देखिये कहा जाता है की प्यार को कोई भी नहीं समझ सकता है,और जो इन ढाई अक्षरों का महत्त्व समझ गया,वो तो मानो इस दुनिया को ही समझ गया|आज कल प्यार हर कोई करता है,पर इसका मतलब किसी को भी नहीं पता है,की आखिर प्यार होता क्या है ? और ये दो आत्माओं के बीच में क्यों होता है ? प्यार को समझना वैसे तो इतना आसान नहीं है,पर कुछ लोग इस प्यार शब्द में खोकर ही अपनी ज़िन्दगी जी लेते हैं,पर ये हुनर हर किसी में नहीं होता है,क्यूंकि आज प्यार का मतलब सिर्फ जिस्म की भूख ही रह गया है,सच्चा प्यार तो बस कहीं खो ही गया है| तो इस पोस्ट(Post) में आपको यही बताने का प्रयास किया गया है,की आखिर प्यार क्या होता है,और ये क्यों होता है ?
प्यार क्या है ?
देखिये प्यार ढाई अक्षरों से बना हुआ एक बहुत ही पवित्र शब्द है,जिसे आज कुछ लोगों ने गंदगी से भर दिया है|प्यार एक एहसास है,जो हर व्यक्ति के जीवन में अपनी बहार लेकर आता है,और ये एहसास सबसे ज्यादा खास होता है|पर व्यक्ति को असली प्यार को समझना होता है, कि आखिर किस दुसरे व्यक्ति के लिए उसका दिल धड़कता है,क्यूंकि वर्ना सिर्फ नाम का प्यार तो हर किसी को किसी न किसी से रोज होता है|यदि आप जिसे चाहते हैं,और उसके सामने आते ही आपको ऐसा लगे की आपको इस दुनिया की सारी खुशियां मिल गयी हैं,तो समझ लीजिये की आप उससे सच्चा प्यार करते हैं,और आप उस व्यक्ति को और प्यार को बहुत अच्छी तरह से समझ चुके हैं|तो आसान शब्दों में जब आप इस दुनिया को भूल जाएँ और आपके दिल में सिर्फ एक ही नाम छप जाए,तो समझ लीजिये की हाँ यही प्यार है और इसीको प्यार कहते हैं|
प्यार क्यों होता है ?
अब बात करते हैं-की आखिर प्यार होता क्यों है ? ये सवाल दुनिया के उन सवालों में से एक है, जिनका जवाब हर कोई नहीं जानता है|तो सबसे पहले ये जान लीजिये कि प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है,और आत्मा का जन्म ही किसी न किसी के साथ मिलन के लिए होता है|तो आपके शरीर में जब आत्मा है,तो आपको किसी न किसी से तो प्यार होगा ही|पर ऐसा नहीं है,की आपने किसी को देखा और वो आपको चेहरे से अच्छा लगा या लगी,तो बस प्यार हो गया,तो ये बात जान लीजिये की वो प्यार नहीं है,वो सिर्फ आपका उस व्यक्ति के प्रति आकर्षण है,क्यूंकि प्यार चेहरे को देखकर या जिस्म देखकर नहीं होता है, प्यार एक ऐसा एहसास है-जो आपको सोचने का मौका भी नहीं देता है,की कोई कैसा दिखता है या दिखती है,प्यार बस हो जाता है|
तो यही था प्यार का सही मतलब और आशा करते हैं की आप समझ गए होंगे की प्यार क्या होता है, और ये क्यों होता है |
Good news for love
अति सुन्दर जानकारी दी आपने ।
धन्यवाद
Good information for Love
Thanks
Nice sir ji