HomeARCHITECTUREअपना कॉन्फिडेंस(Confidence) लेवल कैसे बढ़ाएं|How To Be Confident.

अपना कॉन्फिडेंस(Confidence) लेवल कैसे बढ़ाएं|How To Be Confident.

अगर इस दुनिया में किसी भी व्यक्ति को सफल बनना है,कामयाबी को गले लगाना है,तो उसके अंदर कॉन्फिडेंस(Confidence) का लेवल(Level) एक दम हाई(High) होना चाहिए|क्यूंकि जिस व्यक्ति के अंदर कॉन्फिडेंस नहीं होता वो अपनी लाइफ(Life) में कुछ भी नहीं कर सकता है यानी की कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता,परन्तु इसके विपरीत जिस व्यक्ति के अंदर कॉन्फिडेंस होता है वो कुछ भी कर सकता है,और अपनी लाइफ को जैसे चाहे वैसे जी सकता है उसे कभी भी कोई भी परेशानी नहीं होती है|इसीलिए व्यक्ति के अंदर कॉन्फिडेंस का होना बहुत जरूरी होता है, यदि उसे अपनी लाइफ में कुछ बड़ा करना है तो|तो अगर आपके अंदर भी कॉन्फिडेंस की कमी है,तो आप उसे कैसे दूर कर सकते हैं,कैसे अपना कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ा सकते हैं,यही आपको इस पोस्ट(Post) में बताया जाने वाला है|

दिन में 10 या 15 मिनट खुद से बात करें

देखिये जो व्यक्ति अपने आप से कॉन्फिडेंस के साथ बात नहीं कर सकता वो किसी भी दुसरे व्यक्ति से कॉन्फिडेंस के साथ बात नहीं कर सकता है|इसीलिए सबसे पहले आपको अपने आप से बात करना सीखना होगा|इसके लिए आपको शीशे(Mirror) के सामने खड़ा होना है और फिर अपने आप से बात करनी है,आप कुछ भी बात कर सकते हैं जैसे आपका अपनी लाइफ में गोल(Goal) क्या है,आपकी पसंद-नापसंद मतलब कुछ भी आप बात कर सकते हैं,पर हाँ बात आपको पूरे कॉन्फिडेंस(Confidence) के साथ करनी है|और ये काम आपको प्रतिदिन 10 या 15 मिनट करना है|ऐसा करने से आपको सही तरीके से या कॉन्फिडेंस से बात कैसे की जाती है ये पता चलेगा,और फिर आप किसी भी व्यक्ति से पूरे कॉन्फिडेंस के साथ बात कर सकते हैं|इसके बाद आपका कॉन्फिडेंस लेवल खुद ही हाई होने लगेगा|

शर्माना बिलकुल भूल जाएं

एक बात ध्यान से समझ लीजिए कि जो भी व्यक्ति शर्म करता है वो कभी भी कुछ नहीं कर सकता है,और जो व्यक्ति शर्माने में टाइम वेस्ट(Waste) करता है तो कॉन्फिडेंस उसके अंदर तो क्या उस व्यक्ति के आस-पास भी नहीं भटकता है|क्यूंकि देखिये अगर आप किसी से बात करने में या किसी काम को करने में शर्माएंगे तो आप न तो बात ठीक से कर पाएंगे और न ही कोई काम ठीक से कर पाएंगे|और जब तक आप कोई काम ही नहीं कर पायेंगे तब तक आप एक सक्सेसफुल(Successful) व्यक्ति कैसे बनेंगे? इसीलिए अगर आपको अपना कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ाना है तो शर्मना बिलकुल ही भूलना होगा,क्यूंकि तभी आप एक कॉंफिडेंट(Confident) व्यक्ति बन सकते हैं|

तो अगर आप इन बातों को ध्यान रखते हैं और इन्हें फॉलो(Follow) करते हैं,तो आप एक कॉंफिडेंट(Confident) व्यक्ति बनकर जरूर उभरेंगे|और फिर आप अपनी लाइफ(Life) में कुछ भी अचीव(Achieve) कर सकेंगे|

Confidence is the most beautiful thing you can possess

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives