देखिये गूगल एक ऐसा शब्द हैं,जिसमें आज पूरा विश्व समाया हुआ है,जी हाँ क्यूंकि गूगल के पास दुनिया के हर एक सवाल का जवाब है,ऐसा कोई भी सवाल नहीं है जिसका जवाब गूगल आपको प्रोवाइड(Provide) न करा सके|इसीलिए आज गूगल हर व्यक्ति के लिए एक अच्छा जरिया बन चुका है नयी-नयी चीजों को समझने के लिए या नयी-नयी जानकारी लेने के लिए|पर गूगल आपके लिए तभी तक अच्छा है,जब तक आप कुछ गिनी-चुनी चीजों को यहाँ सर्च(Search) न करें|क्यूंकि कुछ चीजें ऐसी हैं,जिन्हें गूगल पर सर्च करने से व्यक्ति को बहुत परेशानी हो सकती हैं|तो इस पोस्ट(Post) में आपको उन्हीं चीजों के बारे में बताया गया है,जो आपको गूगल पर कभी भी सर्च नहीं करनी चाहिएं|
अपना ईमेल एड्रेस(Address)
देखिये गूगल पर भूलकर भी कभी अपना ईमेल एड्रेस या ईमेल ID सर्च न करें,वर्ना आपको बहुत ही बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है,क्यूंकि जब आप गूगल पर अपना ईमेल एड्रेस सर्च करते हैं,तो आपका सारा निजी या पर्सनल(Personal) डाटा गूगल के पास पहुँच जाता है|जिस कारण आपकी ईमेल ID हैक हो सकती है या आपकी ईमेल ID का पासवर्ड लीक हो सकता है,और इतना ही नहीं आप किसी बड़े स्कैम(Scam) का शिकार भी हो सकते हैं|इसीलिए अगर आप किसी मुसीबत में नहीं पड़ना चाहते हैं,तो कभी भी अपना ईमेल एड्रेस गूगल पर सर्च न करें|
मेडिसिन(Medicine) या ड्रग्स
देखिये आपको कभी भी किसी मेडिसिन या ड्रग और किसी बीमारी के बारे में गूगल पर सर्च नहीं करना चाहिए,क्यूंकि जब आप किसी बीमारी या डिजीज(Disease) के बारे में गूगल पर कुछ सर्च करते हैं,तो आपका ये सर्च किया हुआ डेटा सीधा थर्ड पार्टी के पास पहुँच जाता है या ट्रांसफर हो जाता है,जिसके बाद आपका लीक(Leak) हुआ डाटा बहुत से मेडिकल फ्रॉड्स(Frauds) में भी इस्तेमाल किया जा सकता है|और इससे आपको बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है,इसीलिए गूगल पर कभी भी किसी बीमारी,मेडिसिन या ड्रग के बारे में कुछ सर्च न करें|
तो अब आपको पता चल गया होगा कि गूगल पर कौन सी चीजें कभी भी सर्च नहीं करने चाहिएं,और इन्हें सर्च करने से आपको क्या-क्या परेशानी हो सकती हैं,ये भी आपको पता चल गया होगा,इसीलिए कभी भी इन्हें सर्च न करें|
You are right sir
Ok sir thank you