देखिये आज दुनिया बहुत आगे पहुंच चुकी है, जहाँ पहले लोग घर से बहार निकलकर काम के लिए जाते थे, वहीँ आज ज्यादातर लोग अपने घर से ही काम करते हैं | अब यहाँ हम बात किसी ऑफिस के काम की नहीं कर रहे हैं, बल्कि कैमरे से होने वाले ऑनलाइन काम की कर रहे हैं, जैसे कि यूट्यूब पर वीडियोस बनाना आदि | मतलब कि आज हमें ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है, सिर्फ कैमरे के सामने कुछ बातें करो यानी कि अपना वीडियो शूट करो और मस्त लाइफ एन्जॉय करो | लेकिन अब ये काम हर कोई नहीं कर सकता है, क्यूंकि हर कोई इंसान कैमरे के सामने बोल नहीं पाता है, तो ऐसे लोग क्या कर सकते हैं ? तो ये ही बात इस पोस्ट में बताई गयी है, की कैसे कोई भी व्यक्ति कैमरे के सामने बोलना सीख सकता है और शरमाना छोड़कर अपनी लाइफ सेट कर सकता है | इसके लिए आपको सिर्फ पोस्ट में बताए गए टिप्स को फॉलो करना है |
डेली खुद से बात करें
अब ये टिप आपको अजीब सा लग सकता है, की अपने आप से बात कौन करता है, तो आपको बता दें की ये बात साइंस भी प्रूव(Prove) कर चूका है, की जो लोग खुद से बात करते हैं वो बहुत ही ज्यादा आत्म विश्वास से भरे हुए होते हैं | और जिस व्यक्ति में आत्म विशवास कूट-कूट के भरा हुआ हो, उसे किसी से भी शर्म नहीं आती है, वो कहीं भी किसी के भी सामने किसी भी टॉपिक पर बात कर सकता है | अब आप ये भी सोच रहे होंगे, कि खुद से बात कैसे करें, तो आपको बता दें की आपको दिन भर में करीब 15 मिनट अपने घर के मिरर(Mirror) के सामने खड़े होकर, किसी भी टॉपिक पर खुद से बात करनी है यानि की अपनी सलाह लेनी है | यदि आप इस टिप को करीब दो महीने तक फॉलो करते हैं, तो आपको खुद ही अपने अंदर एक नया इंसान दिखाई देने लगेगा, जो की किसी से भी नहीं शर्माता होगा, न तो किसी इंसान से और न ही किसी कैमरे से |
चीज़ों को रटना नहीं है
अब देखिये यदि आप अपना ऑनलाइन वर्क शुरू करना चाहते हैं, उदाहरण के लिए आप अपना यूट्यूब चैनल खोलना चाहते हैं( अब देखिये मैं यूट्यूब का उदाहरण इसलिये ले रहा हूँ, क्यूंकि आजकल इसका ही सबसे ज्यादा क्रेज है ) तो उसके लिए आपको कैमरे के सामने बोलना आना चाहिए, यदि आप कैमरे के सामने बोलना नहीं जानते हैं या फिर बहुत हिचकिचाते हैं, तो आप यूट्यूब पर सफल नहीं हो पायेंगे, क्यूंकि यहाँ तो बोलना पड़ता ही है | तो यूट्यूब पर वीडियोस बनाने के लिए हमें सबसे पहले एक स्क्रिप्ट लिखनी पड़ती है, जिसको हमें परफॉर्म करना होता है, जिसे ज्यादातर लोग रटकर बोलने लग जाते हैं, तो आपको वो काम नहीं करना है, क्यूंकि रटकर या याद करके बोलने से आपका असली रूप कैमरे के सामने नहीं आ पाता है, इसलिए आपको अपने टॉपिक को बस थोड़ा सा समझना है और फिर अपनी भाषा में उसे लोगों के सामने लाना है, इससे आपका एक-एक एक्सप्रेशन(Expression) बिलकुल सही-सही आएगा | और ऐसे आपको कैमरे के सामने बोलने में भी दिक्कत नहीं आएगी |
कैमरे को अपना एक दोस्त समझें
अब इस बात से तो कोई भी इंकार नहीं कर सकता है, की हम अपने दोस्तों के साथ कितने कम्फर्टेबले(Comfortable) होते हैं, हमें उनके सामने किसी भी तरह की कैसी भी शर्म नहीं आती है, तो बस ऐसे ही हमें कैमरे से दोस्ती करनी है | अब सवाल उठता है की आखिर कैसे ? अब देखिये इसके लिए तो आपको प्रैक्टिस करनी पड़ेगी कैमरे के सामने रोज़ बोलने की, आपको डेली अपना एक वीडियो रिकॉर्ड करना है, जिसमें आप कुछ भी बोल सकते हैं, अपने बारे में, अपने पेरेंट्स के बारे में, अपने दोस्तों के बारे में, या फिर अपने किसी भी पसंदीदा टॉपिक पर आप खुद से ही बात करते हुए वीडियो बना सकते हैं | इससे कैमरे के सामंने बोलने की आपको धीरे-धीरे आदत लग जाएगी, फिर आपको बिलकुल भी शर्म नहीं आया करेगी | आपका कैमरा आपका सबसे अच्छा दोस्त बन जाएगा |
यदि आप भी कैमरे के सामने शर्माते हैं, तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें, इन्हें फॉलो करने के बाद आप कभी भी कैमरे से घबराएंगे नहीं | इस पोस्ट को जो भी व्यक्ति अच्छे से समझ जाएगा और इसमें बताई बातों को भी मानेगा, तो वो कैमरे से डरना तो दूर बल्कि उसका( कैमरे का ) अच्छा दोस्त बन जाएगा |