देखिये ये बात तो सब जानते हैं, की आजकल आप चाहे कोई भी जॉब के लिए जाएँ, आपको कंप्यूटर चलाना आना ही चाहिए, क्यूंकि आज कंप्यूटर के बिना कोई भी काम नहीं चलता है | कंप्यूटर आज दुनिया के लगभग हर एक फील्ड में जरूरी हो चुका है, सभी काम इसकी मदद से जल्दी-जल्दी हो जाते हैं | इसीलिए आज के टाइम में सभी को कंप्यूटर चलाना आना चाहिए, क्यूंकि यदि आपको कंप्यूटर चलाना नहीं आता है, तो आप कहीं न कहीं बहुत पीछे हैं दुसरे लोगों से | लेकिन एक बात तो यहाँ कहनी पड़ेगी, कि ये सब बातें जानने के बाद भी बहुत से लोगों को कंप्यूटर ऑपरेट(Operate) करना नहीं आता है | अब देखिये वैसे तो कंप्यूटर सीखना इतना आसान नहीं है, लेकिन ज्यादा कठिन भी नहीं है, बस आपको थोड़ी सी मेहनत और लगन से काम करना होगा | ये पोस्ट ऐसे ही लोगों के लिए है, जो कंप्यूटर तो सीखना चाहते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं है की शुरुआत कैसे करें या कंप्यूटर सीखने के लिए उन्हें किन-किन चीज़ों की जरूरत पड़ेगी | इस पोस्ट में आपको सिर्फ दो ऐसे टिप बताये गये हैं, जिन्हें फॉलो करके कोई भी कंप्यूटर ऑपरेट करना सीख सकता है |
घर में कंप्यूटर का होना है जरूरी
अब कुछ लोगों को तो ये लगेगा, कि ये कैसा टिप है, आखिर कंप्यूटर सीखने का और कंप्यूटर घर लाने का क्या मेल है ? तो ऐसे लोगों को ये बता दें, कि जब तक कोई सामान आपके पास नहीं होगा, आप उसके बारे में गहराई से नहीं समझ पाएंगे या जान पाएंगे | जब किसी भी व्यक्ति के घर पर कंप्यूटर होता है, तो बहुत सी चीज़ें तो वो खुद ही सीख जाता है | कंप्यूटर में बहुत सी छोटी-छोटी चीज़ें होती हैं, जिन्हें सिखाने के लिए कोचिंग में हज़ारों रुपये ले लिए जाते हैं, जो की यदि आपके घर पर कंप्यूटर होगा तो आप खुद ही सीख जाएंगे, जैसे कि माउस को चलाना या टाइपिंग सिखाना, आदि ये सब आसान सी चीज़ें आप खुद ही अच्छे से सीख जाएंगे | इसीलिए यदि आपके पास कंप्यूटर नहीं है और आप कंप्यूटर सीखना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको कंप्यूटर खरीद लेना चाहिए, इससे आपको बहुत हेल्प(Help) हो जायेगी कंप्यूटर सीखने में |
यूट्यूब(Youtube) का करें इस्तेमाल
अब ये बात तो बताने की जरूरत नहीं है की आज कल यूट्यूब से अच्छी कोचिंग तो आपको कहीं भी नहीं मिल सकती है | यूट्यूब पर आज हर एक सब्जेक्ट के लिए एक से बेहतर एक टीचर्स हैं, जिनसे आप फ्री में कुछ भी पढ़ सकते हैं और बात करें कंप्यूटर सीखने की, तो आपको यूट्यूब पर बहुत से ऐसे चैनल(Channel) भी मिल जायेंगे, जो की कंप्यूटर सिखाने की वीडियोस आपको प्रोवाइड कराते हैं, जिनसे आप आसानी से कंप्यूटर को ऑपरेट करना सीख जाओगे और यहाँ पर आपको कोई फीस भी देने की जरूरत नहीं है, और न ही आपको किसी परमानेंट(Permanent) टाइम पर क्लास लेनी है, आपका जब मन करे तब क्लास लीजिये | यूट्यूब पर आपको आज हर एक टॉपिक पर वीडियोस मिल जाते हैं, इसीलिए ये बहुत अच्छा प्लेटफार्म बन चूका है- कुछ नया सीखने के लिए |
तो यदि आप अच्छे से कंप्यूटर सीखना चाहते हैं और कंप्यूटर की एक-एक ट्रिक(Trick) को पूरी जानकारी के साथ जानना चाहते हैं, तो इन आसान से दो टिप्स को जरूर फॉलो करें | ये दो ऐसे टिप हैं, जिन्हें इस्तेमाल करके आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किये कंप्यूटर सीख सकते हैं, हाँ लेकिन आपको कंप्यूटर खरीदने के लिए जरूर पैसे खर्च करने पड़ेंगे |