तो कैसे हैं आप सभी ? आशा करते हैं की आप एक दम मस्त और तंदुरुस्त होंगे, और अपनी लाइफ को एन्जॉय(Enjoy) कर रहे होंगे | तो आपका एक बार फिर से स्वागत है, हमारी हिंदी 2 इंग्लिश मीनिंग की क्लास में, जहाँ पर आपको एक से बढ़कर एक, नयी से नयी इंग्लिश मीनिंग मिलेंगी | इस पोस्ट में आपको हमने डेली इंग्लिश मीनिंग का पार्ट-23 प्रोवाइड कराया है, जिसमें प्रतिदिन की भाषा में बोले जाने वाले 35 हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग आपको बताई गई हैं | हाँ, हम आपसे एक बात कहना चाहते हैं, की हम आपको ऐसे ही हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग प्रोवाइड कराते रहेंगे, और अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि हमसे कोई भी गलती न हो, पर यदि हमसे किसी पोस्ट में कोई गलती हो जाती है, या फिर आपको उस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल हमसे पूछना है, तो आप अपना सवाल पोस्ट के नीचे कमेंट करके हमारे पास पहुंचा सकते हैं, और हम ज़रूर उस सवाल का जवाब आपको बताएंगे |
Meanings
1- Insipid – फीका, बेस्वाद
2- Inspected – निरीक्षण
3- Inspector – निरीक्षक
4- Install – स्थापित करना, लगाना
5- Instance – उदाहरण
6- Instant – तुरंत
7- Instead – बजाय
8- Instinct – स्वाभाविक, सहज प्रवृत्ति
9- Institute – संस्थान
10- Instruction – अनुदेश
11- Instrument – यंत्र, उपकरण
12- Insult – अपमान
13- Intelligence – बुद्धि
14- Intention – इरादा, नीयत
15- Interested – इच्छुक
16- Interpret – अनुवाद करना
17- Intervene – हस्तक्षेप करना, बीच में आना
18- Intimate – सूचित करना
19- Introduce – परिचय कराना
20- Invade – आक्रमण करना
21- Invest – निवेश
22- Invisible – अदृश्य
23- Involved – शामिल
24- Iron – लोहा
25- Irrigation – सिंचाई
26- Itself – अपने आप, खुद
27- Jaw – जबड़ा
28- Jealous – ईर्ष्या
29- Journalist – पत्रकार
30- Join – जुड़ना
31- Joke – मज़ाक
32- Jump – छलांग
33- Jungle – जंगल
34- Justice – न्याय
35- Kill – हत्या
तो डेली इंग्लिश मीनिंग का पार्ट-23 भी फिनिश यानी की कम्पलीट हो चूका है, और इस पार्ट में हम आपको 35 बिलकुल नयी इंग्लिश मीनिंग भी बता चुके हैं | और अगर आपको इस पार्ट या पोस्ट में कोई प्रॉब्लम है, तो आप अपनी प्रॉब्लम को कमेंट करके हमें बता सकते हैं, हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे की हम आपकी प्रॉब्लम को सॉल्व(Solve) कर सकें | तो अब हम आपसे विदा लेते हैं, और अब आपसे हमारी मुलाकात होगी पार्ट-24 में , तब तक आप अपनी इंग्लिश सीखने और बोलने की कोशिश को जारी रखें |
Good ok user ID 38076////9784800331मेरी एसपीएल स्टडी और एसबीएल केस के अंदर आपका बहुत-बहुत स्वागत है