पार्ट में हमने आपको 35 बिलकुल नए हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग भी बता दी हैं | अगर आपको इस पोस्ट में कोई प्रॉब्लम है या इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है, तो आप अपने सवाल को कमेंट(Comment) करके हमें बता सकते हैं | तो अब हम आपसे विदा लेते हैं, और अब आपसे हमारी मुलाकात होगी पार्ट-25 में |