देखिये वैसे तो साइंस(Science) सब्जेक्ट ही अपने आप में स्टूडेंट्स के लिए सर दर्द है, पर उसमें भी अगर हम फिजिक्स की बात करें, तो फिर तो स्टूडेंट्स का भगवान ही मालिक है, क्यूंकि ये एक ऐसा सब्जेक्ट है – जिसमें आप जितनी मेहनत करें उतनी ही कम है | अब देखिये छोटी क्लास की बात करें तो हमें इसे पढ़ने में मज़ा आता है, लेकिन जैसे ही हम बड़ी क्लास में यानी की 9 में पहुँचते हैं, फिर हमारी मुलाकात फिजिक्स के न्यूमेरिकल्स से होती है, जो कि हमसे सीधे मुंह बात ही नहीं करते हैं यानी की समझ में ही नहीं आते हैं | और न्यूमेरिकल्स ही नहीं, इसके बहुत से ऐसे कॉन्सेप्ट्स(Concepts) भी होते हैं, जिन्हें पढ़ते-पढ़ते स्टूडेंट्स का मन ही हट जाता है पढाई से | लेकिन यदि आप इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ लेते हैं, तो आपको फिजिक्स से कभी भी डर नहीं लगेगा, क्यूंकि इस पोस्ट में आपको बहुत ही आसान से दो टिप बताये गये हैं, जिन्हें फॉलो करने के बाद आपको फिजिक्स में कभी भी कोई परेशानी नहीं होगी | भले ही फिजिक्स एक टफ(Tough) सब्जेक्ट हो, लेकिन यदि आप इन टिप्स को फॉलो करने के साथ-साथ थोड़ी सी मेहनत करेंगे, तो आपके लिए ये बहुत ही इजी(Easy) सब्जेक्ट बन जाएगा |
डेली न्यूमेरिकल्स(Numericals) की प्रैक्टिस करें
ये बहुत ही जरूरी टिप है, जो की आपको फॉलो करना ही है, इसे तो आप स्किप कर ही नहीं सकते हैं, क्यूंकि न्यूमेरिकल्स की प्रैक्टिस और वो भी डेली बहुत ही जरूरी है | अब कुछ स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं, जो कि न्यूमेरिकल्स को करते ही नहीं है और बोलते हैं, की पास तो हो ही जायेंगे | तो देखिये ये बात तो सही है, आप सिर्फ थ्योरी करके भी एग्जाम में पास हो सकते हैं, लेकिन एक बात आपको याद रखनी है – की सिर्फ पास ही हो पाएंगे, अच्छे मार्क्स नहीं आ सकते हैं आपके | ये बात तो हम सब ही जानते हैं, कि बोर्ड्स एग्जाम में फिजिक्स के सब्जेक्ट में न्यूमेरिकल्स का पोरशन(Portion) ज्यादा होता है, इसीलिए अच्छे मार्क्स के लिए ये बहुत जरूरी हो जाते हैं | तो यदि आप चाहते हैं, की आपके भी फिजिक्स में हमेशा अच्छे मार्क्स आये और आप इसमें एक दम एक्सपर्ट बन जाएँ, तो डेली आपको लगभग हर 2 से 3 घंटे फिजिक्स के न्यूमेरिकल्स की प्रैक्टिस करनी ही है, और कुछ टाइम थ्योरी को भी देना है, जिससे की आपका सब कुछ क्लियर हो जाए और आपको कोई भी दिक्कत किसी भी एग्जाम में न आये |
टीचर से डाउट(Doubt) पूछने में संकोच न करें
अब देखिये इससे पहले वाला टिप ऐसा था, जो की आपको अपने घर पर ही फॉलो करना है, लेकिन ये टिप आपको अपने घर पर नहीं बल्कि अपने स्कूल में फॉलो करना है | अब देखिये जब भी हम किसी टीचर से पढ़ते हैं, तो टीचर हमसे एक बात जरूर बोलता है की – अगर तुम्हे कुछ भी समझ न आये तो मुझसे कितनी भी बार पूछ सकते हो | लेकिन कोई भी स्टूडेंट ऐसा करता ही नहीं है | यदि किसी स्टूडेंट को कुछ समझ नहीं आता है, तो दोबारा पूछता ही नहीं है और टीचर को भी ये बात पता होती है, इसीलिए ये बात हर एक टीचर पढ़ाने से पहले बोलता है | लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, यदि आपको कहीं भी कोई डाउट(Doubt) आता है, तो तुरंत आप टीचर से उसे क्लियर जरूर करें, क्यूंकि जब हम तुरंत किसी भी चीज़ को पूछ लेते हैं, तो वो हमें अच्छे से समझ में आ जाती है | यदि बाद के लिए छोड़ देते हैं, तो आपका वो डाउट कभी क्लियर होता ही नहीं है, इसीलिए यदि स्कूल के अंदर फिजिक्स में आपको कोई भी समस्या आये, तो अपने टीचर से जरूर पूछें, डरने की कोई भी बात नहीं है, आखिर ये आपका हक़ है |
यदि आप फिजिक्स से डरते हैं और उसके नाम से ही कांपने लगते हैं, तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें | इन्हें फॉलो करने के बाद आपको फिजिक्स से कभी भी डर नहीं लगेगा | और इन टिप्स की सबसे ख़ास बात ये है, की इन्हें फॉलो करने में आपको ज्यादा कुछ मेहनत भी नहीं करनी है, बहुत ही आसान से ये दो टिप आपको इस पोस्ट में बताए गए हैं |
नमस्ते जी। बहुत अच्छा।
Very nice. Thanks
Good information