देखिये ये बात तो पूरी दुनिया जानती है की किसी भी गर्ल को इम्प्रेस करना आसान नहीं होता है,लड़के हमेशा पूरी कोशिश करते हैं पर फिर भी लडकियां इम्प्रेस नहीं होती हैं|पर हम ये बात भी नहीं भूल सकते हैं,कि कुछ लड़के बहुत ही आसानी से लड़कियों को इम्प्रेस कर लेते हैं,तो उन लड़कों में ऐसी कौनसी खूबियां होती हैं या उनके अंदर ऐसी कौनसी बात होती हैं,जिनसे वो गर्ल्स को तुरंत इम्प्रेस कर लेते हैं|तो इस पोस्ट में आपको इसी बारे में बताया गया है,की लड़कियों को आसानी से कैसे इम्प्रेस करते हैं,इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसी ही टिप्स बताए गए हैं,जिनको फॉलो करके आप किसी भी लड़की को आसानी से इम्प्रेस कर सकते हैं|
सबसे पहले फ्रेंड बनने की कोशिश करें
देखिये ये पॉइंट सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट(Important) है,और सबसे पहली सीढ़ी है किसी भी गर्ल को इम्प्रेस करने के लिए,क्यूंकि किसी भी लड़की को डायरेक्ट प्रोपोज़ करना किसी गरम लावा में हाथ डालने से कम नहीं है|यदि आप किसी भी लड़की को पसंद करते हैं,तो सबसे पहले उससे ऐसी बात करें जिससे आप उसे अपनी फ्रेंड बना सकें,क्यूंकि डायरेक्ट प्रोपोज़ करने से हो सकता है कि लड़की आपको इनक़ार करदे,पर जब आप उस लड़की के फ्रेंड बन जाते हैं,तो आप उसको अच्छे से समझ पाते हैं,जैसे कि उसे क्या पसन्द है या क्या पसंद नहीं है|और एक बार आप किसी लड़की को अच्छे से समझ लेते है,तो आप उसे प्रोपोज़ कर सकते हैं और तब तक काफी हद तक चांस हैं,की वो लड़की भी आपसे इम्प्रेस हो चुकी हो|
बात करने में शर्माएं नहीं
अब देखिये किसी भी लड़की से दोस्ती करना भी आसान नहीं होता है,आप किसी लड़की से दोस्ती भी तभी कर सकते हैं जब आप एक अच्छे स्पीकर(Speaker) हों यानी की आपको अच्छे से बोलना भी आना चाहिए और शर्माना तो बिलकुल भी नहीं चाहिए,क्यूंकि जो लड़के शर्माते हैं उनमें कॉन्फिडेंस की कमी होती है,और लड़कियों को ऐसे लड़के बिलकुल भी पसंद नहीं होते हैं जो कॉंफिडेंट(Confident) नहीं होते हैं|इसीलिए सबसे पहले अपने अंदर कॉन्फिडेंस लाएं और लड़कियों से बात करने में बिलकुल भी न शर्मायें|
कभी भी चीप बीहेव(Behave) न करें
अब बात करते हैं हमारे आखरी टिप या पॉइंट की,तो यहाँ पर चीप बीहेव का मतलब है,की किसी भी लड़की से बात करते वक्त कोई ऐसी-वैसी हरकत या कोई खराब बात न करें,जैसे कि उसकी ज्यादा तारीफ़ न करें,हाँ लड़कियों को तारीफ सुनना पसंद होता है,पर जब आप उसकी ज्यादा तारीफ करेंगे तो उसको भी समझ आ जाएगा कि आप उसकी झूठी तारीफ कर रहे हैं|और फिर उसे आपका बेहेवियर एक दम चीप लगेगा,इसीलिए कोई भी काम हो उसे हमेशा लिमिट में ही करें, जिससे की लड़की को एमब्रास्मेंट(Embarrassment) न हो,और आपका भी फर्स्ट इम्प्रैशन खराब न हो|
तो अगर किसी भी लड़की से फ्रेंडशिप(Friendship) करनी हो या उसे इम्प्रेस करना हो,तो इन बातों को हमेशा याद रखें और हमेशा इन्हें फॉलो करें,अगर इनमें से किसी भी टिप को आप इग्नोर(Ignore) करते हैं,तो फिर आपके हाथ हमेशा निराशा ही लगेगी|