HomeOTHERSDaily English Meanings (Part-19) .

Daily English Meanings (Part-19) .

तो एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारी इंग्लिश मीनिंग की क्लास में, जहाँ आपको नए-नए हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग बताई जाती हैं, जो की आपकी इंग्लिश को एक अलग लेवल पर ले जाती हैं | तो जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की, डेली इंग्लिश मीनिंग के 18 पार्ट कम्पलीट हो चुके हैं, और उन पार्ट्स(Parts) में हम आपको बहुत से हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग भी बता चुके हैं | और अब इस पोस्ट में पार्ट-19 आपको प्रोवाइड कराया गया है, और इसमें आपको बिलकुल नये-नये 35 हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग बताई गई हैं | और जैसा की हम हमेशा बोलते हैं कि, कोई भी व्यक्ति इंग्लिश तभी सीख सकता है, जब उस व्यक्ति को लगभग सभी हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग पता हों, और डेली इंग्लिश मीनिंग की सीरीज में हम आपको लगभग सभी हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग ही बताते हैं, इसीलिए,यदि आप इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो, इस सीरीज की एक भी पोस्ट को मिस न करें |

Meanings

1- Gain – लाभ, प्राप्त करना

2- Gale – आंधी

3- Garment – वस्र, परिधान

4- Gather – इकट्ठा

5- Gaze – निगाहें, टकटकी

6- Gear – तैयार, अनुकूल

7- Gems – जवाहरात

8- Generation – पीढ़ी

9- Generosity – उदारता

10- Generous – उदार, दानी

11- Gently – कोमलता से

12- Genuine – वास्तविक

13- Geographical – भौगोलिक

14- Germ – रोगाणु

15- Ghostly – प्रेत का

16- Ghost – भूत

17- Giant – विशाल

18- Give up – त्याग देना

19- Glacier – हिमनद

20- Gleam – प्रकाश की किरण

21- Glibly – सफाई से

22- Gliding – सरकना

23- Glint – चमक

24 Goals – लक्ष्य

25- Gobble – हडप जाना

26- Gold – सोना

27- Good bye – अलविदा

28- Good luck – सौभाग्य

29- Gossip – गपशप

30- Grace – कृपा

31- Grand – शानदार, बड़ा

32- Grapple – मुठभेड

33- Grave – गंभीर, कब्र

34- Gravel – कंकड़

35- Grayish – भूरा

तो डेली इंग्लिश मीनिंग का पार्ट-19 भी हम फिनिश कर चुके हैं, और इस पार्ट में हमने 35 बिलकुल नए हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग भी जान ली हैं, जो की इंग्लिश में आपकी पकड़ को और भी ज्यादा मजबूत करेंगी | अगर आपको इस पार्ट में कोई प्रॉब्लम है, तो आप उसे कमेंट कर सकते हैं, और हम पूरी कोशिश करेंगे आपके सवाल का जवाब देने की | तो अब हम आपसे पार्ट- 20 में मिलेंगे कुछ और हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग के साथ, जो की आपको इंग्लिश का किंग बनाने में बहुत ही ज्यादा हेल्प करेंगी |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives