देखिये आजकल हर एक व्यक्ति का ड्रीम होता है,की वो अपने सामने वाले व्यक्ति से फुल कॉन्फिडेंस के साथ इंग्लिश में बात करे,पर ऐसा होना आसान नहीं है,पर हाँ ये नामुमकिन भी नहीं है| देखिये किसी भी चीज में परफेक्ट होने के लिए जरूरी है,उस चीज के बेस(Base) के बारे में जानकारी होना,क्यूंकि जब तक आपका बेसिक ही क्लियर नहीं होगा,तो आप आगे बढ़ ही नहीं सकते हैं| तो इंग्लिश सीखने के लिए बेस क्या है ? तो इसका जवाब है-मीनिंग, यानि कि आपको सबसे पहले हर एक शब्द की इंग्लिश मीनिंग पता होनी चाहिए,तो आपके बेस को क्लियर करने के लिए इस पोस्ट में फलों के नाम के बारे में बताया है,की किस फल को इंग्लिश में क्या कहते हैं|इंग्लिश मीनिंग पर ये हमारी सबसे पहली पोस्ट है,इसके बाद आपको और भी ऐसी ही पोस्ट मिलती रहेंगी|
Fruits Name
1-Apple – सेब
2-Apricot – खुबानी
3-Banana – केला
4-Beet-root – चुकंदर
5-Berry – बेर
6-Black berry – जामुन
7-Cherry – चेरी
8-Coconut – नारियल
9-Currant – किशमिश
10-Custard apple – शरीफा
11-Date – खजूर
12-Fig – अंजीर
13-Grape – अंगूर
14-Ground nut – मूंगफली
15-Guava – अमरूद
16-Malta – माल्टा
17-Mango – आम
18-Musk-melon – खरबूजा
19-Mulberry – शहतूत
20-Orange – संतरा
21-Peach – आड़ू
22-Pear – नाशपाती
23-Papaya – पपीता
24-Pineapple – अनानास
25-Plum – आलूबुख़ारे
26-Pomegranate – अनार
27-Sapodilla – चीकू
28-Sugarcane – गन्ना
29-Water-melon – तरबूज
30-Water chestnut – सिंघाड़ा
तो अब आपको पता चल गया होगा की किस फल को इंग्लिश में क्या कहते हैं,तो अपने इंलिश के बेस को क्लियर करने के लिए,सबसे पहले आपको ये सारे फलों के नाम इंग्लिश में पता होने चाहिएं,इसके बाद आपको इंग्लिश मीनिंग पर और भी पोस्ट मिलेंगी,और बस एक बार यदि आपको ये सारी मीनिंग याद हो जाती हैं,तो आपके लिए इंग्लिश समझना या बोलना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं होगा|