तो हाज़िर हैं हम आपके लिए एक और पोस्ट लेकर,जो हमारी इंग्लिश मीनिंग सीरीज को आगे बढ़ाने का काम करेगी,इससे पहले इस सीरीज में तीन पोस्ट हम आपको प्रोवाइड(Provide) करा चुके हैं, जिनमें हमने जाने थे-फलों के नाम, सब्जियों के नाम, और रंगों के नामों को इंग्लिश में क्या कहते हैं|और आज हम आपके लिए लेकर आये हैं-पक्षियों के नाम यानी कि, किस पक्षी को इंग्लिश में क्या कहते हैं|इस सीरीज की हर एक पोस्ट उस व्यक्ति के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है, जिसका सपना है-इंग्लिश में बात करने का या इंग्लिश में एक दम परफेक्ट होने का,क्यूंकि कोई भी व्यक्ति इंग्लिश तभी सीख सकता है,जब उसको हर एक हिन्दी शब्द की इंग्लिश पता हो और इस इंग्लिश मीनिंग सीरीज में हम आपको इंग्लिश मीनिंग ही सिखाते हैं,इसलिए इस सीरीज की हर एक पोस्ट की मीनिंग को साथ के साथ याद करते चलें|
Birds Name
1-Adjutant – सारस
2-Bat – चमगादड़
3-Chicken – चूज़ा
4-Cock – मुर्गा
5-Crane – सारस
6-Crow – कौआ
7-Cuckoo – कोयल
8-Duck – बत्तख
9-Duckling – बत्तख़ का बच्चा
10-Eagle – चील
11-Falcon – बाज़
12-Hen – मुर्गी
13-Heron – बगुला
14-Jay – नीलकंठ
15-Lark – लवा
16-Mynah – मैना
17-Nightingale – बुलबुल
18-Ostrich – शुतुरमुर्ग
19-Owl – उल्लू
20-Parrot – तोता
21-Partridge – तीतर
22-Peacock – मोर
23-Peahen – मोरनी
24-Pigeon – कबूतर
25-Quail – बटेर
26-Raven – पहाडी कौआ
27-Sparrow – गौरैया
28-Swan – हंस
29-Vulture – गिद्ध
30-Woodpecker – कठफोड़वा
तो अब आपको पता चल गया होगा की किस पक्षी को इंग्लिश में क्या कहते हैं,इन्हें अच्छे से याद करलें और पिछली पोस्ट की मानिग को भी याद करलें,क्यूंकि जब आप साथ के साथ याद करते चलेंगे को आपको परेशानी नहीं होगी,वर्ना अगर आप आखिर में एक साथ सभी मीनिंग को याद करने की कोशिश करेंगे तो,आपको न तो कुछ याद होगा और आपका दिमाग भी खराब होगा |अब आगे वाली पोस्ट में आपके लिए कुछ और मीनिंग आने वाली हैं |