देखिये कोई भी स्टूडेंट किसी भी फील्ड में चला जाए एक इच्छा तो सबके मन में होती है-जो है टॉप करने की,फिर चाहे वो स्टूडेंट छोटी क्लास का हो या 12 क्लास का हो या फिर किसी बड़े फील्ड में हो|और वैसे भी जो फीलिंग टॉप करने के बाद आती हैं वो सिर्फ पास होने में कहाँ|पर किसी भी क्लास में या किसी भी फील्ड में टॉप करने के लिए स्टूडेंट्स को कितने घंटे पढ़ना चाहिए,ये सवाल सबसे बड़ा है और हर स्टूडेंट के मन में ये सवाल कभी न कभी तो आता ही है,की आखिर मैं दिन में कितने घंटे पढ़ूं जिससे मैं टॉपर बन सकूँ ? पर इस सवाल का जवाब स्टूडेंट्स को मिल नहीं पाता है|तो इस पोस्ट में आपको यही बताया गया है की आपके लिए पूरे दिन में कितने घंटे की पढाई सफिशिएंट(Sufficient) है जिसमें आप टॉप कर सकें|
तो हमारा सवाल है की किसी भी फील्ड के स्टूडेंट्स को कितने घंटे पढ़ना चाहिए जिससे वो टॉप कर सकें ? तो इस सवाल का जवाब आपके पास ही है,जी हाँ आपके पास|देखिये ये बात आपसे अच्छी तरह कोई नहीं जानता है की आपकी स्ट्रेंथ(Strength) क्या है क्यूंकि बहुत से स्टूडेंट्स पढाई में वीक होते हैं तो उनको टॉप करने के लिए ज्यादा मेहनत की जरूरत पड़ेगी मतलब की दिन में लगभग 7-8 घन्टे उनको पढ़ना पड़ेगा जब जाके वो टॉप कर सकते हैं,और दूसरी तरफ यदि कोई स्टूडेंट पढ़ाई में तेज है या स्मार्ट है तो उसको टॉप करने के लिए ज्यादा मेहनत की जरूरत नही पड़ेगी अगर वो दिन में 2 या 3 घंटे भी पढता है तो भी वो आसानी से टॉप कर सकता है|
तो इसका मतलब ये आपके ऊपर डिपेंड करता है की आप किस श्रेणी में आते हैं,यदि आप वीक हैं तो फिर 6-7 या 8 घंटे पूरा ध्यान लगाके पढ़ाई करनी होगी और यदि आप स्मार्ट हैं तो फिर तो आप बस 2 या 3 घंटे पढ़कर ही टॉपर का ताज अपने सर पर रख सकते हैं|
अब यहाँ एक और सवाल उठता है की पढाई किस टाइम करें ? तो देखिये ये सब आपको अपना टाइम टेबल बनाकर करना होगा आपको देखना होगा की आप किस टाइम फ्री हैं या किस टाइम फ्री नहीं हैं,तो जिस भी टाइम आप फ़्री हों उस टाइम के अंदर का ही टाइम टेबल आप बना लीजिये,कि मुझे इस टाइम में पढ़ना है|पर हाँ पढ़ना रोज है चाहे आप पढाई में कमजोर हों या फिर कितने भी इंटेलीजेंट हों|आपको डेली ही पढाई का प्रोसेस जारी रखना है तभी आप टॉप कर सकते हैं|
और आखिरी बात आपको डेली पढ़ना है,मतलब डेली यानि की डेली डेली डेली|
Nice post sir ji . Thanks
Badhiya jankari he