जी हाँ, आज इस पोस्ट में हम आपको उस सब्जेक्ट के बारे में बताने वाले हैं, जिसे स्टूडेंट्स बहुत हार्ड बताते हैं, यानि कि बायोलॉजी के बारे में | बायोलॉजी एक ऐसा सब्जेक्ट है, जिसके किसी भी टॉपिक को यदि आप पढ़ते हैं, तो आप उसको कितना भी क्यों न पढ़लें, वो टॉपिक कभी ख़त्म नहीं हो सकता है, यानि की एक ही टॉपिक में अंदर-अंदर और भी नयी बातें आपको देखने को मिलेंगी और इसीलिए ये स्टूडेंट्स की नज़रों में एक टफ(Tough) सब्जेक्ट बन जाता है | और इस सब्जेक्ट को हम छोड़ भी नहीं सकते हैं, क्यूंकि ये बहुत ही जरूरी सब्जेक्ट होता है, और यदि आप एक डॉक्टर बनना चाहते हैं, फिर तो आपको बायोलॉजी से दोस्ती करनी ही पड़ेगी | अब देखा जाए तो बायोलॉजी बाकी सब्जेक्ट यानि की फिजिक्स(Physics) और केमिस्ट्री(Chemistry) से काफी ज्यादा इजी होता है, क्यूंकि इसमें आपको कोई न्यूमेरिकल्स(Numericals) सॉल्व नहीं करने पड़ते है | बायोलॉजी बहुत ही ज्यादा इजी हो सकती है, यदि आपको इसे पढ़ने का तरीका पता हो तो | तो यदि आप भी बायोलॉजी से डरते हैं, तो ये पोस्ट आपके लिए ही है, क्यूंकि इसमें आपको दो आसान से टिप बताये गये हैं, जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से बायोलॉजी में एक्सपर्ट बन सकते हैं |
हमेशा नोट्स(Notes) बनाकर पढाई करें
अब कुछ स्टूडेंट्स तो ये बोलेंगे कि बिना नोट्स के कौन पढ़ता है, तो उन्हें हम बतादें की आज के टाइम में ऐसे बहुत से स्टूडेंट्स हैं, जो अपने नोट्स न बनाकर या तो दूसरों के नोट्स से पढ़ते हैं या फिर सीधे बुक से ही याद कर लेते हैं | वो सोचते हैं कि नोट्स कौन बनाएं, इससे तो सीधे बुक से ही पढ़ लेते हैं, लेकिन ऐसे स्टूडेंट्स को एक बात पता होनी चाहिए, की यदि आप सीधे बुक से पढ़कर ही टोपर बन जाते, तो कोई भी अपने नोट्स बनाता ही नहीं, सब बिना नोट्स के ही पढ़ लेते | आपको ये बात पता होनी चाहिए, की जब तक आप पढ़ते वक्त नोट्स नहीं बनाएँगे, तब तक आपको चीज़ें अच्छे से क्लियर(Clear) नहीं होंगी |और जब तक आपको सब कुछ क्लियर नहीं होगा, आप किसी भी सब्जेक्ट में कैसे भी परफेक्ट नहीं बन सकते हो | और हाँ, नोट्स का मतलब किसी के भी नोट्स से नहीं है, आपको खुद ही अपने हाथों से अपने नोट्स बनाने हैं, आपको नेट से भी नोट्स नहीं निकालवाने हैं और न ही किसी के नोट्स कॉपी करने है |
डायग्राम (Diagrams)का भी करें इस्तेमाल
अब ये तो बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट(Important) टिप है, जो की आपको लगभग हर एक सब्जेक्ट के लिए ही फॉलो करना चाहिए | लेकिन जब बात बायोलॉजी की आती है, तो फिर तो आप इस टिप को मिस(Miss) कर ही नहीं सकते हैं | डायग्राम आपकी बहुत हेल्प करते हैं, किसी भी टॉपिक को अच्छे से समझने के लिए, उसको गहराई से जानने के लिए | यदि आप कोई भी टॉपिक पढ़ते हैं, तो उसका एक अच्छा से डायग्राम जरूर बना लें, जिससे की वो टॉपिक आपका अच्छे से क्लियर हो जाए और यदि आप इसी डायग्राम को एग्जाम में भी बनाएंगे, तो आपको अच्छे मार्क्स भी मिल जाते हैं | किसी भी टॉपिक से रिलेटेड(Related) जब आप डायग्राम बनाते हैं, तो आप उस टॉपिक को कभी भी नहीं भूलते हैं, और इसी के साथ आपको वो टॉपिक अच्छे से समझ में भी आ जाता है और फिर काफ़ी लम्बे समय तक आप उसे भूलते भी नहीं हो |
यदि आप चाहते हैं, कि बायोलॉजी(Biology) में आपके कभी भी किसी एग्जाम में कम मार्क्स न आएं और न ही आपको कभी इस सब्जेक्ट में कोई परेशानी आये, तो आज से ही इन टिप्स को जरूर फॉलो करें | इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आपको कभी भी बायोलॉजी में कोई फ़िक्र करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप बायोलॉजी में एक दम मास्टर(Master) यानी की एक्सपर्ट(Expert) बन जाएंगे |
It’s very good work
मै कानाराम मेगवालजी बहुत बहुत धन्यवाद आपका स्वागत करते हैं दिल
ನಾವು ಕರ್ನಾಟಕದವರು ನಮಗೆ rs.3000 ಬೇಕಾಗಿದೆ
ac89077489829
Mo 9353949913
मै कानाराम मेगवालजी बहुत बहुत धन्यवाद आपका स्वागत करते हैं दिल
my maharasht hu
tallu ka chalisgon jila jelgon Ranar patna devi
9552937946
I’m managing an NGO named kolhan world commission by establishing a school named kolhan public school in the rural area in the district mayurbhanj state Odisha since 2004 but because of any other sources, it is not possible to run smoothly I want to get sound advice for this.
Very good jankari sir
Very very nice jankari sir
Very nice.
बहुत अच्छी जानकारी सर जी
Good information sir jee