तो एक बार फिर से स्वागत है,आपका इंग्लिश की दुनिया में,जी हाँ,हम फिर से आपके लिए लेकर आ गये हैं कुछ और हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग | हम बिलकुल भी नहीं चाहते हैं की आपका ज़रा सा भी टाइम वेस्ट हो, इसीलिए हम आपको जल्दी-जल्दी पोस्ट प्रोवाइड करा रहे हैं, और जब हम अपना काम पूरी लगन से कर रहे हैं,तो फिर आपका भी फर्ज़ बनता है अपना काम पूरी ईमानदारी से करने का और आपका सिर्फ एक ही काम है-हमारे द्वारा बताई जाने वाली इंग्लिश मीनिंग को याद करने का, क्यूंकि हम आपको पहले ही बता चुके हैं,कि कोई भी व्यक्ति इंग्लिश तभी सीख या बोल सकता है,जब उसको लगभग हर एक हिन्दी शब्द की इंग्लिश मीनिंग पता हो | इसीलिए सभी मीनिंग को साथ के साथ याद करते चलें | तो इस पोस्ट में आपको 35 प्रतिदिन प्रयोग होने वाले हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग बताई गई हैं |
Meanings
1- Avoid – टालना
2- Awake – जगना
3- Award – पुरस्कार
4- Aware – अवगत
5- Away – दूर
6- Awe – भय
7- Awfully – भय से
8- Awkward – भद्दा
9- Axis – धुरी
10- Back – वापस
11- Backyard – पिछला आंगन
12- Bade – कहना
13- Balance – संतुलन
14- Ban – प्रतिबंध
15- Bane – फटकार
16- Barren – बांझ
17- Barrier – अवरोध
18- Barrister – वकील
19- Baseness – आधारहीनता
20- Bashful – संकोची
21- Beak – चोंच
22- Bear – सहना
23- Beast – जानवर
24- Become – बनना
25- Bed cover – बेड कवर
26- Bedding – बिस्तर
27- Before – इससे पहले
28- Began – शुरू हुआ
29- Beg – निवेदन करना
30- Belief – विश्वास
31- Belong – संबंधित
32- Below – नीचे
33- Bending – झुकने
34- Benefit – फायदा
35- Beside – पास में
तो डेली इंग्लिश मीनिंग का पार्ट-5 भी पूरा हो चूका है, तो अब हम आपसे पार्ट-6 में मिलेंगे कुछ और हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग लेकर, जब तक आप इन सभी मीनिंग को याद करें, और यदि आपने हमारे द्वारा बताई गयी सभी मीनिंग को याद कर लिया है, तो एक बार आप उन्हें दोहरा जरूर लें |