देखिये आजकल Pollution इतना हो गया है कि घर से बाहर निकलते ही चेहरे पर डस्ट(Dust) आ जाता है,जिससे चेहरे पर बहुत से पिंपल्स हो जाते हैं या बहुत से इन्फेक्शन भी हो जाते हैं|और फिर आप इस प्रॉब्लम से बचने के लिए मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं पर ये बात भी आपको पता होनी चाहिए कि मेकअप प्रोडक्ट्स भी आपकी स्किन को को डैमेज(Damage) करते हैं इसीलिए मेकअप का इस्तेमाल बिलकुल भी न करें|पर यदि आप मेकअप का इस्तेमाल नहीं करें तो फिर क्या इस्तेमाल करें जिससे आपके चेहरे पर ग्लो(Glow) आये ?
तो इस सवाल का जवाब है गुलाब जल यानी की रोज वाटर जो कि नेचुरल(Natural) होता है,इसीलिए ये आपकी स्किन को बिल्कुल भी नुक्सान नहीं पहुंचाता है|और इससे आपके चेहरे पर कोई साइड इफ़ेक्ट या इन्फेक्शन भी नहीं होगा,इसीलिए आप इसे बिना डरे आराम से इस्तेमाल कर सकती हैं|पर अब यहाँ एक सवाल उठता है की इसे इस्तेमाल कब और कैसे किया जाये यानि की किस टाइम और किस तरीके से गुलाब जल को इस्तेमाल किया जाये ?
गुलाब जल किस टाइम इस्तेमाल करें
तो देखिये वैसे तो ये आपके ऊपर डिपेंड(Depend) करता है की आप किस वक्त इसे इस्तेमाल करना चाहती हैं सुबह,दिन,शाम या रात को|पर आपको बता दें कि गुलाब जल का इस्तेमाल आपको उस वक्त करना है जब आपकी बॉडी रेस्ट(Rest) में हो यानी कि आपको कोई काम नहीं करना हो या कहीं घर से बाहर न जाना हो,उस वक्त ही आपको इसे इस्तेमाल करना है तो इसीलिए इसे इस्तेमाल करने के लिए रात का समय सबसे बेस्ट(Best) है|क्यूंकि रात में आप फ्री होती हैं और आपकी बॉडी को भी रेस्ट मिलता है,इसीलिए सोने से पहले आप इसे अपने चेहरे पर लगा सकती हैं|
गुलाब जल यूज(Use) कैसे करें
तो देखिये आपको गुलाब जल,क्रीम की तरह नोर्मली युस नहीं करना है,मतलब अपने हाथों में गुलाब जल लिया और चेहरे पर लगाया,तो आपको ऐसे इसे इस्तेमाल नहीं करना है|आपको सबसे पहले थोड़ा सा कॉटन(Cotton) लेना है,जो की एक दम साफ़ यानि की क्लीन(Clean) होना चाहिए,फिर आपको उस कॉटन पर गुलाब जल डालना है,फिर आपको उस कॉटन से ही अपने चेहरे पर उस गुलाब जल को लगाना है|और याद रहे उस कॉटन को आराम-आराम से आपको अपने चेहरे पर स्क्रब करना है|और फिर आपको सिर्फ आराम से सोना है|
तो अब आपको पता चल गया होगा की आप कैसे अपने चेहरे का निखार बड़ा सकती हैं,सिर्फ थोड़ा सा गुलाब जल डेली(Daily) यूज़ करें और सबको अपनी सुन्दरता का दीवाना बनाएं|
Nice post Sir ji
Very Good Post
Thanks
Sir you have told 100% truth
Nice post guabjal ka upyog karanaa helth ke liye achchha hai
Nice information sir ji 👌👌