HomeVIDEODaily English Meanings (Part-8) .

Daily English Meanings (Part-8) .

तो कैसी चल रही है आपकी इंग्लिश सीखने की तैयारी, आशा करते हैं, की बहुत अच्छे से आप इंग्लिश सीखने की तैयारी कर रहे होंगे | पर अगर आपकी कोई भी तैयारी अभी शुरू नहीं हुई है, तो फिर आप बहुत पीछे रह गये हैं, क्यूंकि हमने आपको पहले ही बताया था, की हम आपको जो भी इंग्लिश मीनिंग बताते हैं उन्हें साथ के साथ याद करते चलें, जिससे की आप के ऊपर कोई प्रेशर न बने और आप आसानी से इंग्लिश सीख सकें | क्यूंकि अभी बहुत से हिंदी शब्द बचे हुए हैं, जिनकी इंग्लिश मीनिंग हम आपको बताने वाले हैं, इसीलिए यदि आप सोच रहे हैं की आप एक साथ सभी मीनिंग को याद कर लेंगे, तो ये आपकी बहुत ही बड़ी गलतफैमी है, क्यूंकि इतनी सारी मीनिंग को आप एक साथ याद नहीं कर सकते हैं, इसीलिए हम आपसे निवेदन करते हैं- कि सभी मीनिंग को साथ के साथ याद करते चलें | तो इस पोस्ट में हमने आपको कुछ और नए हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग बताई हैं |

Meanings

1- Cargo – माल

2- Carpet – गलीचा

3- Carry – ले जाना

4- Cart – बिना इंधन की गाडी

5- Case – मामला

6- Caste – जाति

7- Casually – अकस्मात

8- Cataract – मोतियाबिंद

9- Catch – पकड़

10- Cause – वजह

11- Cheer – प्रसन्नता

12- Cave – गुफा

13- Cavity – गुहा

14- Cease – संघर्ष

15- Ceiling – अधिकतम सीमा

16- Celebrate – जश्न

17- Cell – कोशिका

18- Centre – केन्द्र

19- Ceremony – समारोह

20- Certainly – निश्चित रूप से

21- Challenging – चुनौतीपूर्ण

22- Chamber – कक्ष

23- Chance – मोका

24- Change – परिवर्तन

25- Character – चरित्र

26- Charge – इलज़ाम

27- Chariot – रथ

28- Charm – आकर्षण

29- Chase – पीछा

30- Cheap – सस्ता

31- Cheat – धोखा

32- Cheek – गाल

33- Chirp – चहचहा

34- Choice – इच्छा

35- Cholera – हैज़ा

तो डेली इंग्लिश मीनिंग का पार्ट-8 भी फिनिश हो चूका है, और हमने इस पोस्ट में 35 नए हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग भी जान ली हैं | हमारा इस पोस्ट का काम ख़त्म हो चूका है, अब बस आपका काम रह गया है, जो है- इन मीनिंग को याद करने का | और अब हम आपसे पार्ट-9 में मिलेंगे, जिसमें हम आपको कुछ और हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग बताएंगे, तब तक आप अपनी इंग्लिश सीखने की तैयारी पर ध्यान देते रहें |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives