तो एक बार फिर से स्वागत है आप सभी का हमारी इंग्लिश मीनिंग की क्लास में, जहाँ पर आपको नए-नए हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग मिलती हैं | तो आप सभी जानते ही होंगे की, डेली इंग्लिश मीनिंग के 19 पार्ट कम्पलीट हो चुके हैं, और अब ये पार्ट-20 हम आपको प्रोवाइड करा रहे हैं, जिसमें आपको 35 बिलकुल नए हिंदी शब्दों की एक दम करेक्ट(Correct) इंग्लिश मीनिंग बताई गई हैं | और हमें बहुत ही ख़ुशी हो रही है, की इस सीरीज के 20 पार्ट बिल्कुल अच्छी तरह से कम्पलीट हो चुके हैं, और इन पार्ट के जरिये हम आपको इंग्लिश सिखा पा रहे हैं, ये हमारी लिए बहुत ही बड़ी बात है | तो आपको एक बात बता दें कि, अभी भी बहुत से हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग बची हुई हैं, जिन्हें हम आपको बताएंगे, यानि कि अभी इस सीरीज की बहुत सी पोस्ट आना बाकी हैं, इसलिए आप देर न करें, साथ के साथ सभी मीनिंग को याद करते चलें, जिससे की आपको बाद में कोई परेशानी न हो |
Meanings
1- Greatest – महानतम
2- Greatness – महानता
3- Greenery – हरियाली
4- Greeting – शुभकामना, बधाई
5- Grief – शोक
6- Grinning – मुस्कराना
7- Groom – दूल्हा
8- Ground – भूमि
9- Group – समूह
10- Grudge – असन्तोष
11- Guess – अनुमान, अंदाज़ा
12- Guest – अतिथि
13- Guidance – दिशा निर्देश, मार्गदर्शन
14- Guile – छल, धोखा
15- Guzzling – ग्लानि करना
16- Gypsy – जिप्सी
17- Habit – आदत
18- Halt – पड़ाव, ठहराव
19- Hamper – बाधा
20- Handed in – में सौंप दिया
21- Hand over – देना
22- Handkerchief – रूमाल
23- Handsome – सुंदर
24- Happen – होना
25- Happiness – ख़ुशी
26- Happy – खुश
27- Hardly – मुश्किल से
28- Harm – चोट, नुकसान
29- Harmony – सद्भाव
30- Harsh – कठोर
31- Hawker – फेरीवाला
32- Hay – सूखी घास
33- Headache – सरदर्द
34- Hear – सुनना, सुनो
35- Heaven – स्वर्ग
तो अब डेली इंग्लिश मीनिंग का पार्ट-20 भी फिनिश हो चूका है, और इस पार्ट में हमने 35 बिलकुल नए हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग भी जान ली हैं | तो अगर आपको इस पार्ट में कोई भी, कैसी भी प्रॉब्लम है, तो आप अपनी प्रॉब्लम को कमेंट में लिखकर हमें बता सकते हैं, और हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे की हम आपकी प्रॉब्लम को सॉल्व(Solve) कर सकें | तो अब हम आपसे मिलेंगे पार्ट-21 में कुछ और नए हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग के साथ |