HomeOTHERSअपनी इंग्लिश स्पीकिंग स्किल्स(Skills) कैसे इम्प्रूव करें ?

अपनी इंग्लिश स्पीकिंग स्किल्स(Skills) कैसे इम्प्रूव करें ?

देखिये आज इस पोस्ट में हम आपके लिए वो टॉपिक(Topic) लेकर आये हैं, जो की आजकल के टाइम में बहुत ही ज्यादा मशहूर है, यानि की हर एक व्यक्ति इसे इंटरनेट पर सर्च जरूर करता है | और वो टॉपिक है, की आखिर हम कैसे इंग्लिश में बात करना सीख सकते हैं ? या फिर यदि हमें थोड़ी बहुत इंग्लिश आती है, तो हम उसे इम्प्रूव या सुधार कैसे सकते हैं ? जिससे की देखने या सुनने वाला हमारी इंग्लिश स्किल्स से इम्प्रेस हो जाए | अब देखिये ये बात तो किसी से भी छुपी नहीं है, की आजकल के टाइम में इंग्लिश कितनी जरूरी हो गयी है | आज सामने वाला आपको आपकी इंग्लिश बोलने की स्किल्स से ही आपकी नॉलेज या आपकी एजुकेशन को जज करता है | और सिर्फ इतना ही नहीं, यदि आप कहीं अच्छी या बड़ी जॉब के लिए भी अप्लाई करते हैं, तो वहां भी आपकी इंग्लिश स्पीकिंग को ही देखा जाता है, की आप इंग्लिश में कितने फ़्लूएंट(Fluent) हैं | इसीलिए आपको इंग्लिश में बात करना आना ही चाहिए, और इस इंग्लिश सीखने की जंग में हम आपकी मदद करेंगे | इसीलिए इस पोस्ट में हम आपके लिए दो बहुत ही जरूरी टिप लेकर आये हैं, जिन्हें फॉलो करके कोई भी इंग्लिश में बोलना या बात करना सीख सकता है |

घर पर करें इंग्लिश में बात

ये एक बहुत ही जरूरी टिप है, जिसे हम सभी को फॉलो करने के लिए कहते हैं, और यदि आप भी अपनी इंग्लिश को सुधारना चाहते हैं या इंग्लिश में बात करना चाहते हैं, तो आपको भी ये टिप जरूर फॉलो करना चाहिए | अब इस टिप को सुनने के बाद बहुत से लोगों के मन में तो ये बात आती है, की यदि अपने घर में हम सबसे इंग्लिश में बात करेंगे या फिर बोले की टूटी-फूटी इंग्लिश में बात करेंगे, तो सब हमपर हसेंगे | तो ऐसे लोगों को हम एक बात बतादें, की जब कोई कुछ नया सीखने की कोशिश करता है, तो कुछ टाइम तक सब उसपर हँसते हैं और ये बात आपको इंग्लिश सीखते हुए याद रखनी है | और वैसे भी ये टिप आपको कुछ टाइम के लिए ही फॉलो करना है, उसके बाद तो आप इंग्लिश में एक्सपर्ट(Expert) हो ही जाएंगे |

अपना एक इंग्लिश फ्रेंड सर्किल(Circle) बनाएं

अब इस टिप को पढ़ने के बाद कुछ लोग तो ये सोचने लग जायेंगे, कि भाई अब हम अँगरेज़ दोस्त कहाँ से लेकर आएं, तो आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, की इंग्लिश फ्रेंड सर्किल से यहाँ पर हमारा मतलब है ऐसे लोगों के सर्किल या दोस्तों से जो इंग्लिश सीखना चाहते हैं | आपको सिर्फ 4 या 5 अपने ऐसे दोस्तों को ढूंढ़ना है, जो इंग्लिश में इंटरेस्टेड(Interested) हों और फिर आपको अपना एक नया ग्रुप बनाना है, और फिर आपको अपने इस ग्रुप में एक दुसरे से इंग्लिश में ही बात करनी है, और रोज कुछ नया आपको इंग्लिश से सम्बंदित आपस में शेयर(Share) करना है | ऐसा करने से आप सभी कुछ ही महीनों में इंग्लिश में एक्सपर्ट हो जाएंगे, और फिर आप किसी से भी इंग्लिश में बात करने से कभी भी नहीं कतराएंगे |

देखिये यदि आप अपनी इंग्लिश स्पीकिंग स्किल्स को इम्प्रूव करना चाहते हैं, तो हमें नहीं लगता, कि इनसे अच्छे और आसान टिप्स आपको कहीं मिल सकते हैं- अपनी इंग्लिश को इम्प्रूव करने के लिए | ये टिप्स आपको लगभग 4 महीने तक फॉलो करने हैं, और इसके बाद आपसे अच्छी इंग्लिश आपके आस-पास में कोई भी नहीं बोल पाएगा, यानि की आप इंग्लिश के गुरु बन जाएंगे |

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives