HomeTRAVELदुनिया की सबसे महंगी फिल्में | Most Expensive Movies In The World.

दुनिया की सबसे महंगी फिल्में | Most Expensive Movies In The World.

इस दुनिया में अगर सबसे अच्छा कोई काम है,तो वो है बस आराम से घर बैठकर अच्छी-अच्छी मूवीज देखना और अगर साथ में गरम-गरम पकौड़े मिल जाएँ फिर तो बात ही बन जाए|पर मूवीज एक दम फर्स्ट क्लास होनी चाहिये यानि की एक दम परफेक्ट(Perfect) वरना फिल्म देखने में बिलकुल भी मजा नहीं आता है,और फिल्म परफेक्ट तब बनती है,जब उस फिल्म पर खूब पैसा खर्च किया गया हो|क्यूंकि एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए हर तरह के इफेक्ट्स(Effects) की जरूरत पड़ती है,जिनमें जमकर पैसा खर्च होता है|तो इस पोस्ट में आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताया गया है,जिन्हे बनाने के लिए पानी की तरह पैसा खर्च किया,यानि की दुनिया की सबसे महंगी फिल्मों के बारे में आपको इस पोस्ट में बताया गया|

Pirates Of The Caribbean : On Stranger Tides

तो पहले नंबर पर आती है- Pirates Of The Caribbean : On Stranger Tides,ये फ़िल्म साल 2011 में रिलीज़ हुई थी|ये हॉलीवुड की पॉपुलर फिल्मों में से एक है,जिसमें मुख्य किरदार में हम सबके पसंदीदा हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप हैं|इस फिल्म का कुल बजट है-380 मिलियन यू एस डॉलर,और ये दुनिया की सबसे महंगी फिल्म है|बात करें इस फिल्म के अभिनेताओं की तो इसमें जॉनी डेप,पेनेलोपी क्रूज़,सैम क्लैफ्लिन,आदि मुख्य भूमिका निभाते दिखे थे|और ये फिल्म बहुत बड़ी हिट(Hit) साबित भी हुई थी,क्यूंकि इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था,और ये फिल्म हमारे भारत में भी बहुत पसंद की जाती है|

Avengers : Age Of Ultron

तो दुसरे नंबर पर आती है सुपर हीरो फिल्म- Avengers : Age Of Ultron,ये फ़िल्म साल 2015 में रिलीज़ हुई थी,इस फिल्म का कुल बजट है-365 मिलियन यू एस डॉलर,इस फिल्म के बारे में तो ज्यादा कुछ बताने की जरूरत ही नहीं है,क्यूंकि हमारे भारत में सभी लोग मार्वल(Marvel) को और अवेंजर्स(Avengers) को अच्छी तरह जानते हैं|महंगी फिल्मों के मामले में ये फिल्म दुसरे नंबर पर आती है,क्यूंकि इस फिल्म में जबरदस्त VFX और CGI का इस्तेमाल किया गया है|बात करें इस फिल्म के अभिनेताओं की तो इसमें रॉबर्ट डाउनी जूनियर,क्रिस इवान,क्रिस हेम्सवर्थ,स्कारलेट जोहानसन,आदि मुख्य भूमिका निभाते दिखे थे|

Avengers : Endgame

तो तीसरे नंबर पर आती है मार्वल की अब तक की सबसे बेस्ट फिल्म – Avengers : Endgame,ये फ़िल्म साल 2019 में रिलीज़ हुई थी,इस फिल्म का कुल बजट है-356 मिलियन यू एस डॉलर|इस फिल्म के बारे में तो क्या ही बताएं,इस फिल्म ने दुनिया के हर इंसान को रुलाया है,क्यूंकि इस फिल्म में हम सबसे प्यारे आयरन मैन की डेथ हो जाती है|इस फिल्म का तो क्रेज ही अलग है,दुनिया के बच्चे-बच्चे ने ये फिल्म देखी होगी|महंगी फिल्म होने के साथ-साथ ये दुनिया की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म भी है,इसने बॉक्स ऑफिस पर 2.7 बिलियन डॉलर की कमाई की है|बात करें इस फिल्म के अभिनेताओं की तो इसमें रॉबर्ट डाउनी जूनियर,क्रिस इवान,क्रिस हेम्सवर्थ,स्कारलेट जोहानसन,मार्क रफलो,आदि मुख्य भूमिका निभाते दिखे थे|

तो यही हैं दुनिया की सबसे महंगी फिल्में जिनमें प्रोडूसर(Producer) ने पैसा पानी की तरह बहाया है|और ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही हैं,यानि की सभी फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई की है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives