तो दोस्तों सबसे पहले हम आपको आत्मकथा का मतलब बता देते हैं,तो इसका मतलब है एक ऐसी बुक या किताब जिसमें राइटर(Writer) अपनी ज़िन्दगी के बारे में लिखता है,कि कैसे उसने अपनी लाइफ में हर चुनौतियों का सामना करके सफलता हासिल की|देखिये ये बात तो हम सभी जानते हैं की किसी भी व्यक्ति के सामने अगर कोई ज्यादा बड़ी मुसीबत आ जाती है,तो वो उस समस्या के सामने बहुत जल्दी घुटने टेक देता है,उसका सामना नहीं करता है|पर ये बात हमें पता होनी चाहिए की इस दुनिया में आसानी से कोई भी चीज हासिल नहीं होती है|हमारे अंदर जूनून होना चाहिए किसी भी काम को कर गुज़रने का|तो इस पोस्ट में आपको कुछ आत्मकथाओं के बारे में बताया गया है,जिन्हे पढ़ने के बाद आप “अपनी मंज़िल पर कैसे पहुँचते हैं” ये अच्छी तरह जान जायेंगे|
THE TEST OF MY LIFE BY YUVRAJ SINGH
तो ये आतमकथा भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह द्वारा लिखी गयी है,जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ के उस समय के बारे में बताया है,जब वो कैंसर(Cancer) से लड़ रहे थे|कैसे इस आपदा के कारण वो क्रिकेट से दूर रहे और कैसे उन्होंने इस पीरियड को फेस किया,ये सब इस किताब में उन्होंने बताया है|और अनेकों मुसीबतों के बाद कैसे उन्होंने इस कैंसर की बीमारी पर विजय पायी,ये सब इस किताब में सम्पूर्णता से बताया गया है|इस किताब को पढ़ने के बाद आपको असली मुसिबत क्या होती है ये बात पता चलेगी और कैसे आप उसे फेस कर सकते हैं,ये भी आपको ये किताब सिखाएगी|
MOON WALK BY MICHAEL JACKSON
तो ये आत्मकथा दुनिया के प्रसिद्ध डांसर रह चुके माइकल जैक्सन ने लिखी है|जिसे 1 फरवरी 1988 में पब्लिश(Publish) किया गया था|इस किताब में M.J ने अपनी लाइफ के बारे में और अपने बारे में सब कुछ बताया है,जैसे की उनके सोचने का तरीका|और उन्होंने ये भी बताया है कैसे वो एक साधारण व्यक्ति से दुनिया के प्रसिद्ध डांसर बनें और इस जर्नी(Journey) में उनके सामने कौन-कौन सी परेशानियां आईं|तो अपने पैशन(Passion) को कैसे फॉलो करना चाहिए,ये किताब आपको बखूबी सिखाएगी,इसलिए ये किताब आपको जरूर पढ़नी चाहिए|
WINGS OF FIRE BY Dr. A.P.J. ABDUL KALAM
ये आत्मकथा मिसाइल मैन यानि की डॉक्टर ए.पी.जे अब्दुल कलाम जी द्वारा लिखी गयी है|इस किताब में उन्होंने अपनी शुरुआती ज़िन्दगी के बारे में बताया है और फिर कैसे उन्होंने इंडियन स्पेस रिसर्च सेंटर में वर्क(Work) किया ये भी बताया है|उन्होंने इस किताब में अपने संघर्षों के बारे में भी बताया है,जिसे पढ़ने के बाद आप भावुक हो उठेंगे|साथ ही इस किताब को पढ़ने के बाद आपको भी कुछ कर गुजरने की चाहत जागेगी|इस किताब को मैं पर्सनली आपको Recommend करता हूँ,इसे आप जरूर पढ़ें|
OTHER GREAT AUTOBIOGRAPHIES
तो यहाँ पर आपको कुछ और बेहतरीन आत्मकथाएँ बताई गई हैं,जो की आपको एक बार तो जरूर पढ़नी ही चाहियें-Long Walk To Freedom By Nelson Mandela,Playing It My Way By Sachin Tendulkar,The Diary Of A Young Girl By Anne Frank,The Greatest:My Own Story By Muhammad Ali And Dreams From My Father By Barack Obama.
तो अगर आपको सीखना है की कैसे चुनौतियों को फेस किया जाता है और ज़िन्दगी में आगे बढ़ा जाता है,तो इन किताबों को जरूर पढ़ें|
Mst hai
Very good