तो कैसे हैं आप सब के हाल-चाल ? आशा करते हैं की आप एक दम खुश होंगे और अपनी लाइफ में कुछ नया सीखने की राह पर चल रहे होंगे, जिससे की आपको अपनी लाइफ में तरक्की मिल सके | तो एक बार फिर से हम आप सब का स्वागत करते हैं हमारी हिंदी-इंग्लिश मीनिंग की जबर्दस्त क्लास में, जहाँ पर आपको हमेशा कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है | तो डेली इंग्लिश मीनिंग सीरीज के 32 पार्ट कम्पलीट करने के बाद, हम आपको प्रोवाइड करा रहे हैं एक नया पार्ट यानी की पार्ट-33, इस पार्ट में आपको कुछ और नए हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग बताई गई हैं, जो कि इंग्लिश सीखने के नज़रिए से बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट हैं | तो इन सभी मीनिंग को जरूर ध्यान से याद कर लीजिएगा |
Meanings
1- Practice – अभ्यास
2- Praise – प्रशंसा
3- Prayer – प्रार्थना
4- Precious – कीमती
5- Preference – प्राथमिकता
6- Preparation – तैयारी
7- Prescribe – सलाह देना
8- Present – वर्तमान, उपहार
9- Preserve – रक्षित
10- Presume – अनुमान
11- Pretend – बहाना करना
12- Pretty – सुंदर, काफ़ी
13- Prevalent – प्रचलित
14- Prevent – रोकना,
15- Previous – पिछला
16- Prey – शिकार
17- Prick – चुभन, छेद
18- Pride – गौरव, अभिमान
19- Priest – पुजारी, पादरी
20- Prince – राजकुमार
21- Print – छापना
22- Probably – शायद
23- Proceed – बढ़ना
24- Process – प्रक्रिया
25- Prodding – उकसाना
26- Produce – उत्पादन करना
27- Product – उत्पाद
28- Profession – व्यवसाय
29- Progress – प्रगति
30- Project – परियोजना, योजना
31- Promise – वादा
32- Propaganda – प्रचार प्रसार
33- Proper – उचित
34- Property – संपत्ति
35- Proportion – अनुपात
36- Propound – प्रतिपादन करना
37- Prospect – आशा
38- Prosperity – समृद्धि
39- Protect – रक्षा करना
40- Protest – विरोध
41- Proud – गर्व
42- Prove – साबित करना
43- Provide – प्रदान करना
44- Public – जनता
45- Publish – प्रकाशित करना
तो अब आपका डेली इंग्लिश मीनिंग का पार्ट-33 भी फिनिश हो चूका है, और इस पार्ट में हम आपको 45 बिलकुल नये-नये हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग भी बता चुके हैं, यदि आपको इस पोस्ट में कोई प्रॉब्लम है या फिर आपको हमसे कुछ भी पूछना है, तो आप इस पोस्ट के नीचे कमेंट(Comment) करके हमसे कुछ भी पूछ सकते हैं, हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे आपके सवाल का जवाब देने की | और अब हम आपसे विदा लेते हैं, आपसे फिर मुलाक़ात होगी पार्ट-34 में |