HomeOTHERSकॉलेज टाइम में ये गलतियां भूलकर भी न करें | Don't Make...

कॉलेज टाइम में ये गलतियां भूलकर भी न करें | Don’t Make These Mistakes In College.

देखिये कॉलेज एक ऐसी जगह होती है, जहाँ पर स्टूडेंट्स को अलग ही सुकून मिलता है, यानि की अगर पढाई की बात हम न करें, तो स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज किसी जन्नत से कम नहीं होता है, जब मन करे तब पढो, जब मन न करे तो मत पढ़ो और पूरे दिन बस कैंटीन(Canteen) में मजे करो | और इसी कारण स्टूडेंट्स को कॉलेज में पहुँचने का लालच रहता है | लेकिन हमें ये बात समझनी होगी, कि कॉलेज में मजे करना एक अलग बात होती है, और अपनी पढाई से समझौता कर लेना एक अलग बात है, ऐसा नहीं है की हम सिर्फ कॉलेज मजे करने या अपनी लाइफ एन्जॉय करने के लिए ही जाए | ऐसा करने के कारण कुछ स्टूडेंट्स अपनी लाइफ बर्बाद कर लेते हैं, तो ये गलती आप न करें, इसलिए इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसी ही गलतियां बतायी गयी हैं, जो कि ज्यादातर स्टूडेंट्स करते हैं, लेकिन आपको नहीं करनी हैं | लेकिन हाँ, इस पोस्ट का मकसद ये बिलकुल भी नहीं है, की आप अपनी लाइफ एन्जॉय ही न करें, वो सब तो चलता ही है, आखिर आप कॉलेज में हैं, लेकिन लिमिट बहुत जरूरी होती है, जिसका आपको खास ख्याल रखना है |

नोट्स(Notes) न बनाने की

ये तो कॉलेज के स्टूडेंट्स की पसंदीदा गलती होती है, जिसे लगभग सारे स्टूडेंट्स ही करते हैं – नोट्स न बनने की | अब कुछ लोग तो ये भी सोचेंगे कि आखिर नोट्स बनाने की जरूरत ही क्या है, जब आप किसी दुसरे स्टूडेंट्स से नोट्स कॉपी(Copy) कर सकते हैं या फिर नेट से निकाल सकते हैं | तो ऐसा सोचने वालों को एक बात बता दें, कि जब तक आप अपने नोट्स खुद नहीं बनाते हैं आपको कुछ भी समझ नहीं आना है और समझ आ भी जाता है, तो भी आप अच्छे मार्क्स गेन नहीं कर सकते हैं, क्यूंकि जब आप खुद अपने नोट्स बनाते हैं, तो आपको सभी चीज़ें अच्छे से और आसानी से समझ में आती हैं, जिससे की आपको एग्जाम में हेल्प होती है और आपके अच्छे मार्क्स आते हैं | इसलिए नोट्स न बनाने की गलती कभी भी न करें, हमेशा अपने नोट्स तैयार रखें और हाँ नोट्स खुद अपने हाथों से ही बनाने हैं, किसीकी भी मदद नहीं लेनी है |

लेक्चर(Lecture) मिस करने की

ये भी एक बहुत बड़ी गलतियों में से एक है, जो कॉलेज स्टूडेंट्स नोर्मल्ली(Normally) करते ही रहते हैं – लेक्चर मिस करने की | लेक्चर के टाइम पर या तो वो कैंटीन में मौज करते हैं या फिर ग्राउंड में टाइम पास करते हैं, और ऐसे स्टूडेंट्स से लेक्चर मिस करने का कारण पुछा जाए, तो उनका एक ही जवाब होता है, कि इस टीचर का लेक्चर हमें पसंद नहीं है या हम बोर(Boar) हो जाते हैं | इस बात पर आपको एक बात बता दें, की आप पढ़ाई मजे के लिए नहीं, अपना फ्यूचर बनाने के लिए या अपनी लाइफ को सुधारने के लिए करते हैं | इसलिए यहाँ पर आप बहाने नहीं कर सकते हैं, ये गलती आपको बहुत भारी पड़ सकती है और खासकर के ऐसे स्टूडेंट्स को, जो की घर पर बिलकुल भी नहीं पढ़ते हैं | इसीलिए ये गलती कभी न करें और हर एक टीचर का हर एक लेक्चर अटेंड जरूर करें |

नए फ्रेंड्स(Friends) बनाने की

अब यहाँ पर फ्रेंड्स से मतलब आपके नार्मल दोस्तों से नहीं है, बल्कि गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड से है | कॉलेज में आके स्टूडेंट्स सबसे बड़ी गलती करते हैं – गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड बनाने की, जो की आपको नहीं करनी है, क्यूंकि जब एक बार इन सब कामों में हम घुस जाते हैं या हमारा मन लगने लग जाता है, तो हम कभी भी पढाई नहीं कर पाते हैं और फिर बाद में जब हम अपनी लाइफ में फ़ैल(Fail) हो जाते हैं, तो रोते हैं और पछताते हैं | तो यदि आप चाहते हैं, कि फ्यूचर में आपको पछताने की जरूरत न पड़े, तो कभी भी भूलकर कॉलेज में किसी उलटे-सीधे काम में न फसें | सिर्फ अपनी पढाई पर ही फोकस करें, जिससे की आप अपना फ्यूचर संवार सकें |

यदि आप एक कॉलेज के स्टूडेंट हैं, या फिर कुछ टाइम में कॉलेज में आने वाले हैं, तो ऊपर पोस्ट में बताई गई किसी भी गलती को न करें, वर्ना आपको आगे चल कर पछताना पड़ सकता है | कॉलेज एक ऐसी जगह होती है, जहाँ जाकर अच्छे-अच्छे स्टूडेंट्स के रंग बदल जाते हैं | इसीलिए आपको इन सभी बातों का ध्यान रखना है और सब चीज़ों को छोड़कर अपने करियर(Career) और पढ़ाई पर फोकस करना है |

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

Leave a Reply to Sanjeev Kumar Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives