HomeOTHERSकोई भी प्रवेश परीक्षा देते वक्त ध्यान रखने वाली बातें | Things...

कोई भी प्रवेश परीक्षा देते वक्त ध्यान रखने वाली बातें | Things To Keep In Mind While Giving Any Entrance Exam .

देखिये आज कल की पढाई का स्टूडेंट्स पर कितना प्रेशर है, ये बात तो हम सब जानते हैं | किसी भी फील्ड में आप चले जाओ, हर जगह आपको कठिन से कठिन कम्पटीशन देखने को मिल जाएगा | और बहुत से तो फील्ड ही ऐसे होते हैं, जहाँ सिर्फ एडमिशन ही एंट्रेंस(Entrance) एग्जाम देकर होता है और एडमिशन के बाद की पढाई अलग है | अब देखिये एंट्रेंस एग्जाम कितना टफ होता है, ये बात वही इंसान समझ सकता है, जिसने कभी एंट्रेंस एग्जाम दिया हो, जैसे कि नीट का एग्जाम आदि | अब देखिये ये पोस्ट ऐसे ही स्टूडेंट्स के लिए है- जो कोई भी प्रवेश परीक्षा देने वाले हैं या फिर देने की तैयारी कर रहे हैं, क्यूंकि इस पोस्ट में आपको कुछ बहुत ही अच्छी और जरूरी बातें बताई गई हैं, जो की आपको अपने माइंड में रखनी हैं, एग्जाम देते वक्त और ये सभी बातें आपको बहुत हेल्प भी करेंगी एग्जाम में | पर हाँ, ये सब बातें जो आपको पोस्ट में बताई गयी हैं, तभी काम आएँगी जब आपने मेहनत की हो, यानी की अच्छे से पढाई की हो | क्यूंकि बाकी सभी चीज़ें बाद में, सबसे पहले आपकी मेहनत आती है, की आपने किसी भी चीज़ के लिए कितना परिश्रम किया है |

परीक्षा का उद्देश्य

अब देखिये ये बात तो आपको हमेशा अपने दिमाग में रखनी है, की आप एग्जाम दे किस लिए रहे हैं, अब यहाँ आप सोच रहे होंगे की पास होने के लिए और किस लिए, तो आप बिलकुल गलत सोच रहे हैं, क्यूंकि यदि आप कोई भी एग्जाम सिर्फ पास होने के लिए देंगे, तो आप अपना उदेशय कभी पूरा नहीं कर पाएंगे | यदि आप कुछ बनना चाहते हैं या कुछ बड़ा हासिल करना चाहते हैं, तो एग्जाम को सिर्फ पास होने के लिए नहीं बल्कि कुछ नया सीखने के लिए दीजिये | अब इसका मतलब ये है, कि जो स्टूडेंट सिर्फ पास होने के लिए एग्जाम देता है, तो वो सिर्फ लिमिटिड ही पढाई करता है, यानि कि जितने में वो पास हो जाए | लेकिन जो स्टूडेंट कुछ बनना चाहता है या कुछ नया सीखने के लिए एग्जाम देता है वो हमेशा चीज़ों को समझेगा और समझकर पढाई करेगा, न कि सिर्फ पास होने के लिए पढ़ेगा |

आपकी इच्छाएं

अब ये बात भी आपको याद रखनी है, की आप जिस भी फील्ड में जाने के लिए एंट्रेंस एग्जाम दे रहे हैं, तो क्यों दे रहे हैं ? इस बात का जवाब होना चाहिए, की अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए, क्यूंकि ज़िन्दगी को काट तो सब लेते हैं- टाइम पास करके या 20 से 30 हज़ार की नौकरी करके | लेकिन ज़िन्दगी जीते सिर्फ वहीं हैं, जो अपनी सारी ख्वाहिशें पूरी कर सकें, और ये तब ही हो सकता है, जब आप करीब 1 से 2 लाख रुपये महीने कमाएं और सिंपल सी बात है, इतनी इनकम आप सिर्फ तब ही कर सकते हैं, जब आप अपनी मन पसंद के फील्ड में जाएँ | इसीलिए याद रखें की आपके द्वारा दिया जाना वाला एंट्रेंस एग्जाम सिर्फ एग्जाम ही नहीं है, बल्कि आपकी इच्छाओं को पूरा करने की चाबी है |

आपके माता-पिता की उम्मीदें

अब ये हम आपको वो बात बताने वाले हैं, जिसे ज्यादातर स्टूडेंट्स भूल जाते हैं,, कि कोई भी एग्जाम आप अकेले नहीं देते हैं, बल्कि आपके माता-पिता भी आपके साथ होते हैं | क्यूंकि भले ही सिर्फ आपने ही आपके एंट्रेंस एग्जाम के लिए पढाई की हो, लेकिन रातों की नींद तो आपके माता-पिता ने भी खोई हैं, जितनी उम्मीदों आपको खुद से नहीं होती हैं, उससे कहीं गुना ज्यादा उम्मीदें आपके माता-पिता को आपसे होती हैं, कि उनका बच्चा कुछ बड़ा करेगा | और ये आपका फ़र्ज़ बनता है, की आप अपने माता-पिता की उम्मीदों पर खरे उतरें और ऐसा सिर्फ तभी हो सकता है, जब आप अपने एग्जाम को अच्छे नंबर के साथ पास करें | और बात सिर्फ एग्जाम को पास करने तक ही सीमित नहीं रहती है, आपको आगे भी अपने पेरेंट्स(Parents) की हर एक उम्मीद पर खरे उतरते रहना है |

यदि आप किसी भी एंट्रेंस(Entrance) एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, या फिर बहुत जल्द देने वाले हैं, तो आपको ये सभी बातें याद रखनी हैं | यदि आप इन सभी बातों को अपने माइंड में रखकर एग्जाम एटेम्पट(Attempt) करते हैं, तो आप जरूर अपना एग्जाम बहुत अच्छा करके आयेंगे और अच्छी रैंक भी हासिल करेंगे |

RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

Leave a Reply to Manohar khade Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives