HomeHealth & Fitnessरंगों के नाम (हिंदी और इंग्लिश दोनों में) |

रंगों के नाम (हिंदी और इंग्लिश दोनों में) |

तो हमने आपके लिए जो इंग्लिश मीनिंग की पोस्ट शुरू की थीं,आज उनको ही हम आगे ले जाने वाले हैं,यानी की आज हम कुछ और इंग्लिश मीनिंग जानने वाले हैं|तो लास्ट पोस्ट में आपको सब्जियों के नाम के बारे में बताया गया था,की किस सब्जी को इंग्लिश में क्या कहते हैं,आशा है आपको वो पोस्ट पसंद आयी होगी|तो अब इस पोस्ट में आपको रंगों के नाम के बारे में बताया गया है, की किस कलर को इंग्लिश में क्या कहते हैं |देखिये हमारा इन मीनिंग को याद करने का सिर्फ एक ही उद्देश्य है, जो है – इंग्लिश सीखना, क्यूंकि इंग्लिश आप तभी सीख सकते हैं, जब आपको सारे हिंदी शब्द की इंग्लिश मीनिंग पता हो,और हाँ अभी ये सिर्फ बेसिक है, इसके बाद आपको कुछ और बड़ी-बड़ी और इम्पोर्टेन्ट मॉनिंग की पोस्ट भी मिलने वाली हैं |

Colors Name

1-Azure – आसमानी

2-Black – काला

3-Blue – नीला

4-Brown – भूरा

5-Crimson – गहरा लाल

6-Dusky – राख का सा रंग

7-Golden – सुनहरा

8-Grey – कोरा रंग

9-Green – हरा

10-Indigo – नीला

11-Lemon – हल्का पीला

12-Maroon – लाल रंग

13-Mauve – चमकीला गुलाबी रंग

14-Orange – नारंगी रंग

15-Pale – हल्का पीला

16-Pink – गुलाबी

17-Purple – बैंगनी

18-Red – लाल

19-Rosy – गुलाबी

20-Saffron – केसरिया रंग

21-Violet – बैंगनी

22-Vermillion – सिन्दूरी रंग

23-White – सफेद

24-Yellow – पीला

तो अब आपको पता चल गया होगा,की किस कलर को इंग्लिश में क्या कहते हैं,तो इन्हे अच्छी तरह से याद करलें,यदि आप इंग्लिश बोलना चाहते हैं,और इंग्लिश में एक दम परफेक्ट होना चाहते हैं तो |क्यूंकि जब आपको छोटी सी छोटी और बड़ी से बड़ी मीनिंग याद होंगी तभी आप इंग्लिश में परफेक्ट बन सकते हैं |इसीलिए इस इंग्लिश मीनिंग सीरीज(Series) की आगे जितनी भी पोस्ट आती हैं,उन्हें अच्छे से देखें और याद करें |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives