ये बात तो क्रिकेट के फैंस ही जानते हैं की आईपीएल(IPL) उनके लिए कितना महत्त्व रखता है,फैंस को पुरे साल सिर्फ आईपीएल का ही इंतज़ार रहता है|और सभी फैंस पूरे दिल से अपनी-अपनी पसंदीदा टीम्स को सपोर्ट(Support) करते हैं,और अपनी टीम्स को आईपीएल की ट्राफी जिताने के लिए दुआएं करते हैं|और जिन लोगों की Favorite टीम हार जाती है उन्हें सबसे ज्यादा दुःख होता है पर जिनकी टीम आईपीएल जीत जाती है उन्हें सबसे ज्यादा ख़ुशी होती है|आईपीएल में कुछ टीम्स बहुत मजबूत होती हैं तो कुछ थोड़ी सी कमज़ोर|तो इस पोस्ट में हम उन्हीं तगड़ी आईपीएल टीम्स के बारे में जानेंगे जिन्होंने सबसे ज्यादा बार आईपीएल की ट्रॉफी(Trophy) जीती हैं|
मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians)
तो पहले नंबर पर उस टीम का नाम आता है जिसने इस साल यानी की 2020 के आईपीएल में भी अपनी छाप छोड़ी और आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की जो है-मुंबई इंडियंस|मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम है,जिसने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है|मुंबई ने साल 2013 में अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती फिर 2015 में,2017 में,2019 में और अब 2020 में भी मुंबई ने ही आईपीएल में अपना नाम बनाया है|मुंबई के कुछ प्रमुख खिलाड़ी इस प्रकार हैं-हार्दिक पंड्या,रोहित शर्मा,डी कॉक,जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन,आदि|
चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings)
तो मुंबई के बाद जिस टीम ने आईपीएल की ट्रॉफी को सबसे ज्यादा बार जीता है वो है-चेन्नई सुपर किंग्स|धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 3 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है|चेन्नई ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था साल 2010 में,फिर 2011 में और फिर 2018 में|इसीलिए चेन्नई की टीम आईपीएल की तगड़ी टीम्स में शुमार होती है|इतना ही नहीं चेन्नई के पास सबसे ज्यादा बार आईपीएल फाइनल्स खेलने का रिकॉर्ड भी है-जो है 8 बार|चेन्नई के कुछ प्रमुख खिलाड़ी इस प्रकार हैं-धोनी,जाडेजा,शेन वॉटसन,अम्बाती रायूडु,आदि|
कोल्कता नाइट राइडर्स(Kolkata Knight Riders)
तो तीसरे नंबर पे जो टीम आती है वो है-कोल्कता नाइट राइडर्स|जिसके कप्तान पहले गौतम गंभीर हुआ करते थे पर अब इस टीम के कप्तान हैं-Eoin Morgan|कोलकाता ने दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है|कोलकाता ने पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था 2012 में और दूसरी बार 2014 में,और कोलकाता ने दोनों बार आईपीएल का खिताब गौतम गंभीर की कप्तानी में ही जीते हैं|इसीलिए कोल्कता भी आईपीएल की खतरनाक टीम्स में शामिल होती है|कोलकाता के कुछ प्रमुख खिलाडी इस प्रकार हैं-दिनेश कार्तिक,आंद्रे रसल,Sunil Narine,Eoin Morgan,नितीश राणा,आदि|
तो यही हैं वो तीन आईपीएल की सबसे खतरनाक टीम्स जिन्होंने जीते हैं सबसे ज्यादा बार आईपीएल के खिताब|
👌