तो क्या चल रहा है ? और कैसे हैं आप सभी ? आशा करते हैं, की आप सभी एक दम सही- सलामत होंगे और इंग्लिश सीखने की जोरों-शोरों से तैयारी कर रहे होंगे | तो एक बार फिर से हम आ चुके हैं, आपसे मिलने और कुछ नए हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग बताने, क्यूंकि हमारा सिर्फ एक ही फ़र्ज़ है, और वो है- आपके लिए मेहनत करना और आपको नयी-नयी इंग्लिश मीनिंग बताना | तो इस पार्ट में यानि की, डेली इंग्लिश मीनिंग के पार्ट-18 में आपको 35 एक दम नए हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग बताई गई हैं, जो की आपकी इंग्लिश को और भी ज्यादा मजबूत कर देंगी | और एक बात और हम आपको बता देते हैं कि, इन सभी इंग्लिश मीनिंग को हमेशा साथ के साथ याद करते चलें, जिससे कि आगे चलकर आपके ऊपर बिलकुल भी प्रेशर न बने | क्यूंकि यदि किसी भी व्यक्ति के ऊपर प्रेशर आ जाता है, तो वो व्यक्ति किसी भी काम को नहीं कर पाता है |
Meanings
1- Fodder – चारा
2- Foe – शत्रु
3- Foil – विफलता, पन्नी
4- Fold – तह, मोड़
5- Follow – अनुसरण करना
6- Forbade – रोकना
7- Force – बल
8- Forehead – माथा
9- Foreign – विदेश
10- Forget – भूलना
11- Forgive – क्षमा करना
12- Formulate – तैयार
13- Fortitude – धैर्य
14- Forward – आगे
15- Founder – संस्थापक
16- Fowl – मुर्गी
17- Frail – दुर्बल
18- Frame – ढांचा, चौखटा
19- Frankly – स्पष्ट रूप से
20- Fraud – धोखा
21- Freak – सनकी
22- Free – नि: शुल्क, आज़ाद
23- Freedom – स्वतंत्रता
24- Frequently – बार-बार
25- Friendship – मित्रता
26- Fright – भय
27- Fuel – ईंधन
28- Fundamental – मौलिक
29- Funds – निधि, पूंजी
30- Fur – फर
31- Furniture – फर्नीचर
32- Further – आगे की
33- Fury – क्रोध
34- Futile – व्यर्थ
35- Future – भविष्य
तो डेली इंग्लिश मीनिंग का पार्ट-18 भी फिनिश(Finish) हो चूका है, और इस पार्ट में हमने 35 बिलकुल नए हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग भी जान ली हैं, जो की हमें इंग्लिश सीखने में बहुत ही ज्यादा हेल्प(Help) करने वाली हैं | तो अब हम आपसे पार्ट-19 में मिलेंगे तब तक आप इंग्लिश सीखना जारी रखें | और हाँ आखरी बात, अगर आपको किसी भी पोस्ट में कोई प्रॉब्लम नज़र आती है, या फिर आपका कोई भी सवाल है, तो आप उसको कमेंट(Comment) करके हमें बता सकते हैं |