कहा जाता है की शादी दो आत्माओं का मिलन होता है और हमारी भारतीय संस्कृति में तो शादी को बहुत ही पवित्र बंधन माना जाता है|पर जब किसी व्यक्ति की अपने पार्टनर(Partner) के साथ Understanding ख़त्म होने लगती है तो इस बंधन के टूटने के चांसेस बढ़ जाते है,और बात डाइवोर्स(Divorce) तक पहुँच जाती है|पर हमें ये बात समझनी होगी की इस दुनिया में अच्छा हमसफ़र बहुत मुश्किल से मिलता है जो आपके सुख-दुःख में हमेशा आपके साथ खड़ा रहे,इसीलिए हमें कभी भी उसे दुःख नहीं पहुँचाना चाहिए|तो इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताए गए हैं जिनको फॉलो करके आप अपनी मैरिज लाइफ को स्ट्रांग बना सकते हैं|
कभी भी छोटी-छोटी बातों पर न झगड़ें
देखिये कभी-कभी कुछ कपल्स(Couples) बहुत ही छोटी सी बात पर बहुत बड़ा झगड़ा कर बैठते हैं,जो की गलत है|क्यूंकि ये जो छोटी-छोटी बातों पर कपल्स के बीच में झगडे या लड़ाई होती हैं वो उनको एक दूसरे से दूर ले जाती हैं|आपको किसी भी बात को आगे बढ़ाने से पहले आराम से बैठकर बात करनी चाहिए इससे आपकी प्रॉब्लम का Solution जरूर निकलता है|पर जब आप डायरेक्ट झगड़ा करने लगते हैं तो आप बहुत सी ऐसी बातों से अपरिचित रह जाते हैं जो आपको पता होनी चाहिए थीं|और फिर जब आपको सच्चाई पता चलती है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है|इसीलिए कभी भी छोटी-छोटी बातों पर बिना कुछ समझे न झगड़ें|

बातों को शेयर(Share) करना सीखें
ये बहुत ही बड़ा पॉइंट होता है किसी भी रिलेशनशिप या मैरिज को स्ट्रांग बनाने के लिए|क्यूंकि जब आप अपने पार्टनर से हर छोटी से छोटी या बड़ी से बड़ी बात को शेयर करते हैं तो आपके बीच में बिलकुल भी फासला नहीं बचता है,और आपके पास कुछ भी एक दूसरे से छुपाने के लिए नहीं होता है,जिस कारण आपके बीच में झगडे का कोई भी पॉइंट बचता ही नहीं है|पर इसके विपरीत जब आप अपने पार्टनर से बातों को छुपाते हैं तो वो बातें आपको परेशान करती हैं जिससे आप चिड़चिड़े हो जाते हैं,और फिर यहीं से झगड़ों की शुरुआत हो जाती है|इसीलिए कभी भी अपने जीवनसाथी से कोई भी बात न छुपाएं,आपस में हर बात को शेयर(Share) करना सीखें|

कभी भी एक दूसरे से झूठ न बोलें
देखिये जब आपके रिश्ते में झूट नाम का शब्द आ जाये तो समझ लीजिये की आपके रिलेशन(Relation) पर खतरा आ चूका है,क्यूंकि किसी भी रिलेशन में जब हम झूठ बोलते हैं तो हम उस रिश्ते की नींब को गिराते हैं,क्यूंकि कोई भी रिलेशन सिर्फ और सिर्फ सच पर ही टिका हुआ होता है|आप भले ही छोटा सा झूठ बोलें पर उस झूठ का पता चलने के बाद आपके पार्टनर को बहुत ज्यादा दुःख होता है|और फिर आपके रिश्ते में एक खट्टापन सा आ जाता है|इसीलिए अगर आप भी अपने रिलेशन में झूट का सहारा लेते हैं तो आज ही झूट बोलना छोड़ दें वर्ना एक दिन आपको पछताना पड़ सकता है|

तो यदि आप अपनी मैरिज लाइफ को स्ट्रांग बनाना चाहते हैं और चाहते हैं की आपके रिलेशन में कभी भी कैसे भी परेशानी न आये,तो इन टिप्स को पूरी ईमानदारी से फॉलो(Follow) करें|
आत्मविश्वास से बढ़कर दुनिया मे न कुछ अच्छा और न कुछ बुरा है ।
Thanks aapane bahut acche acche Jankari Diye Hain
नमस्कार दोस्तों और हमारी स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन बहुत ही बढ़िया एक संस्था एनजीओ है तो कोई भी भाई बहन इसके साथ जुड़कर बढ़िया तरीके से अपनी रनिंग कर सकते हैं थैंक यू सर वेरी मच
Good blog post for marriage life thank you
नमस्कार दोस्तों । आप हमारी सस्था Special Child Welfare Organisation के साथ जुडकर अपनी इनकम को और बडा सकते है । यह एक NGO है जो गरीबो और बेरोजगारो की भलाई और समाज के पिछड़े लोगो को ऊपर उठाने का काम करती है ।
धन्यवाद
अच्छी तरह समझाया आपने।