देखिये अब से कुछ दिन बाद ही बोर्ड की परीक्षा आने वाली हैं, तो ऐसे में स्टूडेंट्स बहुत ही ज्यादा प्रेशर(Pressure) में हैं | क्यूंकि पिछली साल किसी भी स्टूडेंट ने पढाई नहीं की थी, कोरोना की वजह से | और इसी कारण स्टूडेंट्स का पढ़ाई से मन भी हट गया था और अब ऐसे में ये ऑफलाइन बोर्ड की परीक्षा स्टूडेंट्स के गले का जंजाल बन गयी हैं | तो ऐसे स्टूडेंट्स जिनको लगता है, की वो बोर्ड एग्जाम में पास नहीं हो पाएंगे, उन्ही के लिए ये पोस्ट प्रोवाइड की गयी है | क्यूंकि इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे इम्पोर्टेन्ट टिप्स बताए गए हैं, जिनको फॉलो करके आप आसानी से पास हो सकते हैं | अब आपको ये बात बता दें, कि ये टिप्स ऐसे स्टूडेंट्स के लिए हैं, जिन्होंने अभी तक ज्यादा पढाई नहीं की है, इसीलिए इन टिप्स को फॉलो करके आपके अच्छे मार्क्स नहीं आएंगे, बस आप पास हो सकते हैं | यदि आप टॉप करना चाहते हैं या फिर अच्छे मार्क्स के साथ पास होना चाहते हैं, तो फिर आपको अच्छे से और मन लगाके पढाई करनी होगी | तो कुल मिलाकर, एवरेज(Average) स्टूडेंट्स के लिए ये टिप ज्यादा कारगर साबित होंगे |
खाली कॉपी न छोड़कर आएं
ये तो बोर्ड एग्जाम के लिए सबसे बेस्ट टिप है, जो की आपको अच्छे से और याद से फॉलो करनी है | टिप जो है, वो है- कॉपी खाली न छोड़ने का | देखिये बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं, जो की आंसर(Answer) न आने पर आंसर शीट को खाली छोड़कर आ जाते हैं | तो ये काम आपको बिलकुल भी नहीं करना है | आपको अगर आंसर नहीं आता है, फिर भी आपको आंसर की जगह पर कुछ न कुछ लिखकर ही आना है | लेकिन जो कुछ भी आप लिखो उसका रिलेशन क्वेश्चन(Question) के साथ होना चाहिए, आपको कुछ भी उल्टा-सीधा नहीं लिखना है | अब ये हम आपसे क्यों बोल रहे हैं, की आपको कॉपी खाली छोड़कर नहीं आना है ? क्यूंकि बोर्ड की कॉपी जो टीचर चेक करते हैं, उन्हें ये बात पहले ही बता दी जाती है, की यदि कोई भी स्टूडेंट सही आंसर नहीं लिखता है, लेकिन सवाल से ही रिलेटेड कुछ बातें लिख देता है, तो आपको उस स्टूडेंट को कुछ नंबर देने हैं, लेकिन जो कॉपी में कुछ न लिखकर आये, उसे कुछ भी नंबर नहीं देने है | इसीलिए आपको कॉपी खाली नहीं छोड़नी है |

राइटिंग का रखें खास ख्याल
ये टिप भी बहुत ख़ास है, एवरेज(Average) स्टूडेंट्स के लिए | अब देखिये जो बच्चे अच्छे से पढकर जाते हैं, उन्हें तो राइटिंग देखने के लिए टाइम ही नहीं मिलता है, क्यूंकि वो सिर्फ लिखने पर ही ध्यान देते हैं | और वैसे भी अगर आपके आंसर सही होंगे, तो एग्जामिनर(Examiner) आपकी कॉपी में राइटिंग को नहीं देखता है, वो आपको अच्छे मार्क्स ही देगा | लेकिन यदि आपने अच्छे से पढ़ाई नहीं की है और आपको एग्जाम में ज्यादा कुछ नहीं आ रहा है, तो आपको अपने सभी आंसर अच्छी-अच्छी राइटिंग में लिखने होंगे, क्यूंकि आपको अच्छी राइटिंग के भी कुछ एक्स्ट्रा मार्क्स मिल जाते हैं | इसीलिए याद रहे, अपनी कॉपी के पहले पेज से ही सुन्दर-सुन्दर राइटिंग में काम करें |

कुछ न आये तो ये करना
अब देखिये ये टिप तो ऐसे स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है, जो की पढाई में बहुत ही ज्यादा कमजोर हैं | क्यूंकि इस टिप में आपको ये बताया जाएगा, कि यदि आपको कोई आंसर नहीं आता हो, तो आपको क्या करना है | अब देखिये मानकर चलिए कि आपका एग्जाम बायोलॉजी का है और आपसे पुछा गया है- सेल(Cell) के फंक्शंस बताओ, लेकिन आपको इसके बारे में कुछ भी नहीं आता, तो आपको बस पहली टिप वाला ही काम करना है, यानि कि क्वेश्चन(Question) से रिलेटेड दूसरी बातें आपको लिखनी हैं | तो इस क्वेश्चन के आंसर में सबसे पहले आप सेल की डेफिनिशन(Definition) लिख सकते हैं, फिर आप सेल के बारे में थोड़ी सी और बातें बता सकते हैं, जैसे की सेल कितने प्रकार के होते हैं, इसके अंदर कौन-कौन से ओर्गानेल्ले(Organelle) होती हैं | तो ऐसे आपको बस कुछ न कुछ लिखना है और एग्जामिनर आपको इसके ही कुछ न कुछ मार्क्स देगा ही, अगर आपका सवाल 4 मार्क्स का होगा, तो आपको यहाँ पर 1.5 – 2 मार्क्स मिल ही जायेंगे |

यदि आप इस साल दसवीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम में बैठने वाले हैं, तो ये तीनों टिप्स आपके लिए बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट(Important) हैं | यदि आपको लगता है, कि आप इस साल बोर्ड के एग्जाम में पास नहीं हो पाएंगे, तो फिर तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करना | ये हमारा आपसे वादा है, की आप जरूर पास होंगे |