तो कैसे हाल-चाल हैं आप सभी के ? आशा करते हैं की आप एक दम मस्त और तंदुरुस्त होंगे और अपनी लाइफ को मजे से एन्जॉय(Enjoy) भी कर रहे होंगे | तो एक बार फिर से हम आपका स्वागत करते हैं, हमारी हिंदी-इंग्लिश मीनिंग की क्लास में, जहाँ पर आपको हमेशा कुछ न कुछ नया ही सीखने को मिलता है | तो जैसा की आप सभी जानते ही हैं कि, डेली इंग्लिश मीनिंग सीरीज के 34 पार्ट कम्पलीट हो चुके हैं, इसीलिए इस पोस्ट में हम आपको पार्ट-35 प्रोवाइड करा रहे हैं, इस पार्ट में आपको 35 नहीं बल्कि 45 बिलकुल नए हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग बताई गई हैं, जो की आपकी इंग्लिश को सुधारने में बहुत ही मदद करेंगी, इसीलिए इन सभी मीनिंग को जरूर याद कर लीजीएगा |
Meanings
1- Rack – मरोड़ना, उड़ते हुए बादल
2- Radiant – दीप्तिमान, उज्ज्वल
3- Rage – क्रोध
4- Raid – छापा
5- Rainfall – वर्षा
6- Raise – बढ़ाना
7- Raisin – किशमिश
8- Ram – भर देना
9- Range – पहुंच, सीमा
10- Rapidly – तेजी से
11- Rarely – शायद ही कभी
12- Rash – जल्दबाज
13- Reach – पहुंच
14- Ready – तैयार
15- Real – असली
16- Realize – एहसास
17- Really – वास्तव में
18- Rear – पिछला भाग, पीछे
19- Reason – कारण
20- Rebel – बागी, विद्रोही
21- Recent – हाल का
22- Reception – स्वागत
23- Receive – प्राप्त करना
24- Reckless – लापरवाह
25- Recognize – पहचानना
26- Record – कीर्तिमान, अभिलेख
27- Recount – ब्योरा
28- Red – लाल
29- Redeem – छुड़ाना
30- Redress – प्रतिकार, निवारण
31- Reduce – कम करना
32- Refill – फिर से भरना
33- Refine – परिशोधित
34- Reflect – प्रतिबिंबित
35- Refresh – ताज़ा करना
36- Refuge – शरण
37- Refuse – इनकार
38- Regain – पुनः प्राप्त करना
39- Regard – सम्मान
40- Region – क्षेत्र
41- Regulation – विनियमन
42- Reign – शासन काल
43- Rejoin – फिर से जोड़ना
44- Related – सम्बंधित
45- Relation – रिश्ता
तो अब डेली इंग्लिश मीनिंग सीरीज का पार्ट-35 भी फिनिश हो चूका है, और इस पार्ट में हम आपको 45 बिलकुल नए हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग भी बता चुके हैं | अगर इस पोस्ट में आपको कोई प्रॉब्लम है या फिर आप हमसे कुछ भी पूछना चाहते हैं, तो आप कमेंट करके हमसे कुछ भी पूछ सकते हैं, हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे आपके सवाल का जवाब देने की | और अब हम आपसे विदा लेते हैं, आपसे फिर मुलाक़ात होगी पार्ट- 36 में |